राजस्थान में जिस तरह से मुख्यमंत्री के भाई पर सीबीआई रेड डाली गई है, उससे लगता है की राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट में कोई ना कोई प्रस्ताव पास हो सकता है. राजस्थान में सीबीआई पर राज्य सरकार की बिना सहमति के कार्रवाई प्रतिबंधित है. संभव है कि आज बैठक में राज्य सरकार उससे आगे भी कुछ और नियमों में संशोधन (CM Gehlot Sudden Minister Meet) कर सकती है.
डूंगरपुर एसपी के नाम पर रिश्वत लेने के मामले (Case of taking bribe in name of Dungarpur SP) में एसीबी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में अनेक चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. साथ ही एसीबी को मंथली लेनदेन के दस्तावेज भी मिले हैं.
आज ही का वो दिन था जब मेवाड़ रो शान महाराणा प्रताप ने मुगलों को हल्दी घाटी में लोहे के चने चबवा दिए (Battle Of Haldighati) थे. मरुभूमि का गौरव बनाए रखने के लिए महाराणा का साथ ग्वालियर के राजा राम शाह तोमर ने दिया. राजा ने अपने बेटों और पौत्र के साथ युद्धभूमि में शहादत दी. एक झटके में तीन पीढ़ियां एक साथ दुनिया से विदा हो गईं. 18 जून उस सर्वोच्च बलिदान को याद करने का भी दिवस है. ईटीवी भारत पर जानिए इतिहासकारों की जुबानी वो अमर शौर्य की रोमांचक कहानी!
1 जुलाई से प्रदेश के सभी परिवहन कर संग्रहण केंद्र बंद हो (Rajasthan transport tax collection centers) जाएंगे. वाहनों के प्रदेश में आने और जाने से संबंधित कर (इंटर स्टेट टैक्स) ऑनलाइन ही जमा होंगे. इससे वाहन संचालकों को सहूलियत होगी. साथ ही परिवहन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए प्रदेश में अत्याधुनिक इंटरसेप्टर की संख्या बढ़ाई जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जल्द ही स्टेट लेवल टास्क फोर्स का गठन किए जाने की बात भी कही.
मुख्यमंत्री के भाई पर सीबीआई की कार्रवाई के बाद आए सीएम अशोक गहलोत के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार (Poonia on CM Gehlot) किया है. पूनिया ने कहा कि लोकतंत्र की बात करना सीएम गहलोत और कांग्रेस के नेताओं को शोभा नहीं देता. मुख्यमंत्री भाजपा और केंद्र की सरकार पर लगातार अनर्गल आरोप लगाते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का आभास हो चुका है कि अब राजस्थान और देश से कांग्रेस की सियासी जमीन खिसक चुकी है.
सेना भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध को थामना (Agneepath Yojana Protest) अब केंद्र सरकार के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. विरोध राजनीतिक दल कर रहे हैं और युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर हैं. लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना है कि ईडी में पेश होने की खबरें दब जाएं, इसके लिए ये पूरा बवाल किया जा रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में राठौड़ ने विरोध कर रहे युवाओं को नसीहत भी दी कि वे किसी का टूल ना बनें, वरना उन्हें सरकारी नौकरियों में इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के भाई के फार्म हाउस (CBI raid at Ashok Gehlot brother Agrasen Gehlot farm house) पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की. 12 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई की सर्च कार्रवाई खत्म हुई और टीम फार्म हाउस से रवाना हो गई. इस दौरान सीबीआई को बाहर जुटे कांग्रेसियों के गतिरोध का सामना भी करना पड़ा. रात को ही सीबीआई की टीम महामंदिर स्थित गहलोत पैतृक निवास जाएगी. टीम के साथ अग्रसेन गहलोत के पुत्र और पुत्री भी पैतृक निवास के लिए रवाना हुए.
सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने वसुंधरा राजे पर ट्वीट कर (MLA Sanyam Lodha reply to Vasundhara tweet) हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि '8 PM NO CM' का नारा आपके लिए ही बना था. यह भी लिखा कि अपका सत्ता से बाहर रहना जनहित में है क्योंकि तब आप फोन तो उठा लेते हैं.
सीएम गहलोत और सचिन पायलट का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तो आम बात हो गई है लेकिन शुक्रवार को इसके विपरीत नजारा देखने को मिला. पायलट सीएम गहलोत के समर्थन में उतर आए. सीएम गहलोत के भाई के यहां रेड के मामले में पायलट (sachin pilot on cbi raid on cm gehlot brother) ने कहा कि मुख्यमंत्री के भाई के यहां छापा दर्शाता है कि इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियां दबाव में काम कर रही है.
राजस्थान-गुजरात सीमा पर गुजरात के अमीरगढ़ थाना क्षेत्र के रबारिया वास गांव में चार दिन पूर्व मिली युवक की लाश के मामले में शुक्रवार को तनाव की स्थित (Tension on Rajasthan Gujarat Border) बन गई. सैकड़ों की संख्या में आदिवासी मौताने की मांग को लेकर घटनास्थल यानी रबारिया वास गांव पुहंचे. इसके बाद वहां आरोपियों के घरों पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की.