Firing in Bikaner: मोबाइल टॉर्च से कारतूस तलाशती दिखी पुलिस
बीकानेर के जस्सूसर गेट क्षेत्र में पुलिस को फायरिंग की सूचना (Firing in Bikaner) मिली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस कर्मी मोबाइल टार्च से घटना से जुड़े सबूत तलाशते नजर आए..
जयपुर के हिंगोनिया गौशाला का दावा, 2 महीने पहले हुई थी लम्पी की Entry!
हिंगोनिया गौशाला के प्रबंधक प्रेम आनंद ने बताया कि तकरीबन 4 दिन पहले गौशाला में चंद मामले थे (Lumpy Disease in Jaipur), लेकिन बीते दिनों से यह मामले लगातार बढ़ कर सामने आ रहे हैं. रोजाना बाहर से आने वाले गोवंश की बड़ी संख्या होने के कारण इन मामलों में फिलहाल इजाफा देखा गया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीते 1 हफ्ते के दौरान गौशाला में 80 के करीब संक्रमित गोवंश को लाया गया था ,जिनमें से 50 का फिलहाल इलाज जारी है, वहीं गायों पर इलाज में कामयाबी मिली है.
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राजभवन का करेंगे घेराव
प्रदेश भर में आज कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम जन कल्याण से जुड़े मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी (Congress On Street). आज राजभवन घेराव का भी प्लान है. प्रदेश के तमाम दिग्गज गिरफ्तारियां भी देते दिखेंगे.
भारत पाक सीमा से 8 हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
श्रीगंगानगर में पुलिस ने हेरोइन की खेप लेने आए 8 तस्करों को गिरफ्तार (8 arrested on Indo Pak Border) किया है. आरोपियों के कब्जे से एक कार, बाइक और नौ मोबाइल जब्त किए गए हैं.
CM गहलोत की केंद्र सरकार से अपील, गौवंश में लंपी स्किन रोग के प्रभावी नियंत्रण में करें सहयोग
राजस्थान में पशुओं में लगातार लंपी स्कीन रोग बढ़ता जा रहा है. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से गौवंश में लंपी स्किन रोग के प्रभावी नियंत्रण में सहयोग करने की अपील की (CM Gehlot appeals to Central Government) है. इसके साथ राज्य स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित और आवश्यक औषधियों के लिए अतिरिक्त राशि आवंटित की गई है.
CUET UG 2022: एग्जाम के दौरान 29 शहरों में सामने आई तकनीकी खामी, दोबारा होगी परीक्षा...
कई शहरों में गुरुवार को आयोजित हुई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) में तकनीकी खामी देखने को मिली. इसके चलते विद्यार्थीयों और अभिभावक ने परीक्षा केंद्रों पर हंगामा किया था. जिसके बाद एनटीए ने परीक्षा को दोबारा आयोजित करने का फैसला लिया है. जिसमे पहली पारी की परीक्षा 12 अगस्त और दूसरी पारी की परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच होगी.
Murder in Tonk : युवक की दिनदहाड़े हत्या, तैनात करना पड़ा पुलिस जाप्ता..
टोंक जिला मुख्यालय पर कृषि मंडी के पास बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े (Murder in Tonk) एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवाया गया.
OMG : 18 लाख की कार में बैठकर आए और दो मिनट में चोरी कर ले गए 23 लाख की स्कॉर्पियो गाड़ी...
राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में थाने से 400 मीटर की दूरी पर स्कॉर्पियो कार चोरी होने का मामला सामने आया है. थाने से 400 मीटर की दूरी पर 2 मिनट में ही 23 लाख रुपये की गाड़ी चोरी हो गई, जबकि गाड़ी में स्ट्रांग सिक्योरिटी और लॉक सिस्टम (Scorpio Car Worth Rupees 23 Lakhs Stolen) लगा हुआ था.
Petrol Diesel Rate in Rajasthan: जारी हो गए पेट्रोल डीजल के दाम! जानिए क्या है आपके शहर में भाव
आज भी तेल कम्पनियों ने फ्यूल रेट की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. रेट जस के तस हैं. राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate in Rajasthan) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए और 1 लीटर डीजल के लिए 93.72 रुपए ही लगेंगे.
अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण ने की थी पूजा...बहती है श्रद्धा की बयार
सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की विशेष-पूजा अर्चना का दौर (Jaipur Ambikeshwar Shiv Mandir) जारी है. आस्था और सेवा के बीच जयपुर में स्थित हजारों वर्ष पुराना अंबिकेश्वर महादेव मंदिर का खास स्थान. इस मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग है और यह भूतल से नीचे है. यहां सावन के महीने में भक्तों का तांता लगा रहता है.