ETV Bharat / city

TOP 10 @ 5 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 5 PM
TOP 10 @ 5 PM
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 5:00 PM IST

Challenge to Shakuntala Rawat: पूर्व सरपंच का उद्योग मंत्री शकुंतला रावत को चैलेंज, सुनिए क्या कहा...वीडियो वायरल

बानसूर में पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने वीडियो जारी कर विधायक और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत (Former sarpanch challenged Shakuntala Rawat) पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने गुर्जर आरक्षण को लेकर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि गुर्जर आरक्षण में न तो विधायक का कोई अहम रोल रहा है, न ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का. गुर्जर आरक्षण की लड़ाई किरोड़ी सिंह बैंसला और पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना सहित समाज के गणमान्य लोगों ने लड़ी थी. पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर शकुंतला रावत किसी पार्टी से टिकट ना लेकर उनके सामने निर्दलीय चुनाव लड़ें, तो वह उनकी जमानत जब्त करवा देंगे.

Cuttack Dead Man In Bharatpur: कटक से लापता शख्स भरतपुर में मिला, परिजनों ने करा दिया था मृत्युभोज...पत्नी विधवा की तरह जी रही थी

उड़ीसा के कटक के एक गांव से सोमेश्वर दास मानसिक स्थिति खराब होने के चलते 25 साल पहले घर से निकल गए. परिजनों ने कई साल तक उन्हें तलाश किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. परिजनों ने सोमेश्वर दास के मिलने की उम्मीद छोड़ दी. आखिर में सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार 24 साल बाद उन्हें मृत समझकर उनका ब्रह्मभोज भी कर दिया. पत्नी अपने पति को मृत समझकर विधवा की तरह जीवन जीने लगी. लेकिन एक माह पूर्व अपना घर आश्रम से पहुंचे एक फोन ने उनके जीवन में फिर से खुशियां भर दी. सूचना पाकर कटक से सोमेश्वर दास का बेटा उन्हें लेने के लिए अपना घर आश्रम पहुंचा और पिता को देखकर खुशी से रोने लगा (Cuttack Dead Man In Bharatpur). बेटा अपने पिता को साथ लेकर खुशी खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गया.

Dead Bodies Found on Railway Track : रेल की पटरी पर दो अलग-अलग जगह मिले महिला और पुरुष के शव...

धौलपुर जिले की दो अलग-अलग जगहों पर एक महिला और एक पुरुष का शव रेलवे की पटरियों पर पड़ा मिला. यह घटना कोतवाली और निहालगंज थाना क्षेत्र की है. दोनों शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. ऐसे में पुलिस ने मृतकों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मामले की जांच शुरू (dead bodies found on Railway track in Dholpur) कर दी है.

Happy Eid Al Adha 2022: ईद उल अजहा आज, मस्जिदों संग ईदगाहों और दरगाहों में अदा की गई विशेष नमाज...अजमेर में जन्नती दरवाजे के हुए दीदार

ईद उल अजहा को आज प्रदेश हर्षोल्लास से मना रहा है (Happy Eid Al Adha 2022). कुर्बानी के इस त्योहार पर जयपुर की जामा मस्जिद में विशेष नमाज अदा की गई. सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर जायरीनों ने जन्नती दरवाजे के दीदार किए.

Cuttack Dead Man In Bharatpur: कटक से लापता शख्स भरतपुर में मिला, परिजनों ने करा दिया था मृत्युभोज...पत्नी विधवा की तरह जी रही थी

ये हकीकत की दुनिया की कहानी नहीं लगती लेकिन है एकदम सच. एक शख्स जिसे 25 साल तक घरवाले मरा समझते रहे वो अचानक उनके सामने आ गया. एकाएक किसी को विश्वास तक नहीं हुआ. ओडीशा के कटक के सोमेश्वर दास की ये दास्तां हैं (Cuttack Missing Man In Bharatpur). इन्हें भरतपुर के अपना घर ने अपने (सोमेश्वर) घर पहुंचा दिया.

Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु के मंदिरों में विशेष पूजा आराधना, आज से 4 महीने के लिए बंद होंगे मांगलिक कार्य

मान्यता के अनुसार देवशयनी एकादशी से भगवान श्रीहरि विष्णु चार महीने तक योग निद्रा में रहेंगे ( Devshayani Ekadashi 2022). आज से लेकर देवउठनी एकादशी तक चातुर्मास में विवाह, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु चातुर्मास में पाताल लोक में निवास करते हैं.

BJP In Mount Abu: भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज से, कई दिग्गज जुटे

सिरोही के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का (Bjp State Training Camp) विधिवत उद्घाटन ज्ञान सरोवर में किया गया. तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आज प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज प्रशिक्षण देंगे. आज दीप जलाकर इसका परम्परानुसार आगाज किया गया.

Road Accident in Kota : MP के श्योपुर से कोटा जा रही निजी बस पलटी, 31 घायल 9 की हालत गंभीर

कोटा में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में 31 लोग घायल हो गए. वहीं 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस मध्यप्रदेश के श्योपुर से कोटा जा रही थी. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया और घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस (31 injured in Road Accident in Kota) को दी.

BD Kalla In Alwar: मंत्री बीडी कल्ला को अमित शाह की ये बात पसंद आई!

जिले के प्रभारी मंत्री बीडी कला शनिवार को अलवर पहुंचे. केन्द्र को उसकी नीतियों पर घेरा. राजस्थान में पानी की विकट समस्या की बात उठाई और तुरंत ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग रखी. साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री (BD Kalla On Amit Shah) का एक अंदाज उन्हें रास आ गया!

RSS On Udaipur Murder: प्रचार प्रमुख बोले- उदयपुर की घटना देशहित में नहीं, मुस्लिम समाज भी करे विरोध

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) का मत है कि मुस्लिम समाज को उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का सामने आकर विरोध करना चाहिए. झुंझुनूं में शनिवार को हुई अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में (3 days RSS Jhunjhunu Meet) संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर (Ambekar On Udaipur Hatya) ने कहा है कि कुछ बुद्धिजीवियों ने इसकी निंदा की है , लेकिन ऐसी घटनाएं न समाज हित में हैं और न ही देशहित में हैं. इसका सबको मिलकर विरोध करना आवश्यक है.

Challenge to Shakuntala Rawat: पूर्व सरपंच का उद्योग मंत्री शकुंतला रावत को चैलेंज, सुनिए क्या कहा...वीडियो वायरल

बानसूर में पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने वीडियो जारी कर विधायक और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत (Former sarpanch challenged Shakuntala Rawat) पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने गुर्जर आरक्षण को लेकर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि गुर्जर आरक्षण में न तो विधायक का कोई अहम रोल रहा है, न ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का. गुर्जर आरक्षण की लड़ाई किरोड़ी सिंह बैंसला और पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना सहित समाज के गणमान्य लोगों ने लड़ी थी. पूर्व सरपंच धर्मपाल गुर्जर ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर शकुंतला रावत किसी पार्टी से टिकट ना लेकर उनके सामने निर्दलीय चुनाव लड़ें, तो वह उनकी जमानत जब्त करवा देंगे.

Cuttack Dead Man In Bharatpur: कटक से लापता शख्स भरतपुर में मिला, परिजनों ने करा दिया था मृत्युभोज...पत्नी विधवा की तरह जी रही थी

उड़ीसा के कटक के एक गांव से सोमेश्वर दास मानसिक स्थिति खराब होने के चलते 25 साल पहले घर से निकल गए. परिजनों ने कई साल तक उन्हें तलाश किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. परिजनों ने सोमेश्वर दास के मिलने की उम्मीद छोड़ दी. आखिर में सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार 24 साल बाद उन्हें मृत समझकर उनका ब्रह्मभोज भी कर दिया. पत्नी अपने पति को मृत समझकर विधवा की तरह जीवन जीने लगी. लेकिन एक माह पूर्व अपना घर आश्रम से पहुंचे एक फोन ने उनके जीवन में फिर से खुशियां भर दी. सूचना पाकर कटक से सोमेश्वर दास का बेटा उन्हें लेने के लिए अपना घर आश्रम पहुंचा और पिता को देखकर खुशी से रोने लगा (Cuttack Dead Man In Bharatpur). बेटा अपने पिता को साथ लेकर खुशी खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गया.

Dead Bodies Found on Railway Track : रेल की पटरी पर दो अलग-अलग जगह मिले महिला और पुरुष के शव...

धौलपुर जिले की दो अलग-अलग जगहों पर एक महिला और एक पुरुष का शव रेलवे की पटरियों पर पड़ा मिला. यह घटना कोतवाली और निहालगंज थाना क्षेत्र की है. दोनों शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. ऐसे में पुलिस ने मृतकों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मामले की जांच शुरू (dead bodies found on Railway track in Dholpur) कर दी है.

Happy Eid Al Adha 2022: ईद उल अजहा आज, मस्जिदों संग ईदगाहों और दरगाहों में अदा की गई विशेष नमाज...अजमेर में जन्नती दरवाजे के हुए दीदार

ईद उल अजहा को आज प्रदेश हर्षोल्लास से मना रहा है (Happy Eid Al Adha 2022). कुर्बानी के इस त्योहार पर जयपुर की जामा मस्जिद में विशेष नमाज अदा की गई. सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर जायरीनों ने जन्नती दरवाजे के दीदार किए.

Cuttack Dead Man In Bharatpur: कटक से लापता शख्स भरतपुर में मिला, परिजनों ने करा दिया था मृत्युभोज...पत्नी विधवा की तरह जी रही थी

ये हकीकत की दुनिया की कहानी नहीं लगती लेकिन है एकदम सच. एक शख्स जिसे 25 साल तक घरवाले मरा समझते रहे वो अचानक उनके सामने आ गया. एकाएक किसी को विश्वास तक नहीं हुआ. ओडीशा के कटक के सोमेश्वर दास की ये दास्तां हैं (Cuttack Missing Man In Bharatpur). इन्हें भरतपुर के अपना घर ने अपने (सोमेश्वर) घर पहुंचा दिया.

Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु के मंदिरों में विशेष पूजा आराधना, आज से 4 महीने के लिए बंद होंगे मांगलिक कार्य

मान्यता के अनुसार देवशयनी एकादशी से भगवान श्रीहरि विष्णु चार महीने तक योग निद्रा में रहेंगे ( Devshayani Ekadashi 2022). आज से लेकर देवउठनी एकादशी तक चातुर्मास में विवाह, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु चातुर्मास में पाताल लोक में निवास करते हैं.

BJP In Mount Abu: भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज से, कई दिग्गज जुटे

सिरोही के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का (Bjp State Training Camp) विधिवत उद्घाटन ज्ञान सरोवर में किया गया. तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आज प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज प्रशिक्षण देंगे. आज दीप जलाकर इसका परम्परानुसार आगाज किया गया.

Road Accident in Kota : MP के श्योपुर से कोटा जा रही निजी बस पलटी, 31 घायल 9 की हालत गंभीर

कोटा में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में 31 लोग घायल हो गए. वहीं 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस मध्यप्रदेश के श्योपुर से कोटा जा रही थी. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया और घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस (31 injured in Road Accident in Kota) को दी.

BD Kalla In Alwar: मंत्री बीडी कल्ला को अमित शाह की ये बात पसंद आई!

जिले के प्रभारी मंत्री बीडी कला शनिवार को अलवर पहुंचे. केन्द्र को उसकी नीतियों पर घेरा. राजस्थान में पानी की विकट समस्या की बात उठाई और तुरंत ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग रखी. साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री (BD Kalla On Amit Shah) का एक अंदाज उन्हें रास आ गया!

RSS On Udaipur Murder: प्रचार प्रमुख बोले- उदयपुर की घटना देशहित में नहीं, मुस्लिम समाज भी करे विरोध

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) का मत है कि मुस्लिम समाज को उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का सामने आकर विरोध करना चाहिए. झुंझुनूं में शनिवार को हुई अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में (3 days RSS Jhunjhunu Meet) संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर (Ambekar On Udaipur Hatya) ने कहा है कि कुछ बुद्धिजीवियों ने इसकी निंदा की है , लेकिन ऐसी घटनाएं न समाज हित में हैं और न ही देशहित में हैं. इसका सबको मिलकर विरोध करना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.