अलवर में जमीन पर अतिक्रमण हटाने के विरोध में एक युवक ने खुद को आग (self immolation case in alwar) लगा ली थी. शनिवार को युवक की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इसे लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है जबकि परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
भीलवाड़ा में शनिवार को जमकर बारिश (Rain in Bhilwara) हुई. इस दौरान लोगों को गर्मी से निजात तो मिली ही किसानों के चेहरे भी खिल उठे. वहीं बारिश से कई सड़कें लबालब हो गईं जबकि कई इलाकों में पेड़ गिरने से काफी नुकासान हुआ.
पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान (nupur sharma paigambar sahab dispute) के बाद नूपुर शर्मा का मुस्लिम समुदाय के साथ ही कांग्रेस भी जमकर विरोध कर रही है. इस बीच कांग्रेस के ही झालावाड़ के नेता प्रमोद शर्मा ने नूपुर का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि डरने की जरूरत नहीं, हिन्दू और पूरा ब्रह्माण समाज उनके साथ खड़ा है. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
कोटा दौरे पर शनिवार को आई अमरावती सांसद नवनीत कौर राणा ने अग्निपथ के मामले में विपक्षी पार्टियों पर हमला किया (Navneet Kaur Rana targets opposition on Agnipath protest) है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल हिंसा भड़काने में कामयाब रहे हैं. साथ ही उन्होंने युवाओं से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने सीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने और नूपुर शर्मा मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
सेना को लेकर हाल में केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अग्निपथ योजना को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है (MP Hanuman Beniwal targeted Modi government). उन्होंने कहा कि इसके विरोध में 27 जून को एक लाख से ज्यादा जवान जोधपुर में जुट कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
Gehlot Cabinet Meeting: अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्ताव पास...कहा- मोदी सरकार इसे वापस ले
राजस्थान की गहलोत सरकार की कैबिनेट बैठक शनिवार को हुई. बैठक के दौरान केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्ताव पास किया गया. गहलोत सरकार ने मोदी सरकार से मांग की है कि इस योजना को वापस लिया जाए.
मेवात बना ऑनलाइन ठगी का अड्डा, जामताड़ा से ज्यादा आ रहे मामले, देशभर से जांच के लिए आर रही पुलिस
अलवर के मेवात इलाके में ऑनलाइन ठगी से जुड़े बदमाशों का जमावड़ा होने लगा है. अब ये जमावड़ा साइबर ठगी के लिए कुख्यात जामताड़ा को भी पीछे छोड़ चुका है. देश में होने वाले तमाम साइबर ठगी में से 70 प्रतिशत मामले मेवात के ठगों की ओर से अंजाम दिए जाते (Online fraud cases increasing in Mewat) हैं. यही वजह है कि इस क्षेत्र में देश के कई हिस्सों से पुलिस जांच के लिए पहुंचती रहती है.
रास्ता बंद होने पर चारपाई पर लेटाकर प्रसूता और नवजात को लेकर खेतों के रास्ते घर लौटे परिजन
जालोर में एक प्रसूता को डिलेवरी के बाद अस्पताल से घर तक चार लोग चारपाई पर लेटाकर खेतों से घूमकर वापस ले आए थे. बताया जा रहा है घर से सीधा रास्ता न होने के कारण उसे खेतों से घूमकर घर तक लाना पड़ा था. इसका वीडियो वायरल होने पर प्रशासन (Jalore administration system revealed) की नींद टूटी तो अफसर प्रसूता के घर पहुंचे और आने-जाने के लिए रास्ता खुलवाया दिया गया.
ACB Action in Rajsamand: खनन विभाग का सहायक अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजसमंद एसीबी की टीम ने शनिवार को कार्रवाई (ACB Action in Rajsamand) करते हुए खनन विभाग के सहायक अभियंता को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिश्वत की यह राशि खनन मामले में कार्रवाई नहीं करने की एवज में मांगी थी.
8 साल की बच्ची की दिलेरी से आरोपी के हौसले पस्त हो गए और वो भाग (Attempt to Rape On minor) गया. बच्ची बाहर खेल रही थी जब उस पर गोवर्धन नाम के दरिंदे ने बदनियती से कदम बढ़ाया. घर पहुंचकर पूरा मामला बताया इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.