ETV Bharat / city

TOP 10 @ 7 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 7:03 PM IST

Happy Eid Al Adha 2022: ईद उल अजहा पर मस्जिदों में अदा की गई विशेष नमाज, गले मिल दी बधाई...अजमेर में जन्नती दरवाजे के हुए दीदार

प्रदेश भर में आज कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ईदगाहों, मस्जिदों और दरगाहों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई. सभी ने देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. राजधानी जयपुर में ईदगाह, जामा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों और दरगाह में अलग-अलग समय पर ईद की विशेष नमाज अदा की गई. जयपुर में दिल्ली हाईवे स्थित ईदगाह में 8:00 बजे ईद की मुख्य नमाज अदा की गई. इस मौके पर ईदगाह नमाजियों से गुलजार दिखी.

Stadium For Players: राजस्थान में 11 नए खेल स्टेडियम के लिए 16.50 करोड़ स्वीकृत

प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों को गहलोत सरकार ने सौगात दी है. प्रदेश के 11 नए खेल स्टेडियम के लिए 16 करोड़ 50 लाख रुपए के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को खेल स्टेडियम निर्माण को लेकर धनराशि स्वीकृत कर दी. निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत किए जाने के बाद जल्द ही स्टेडियम को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Nahargarh Biological Park: इकलौते सफेद बाघ चीनू की मौत, एक सप्ताह से था बीमार

राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से दुखद खबर सामने आई है. रविवार को बायोलॉजिकल पार्क का इकलौता सफेद बाघ चीनू दुनिया को अलविदा कह गया. सफेद बाघ चीनू एक सप्ताह से बीमार था. बाघ किडनी संबंधी बीमारी से त्रस्त था. बीमार होने की वजह से एक सप्ताह से बाघ ने खाना-पीना भी छोड़ रखा था जिसकी वजह से वह बेहद कमजोर हो गया था. बाघ चीनू ने रविवार दोपहर को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में अंतिम सांसें लीं.

Challenge to Shakuntala Rawat: पूर्व सरपंच का उद्योग मंत्री शकुंतला रावत को चैलेंज, सुनिए क्या कहा...वीडियो वायरल

बानसूर में पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने वीडियो जारी कर विधायक और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने गुर्जर आरक्षण को लेकर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि गुर्जर आरक्षण में न तो विधायक का कोई अहम रोल रहा है, न ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का.

RSS On Udaipur Murder: प्रचार प्रमुख बोले- उदयपुर की घटना देशहित में नहीं, मुस्लिम समाज भी करे विरोध

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मत है कि मुस्लिम समाज को उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का सामने आकर विरोध करना चाहिए. झुंझुनूं में शनिवार को हुई अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा है कि कुछ बुद्धिजीवियों ने इसकी निंदा की है , लेकिन ऐसी घटनाएं न समाज हित में हैं और न ही देशहित में हैं. इसका सबको मिलकर विरोध करना आवश्यक है.

Eid Namaz in Bhilwara: ईद-उल-जुहा पर नमाज अदा करने के बाद अब्दुल सलाम की रिहाई के लिए दिखाए पोस्टर

ईद-उल-जुहा का त्योहार भीलवाड़ा में मुस्लिम समुदाय की ओर से परंपरागत तरीके से मनाया गया. शहर के सांगानेरी गेट स्थित ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गई जिसमें मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ की गई. वहीं ईदगाह से बाहर नमाजियों ने एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. वहीं ईदगाह पर पहुंचे अतिरिक्त कलेक्टर, एसडीएम ओम प्रभा, उप पुलिस अधीक्षक राहुल जोशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा महासचिव महेश सोनी ने ईद की बधाई दी.

Cuttack Dead Man In Bharatpur: कटक से लापता शख्स भरतपुर में मिला, परिजनों ने करा दिया था मृत्युभोज...पत्नी विधवा की तरह जी रही थी

उड़ीसा के कटक के एक गांव से सोमेश्वर दास मानसिक स्थिति खराब होने के चलते 25 साल पहले घर से निकल गए. परिजनों ने कई साल तक उन्हें तलाश किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. परिजनों ने सोमेश्वर दास के मिलने की उम्मीद छोड़ दी. आखिर में सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार 24 साल बाद उन्हें मृत समझकर उनका ब्रह्मभोज भी कर दिया.

EID UL ADHA In Udaipur: उदयपुर की पलटन मस्जिद में अदा हुई नमाज, भारी पुलिस बल और ड्रोन रहे तैनात...टोंक में भी प्रशासन दिखा मुस्तैद

उदयपुर और टोंक जिले में आज ईद का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर की चटेक स्थित पलटन मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई. टोंक में भी अकीदतमंदों ने सजदे में सिर झुकाया. यहां जिला मुख्यालय के पास ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. राजस्थान में कन्हैयालाल की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश में तनाव का महौल है. जगह-जगह लोगों की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे थे.

Amarnath cloudburst : अमरनाथ में भीलवाड़ा के 94 यात्री, 2 समूहों ने Video जारी कर दिया सुरक्षित होने का संदेश

अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने से राजस्थान के श्रद्धालुओं की मौत की खबर के बाद अन्य श्रद्धालुओं के परिजनों के मन में डर का माहौल बना हुआ है. अमरनाथ में भीलवाड़ा के 94 लोगों फंसे हुए हैं. इस बीच जिले को दो समूहों ने वीडियो जारी कर बताया कि वो सुरक्षित हैं. इस बीच प्रशासन ने यात्रियों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है.

Tigress T 107 Sultana: गणेश मंदिर मार्ग पर नजर आई बाघिन सुल्ताना

रणथंभौर नेशनल पार्क के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर शनिवार को एक बार फिर से बाघिन सुल्ताना के दीदार हुए . बाघिन सुल्ताना को देखकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालु रोमांचित हो उठे. इस दौरान बाघिन टी 107 सुल्ताना दीवार पर करीब 15 से 20 मिनट तक बैठी रही. थोड़ी ही देर बाद वह दीवार से कूद सड़क पार कर जंगल की ओर लौट गई.

Happy Eid Al Adha 2022: ईद उल अजहा पर मस्जिदों में अदा की गई विशेष नमाज, गले मिल दी बधाई...अजमेर में जन्नती दरवाजे के हुए दीदार

प्रदेश भर में आज कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ईदगाहों, मस्जिदों और दरगाहों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई. सभी ने देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. राजधानी जयपुर में ईदगाह, जामा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों और दरगाह में अलग-अलग समय पर ईद की विशेष नमाज अदा की गई. जयपुर में दिल्ली हाईवे स्थित ईदगाह में 8:00 बजे ईद की मुख्य नमाज अदा की गई. इस मौके पर ईदगाह नमाजियों से गुलजार दिखी.

Stadium For Players: राजस्थान में 11 नए खेल स्टेडियम के लिए 16.50 करोड़ स्वीकृत

प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों को गहलोत सरकार ने सौगात दी है. प्रदेश के 11 नए खेल स्टेडियम के लिए 16 करोड़ 50 लाख रुपए के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को खेल स्टेडियम निर्माण को लेकर धनराशि स्वीकृत कर दी. निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत किए जाने के बाद जल्द ही स्टेडियम को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Nahargarh Biological Park: इकलौते सफेद बाघ चीनू की मौत, एक सप्ताह से था बीमार

राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से दुखद खबर सामने आई है. रविवार को बायोलॉजिकल पार्क का इकलौता सफेद बाघ चीनू दुनिया को अलविदा कह गया. सफेद बाघ चीनू एक सप्ताह से बीमार था. बाघ किडनी संबंधी बीमारी से त्रस्त था. बीमार होने की वजह से एक सप्ताह से बाघ ने खाना-पीना भी छोड़ रखा था जिसकी वजह से वह बेहद कमजोर हो गया था. बाघ चीनू ने रविवार दोपहर को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में अंतिम सांसें लीं.

Challenge to Shakuntala Rawat: पूर्व सरपंच का उद्योग मंत्री शकुंतला रावत को चैलेंज, सुनिए क्या कहा...वीडियो वायरल

बानसूर में पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने वीडियो जारी कर विधायक और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने गुर्जर आरक्षण को लेकर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि गुर्जर आरक्षण में न तो विधायक का कोई अहम रोल रहा है, न ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का.

RSS On Udaipur Murder: प्रचार प्रमुख बोले- उदयपुर की घटना देशहित में नहीं, मुस्लिम समाज भी करे विरोध

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मत है कि मुस्लिम समाज को उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का सामने आकर विरोध करना चाहिए. झुंझुनूं में शनिवार को हुई अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा है कि कुछ बुद्धिजीवियों ने इसकी निंदा की है , लेकिन ऐसी घटनाएं न समाज हित में हैं और न ही देशहित में हैं. इसका सबको मिलकर विरोध करना आवश्यक है.

Eid Namaz in Bhilwara: ईद-उल-जुहा पर नमाज अदा करने के बाद अब्दुल सलाम की रिहाई के लिए दिखाए पोस्टर

ईद-उल-जुहा का त्योहार भीलवाड़ा में मुस्लिम समुदाय की ओर से परंपरागत तरीके से मनाया गया. शहर के सांगानेरी गेट स्थित ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गई जिसमें मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ की गई. वहीं ईदगाह से बाहर नमाजियों ने एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. वहीं ईदगाह पर पहुंचे अतिरिक्त कलेक्टर, एसडीएम ओम प्रभा, उप पुलिस अधीक्षक राहुल जोशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा महासचिव महेश सोनी ने ईद की बधाई दी.

Cuttack Dead Man In Bharatpur: कटक से लापता शख्स भरतपुर में मिला, परिजनों ने करा दिया था मृत्युभोज...पत्नी विधवा की तरह जी रही थी

उड़ीसा के कटक के एक गांव से सोमेश्वर दास मानसिक स्थिति खराब होने के चलते 25 साल पहले घर से निकल गए. परिजनों ने कई साल तक उन्हें तलाश किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. परिजनों ने सोमेश्वर दास के मिलने की उम्मीद छोड़ दी. आखिर में सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार 24 साल बाद उन्हें मृत समझकर उनका ब्रह्मभोज भी कर दिया.

EID UL ADHA In Udaipur: उदयपुर की पलटन मस्जिद में अदा हुई नमाज, भारी पुलिस बल और ड्रोन रहे तैनात...टोंक में भी प्रशासन दिखा मुस्तैद

उदयपुर और टोंक जिले में आज ईद का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर की चटेक स्थित पलटन मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई. टोंक में भी अकीदतमंदों ने सजदे में सिर झुकाया. यहां जिला मुख्यालय के पास ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. राजस्थान में कन्हैयालाल की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश में तनाव का महौल है. जगह-जगह लोगों की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे थे.

Amarnath cloudburst : अमरनाथ में भीलवाड़ा के 94 यात्री, 2 समूहों ने Video जारी कर दिया सुरक्षित होने का संदेश

अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने से राजस्थान के श्रद्धालुओं की मौत की खबर के बाद अन्य श्रद्धालुओं के परिजनों के मन में डर का माहौल बना हुआ है. अमरनाथ में भीलवाड़ा के 94 लोगों फंसे हुए हैं. इस बीच जिले को दो समूहों ने वीडियो जारी कर बताया कि वो सुरक्षित हैं. इस बीच प्रशासन ने यात्रियों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है.

Tigress T 107 Sultana: गणेश मंदिर मार्ग पर नजर आई बाघिन सुल्ताना

रणथंभौर नेशनल पार्क के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर शनिवार को एक बार फिर से बाघिन सुल्ताना के दीदार हुए . बाघिन सुल्ताना को देखकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालु रोमांचित हो उठे. इस दौरान बाघिन टी 107 सुल्ताना दीवार पर करीब 15 से 20 मिनट तक बैठी रही. थोड़ी ही देर बाद वह दीवार से कूद सड़क पार कर जंगल की ओर लौट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.