Mine collapses In Bharatpur: खान गिरने से हुआ हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन कर एक मजदूर को निकाला
कामां क्षेत्र के नागल खनन जॉन के धौलेट में खान गिर जाने से फिर एक हादसा हो (Mine collapses In Bharatpur) गया. जिसमें प्रशासन और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक व्यक्ति को निकाल लिया है वहीं कुछ डंपर और पोकलेन मशीन भी दबी हुई हैं. अवैध खनन की जांच के लिए एसडीएम संजय गोयल ने खनिज विभाग की टीम को मौके पर बुलाया है जिसके बाद ही तय हो पाएगा जिस स्थान पर खान गिरी है वो वैध है या अवैध.
IT Raid in Rajasthan: 3 कारोबारियों के करीब 21 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
प्रदेश में फिर से आयकर विभाग सक्रिय हुआ है. आयकर विभाग ने बुधवार को राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर तीन कारोबारी समूह के करीब 21 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम (IT Raid in Rajasthan) दिया है. बुधवार सुबह से ही राजधानी जयपुर में कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. रियल स्टेट, होटल और अन्य कारोबार से जुड़े उद्यमियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.
#Jagte Raho: मोबाइल पर आ रहे हैं ऐसे मैसेज तो हो जाएं सावधान, गलती से भी न दें जवाब!
राजधानी में इन दिनों साइबर ठगों ने ठगी का एक नया तरीका इजाद किया है. जिसके तहत वह लोगों को यह मैसेज भेज रहे हैं कि 'आपका बिजली का बिल जमा नहीं है और आज रात को कनेक्शन काट दिया जाएगा'. इस तरह का मैसेज मोबाइल पर देखकर लोग तुरंत उस पर दिए हुए नंबर पर संपर्क कर रहे (Cyber fraud in Jaipur) हैं, और फिर ठगी का शिकार हो रहे हैं. पिछले 1 सप्ताह में इस तरह की आधा दर्जन शिकायतें सामने आ चुकी है. इस तरह के मामलों को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम की ओर से सदर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. डिस्कॉम ने आमजनों से अपील की है, कि वह मोबाइल पर आने वाले इस तरह के मैसेज पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें. और अपने बिल की जानकारी डिस्कॉम के ऑफिशियल व्हाट्सएप हेल्पलाइन या फिर एप के जरिए ले.
जोधपुर रेल सेवा में एक और महत्वपूर्ण कार्य हुआ है. मंगलवार को मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन का रन ट्रायल सफलतापूर्वक हुआ है. हाल ही में इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने के लिए रेलवे के (freight train trial in Jodhpur) सरंक्षण आयुक्त और रेलवे बोर्ड की टीम ने हरी झंडी दी थी. जिसके बाद बचे हुए कार्यों को पूरा कर इस ट्रायल को करवाया गया.
Water Crisis in Rajasthan: ज्यादातर बांधों का गला लगा सूखने, मानसून को लेकर बढ़ा इंतजार
राजस्थान में गर्मी का जोर परवान पर है और इसके साथ ही तपती जमीन में न सिर्फ तापमान के जरिए, बल्कि सूखते पानी के जरिए भी लोगों की परेशानी में इजाफा कर दिया है. प्रदेश के प्रमुख बांधों की अगर बात की जाए तो कई पूरी तरह सूख चुके हैं, तो कई जगह पानी के अंदर से जमीन नजर आने लगी है. ऐसे में एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि अगर मानसून जल्दी नहीं आया तो पेयजल सप्लाई करने वाले बांधों के जरिए जल्द ही कटौती शुरू की जाएगी. जाहिर है कि हाल ही में केन्द्रीय जल आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में राजस्थान के तीन बड़े बांधों के जलस्तर को साझा करते हुए आने वाले वक्त में जल संकट को लेकर चिंता जाहिर की थी.
Gold and Silver Price Today: आज सोना-चांदी हो गया सस्ता, जल्दी से चेक करें कितनी गिरी कीमतें?
राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में बुधवार को सोने और चांदी के भावों में गिरावट देखने को मिली. सोने की कीमत में 500 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी भी 900 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई है. जयपुर में मंगलवार को सोने की कीमत 52,550 रुपए प्रति दस ग्राम थी, जो बुधवार को 52,050 रुपए प्रति दस ग्राम (Gold Price in Rajasthan) हो गई. इस तरह से सोना 500 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है.
Commercial LPG Price Drops: सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं दी गई कोई राहत
जून माह के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. वाणिज्यिक सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की (Commercial LPG Price Drops) है. 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में 126.50 रुपये कम किए गए हैं. महीने की शुरुआत में इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले मई माह में ही कम्पनियों ने करीब 3 बार कीमतों में इजाफा किया था. बढ़े हुए दाम आज से लागू कर दिए गए हैं. दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी गई है. राजस्थान में 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 1006.50 रुपये में मिल रहा है.
Sexual assault with Minor: नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म, मामला दर्ज
राजस्थान के बाड़मेर जिले में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक नाबालिक के साथ कुकर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित पिता ने सदर थाने में मामले की रिपोर्ट देकर दो नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे केस (Sexual assault with Minor in Barmer) की जांच शुरू कर दी है.
Water Scarcity In Jodhpur: 65 दिन बाद कायलाना में पहुंचा इंदिरा गांधी कैनाल का पानी
दो महीने से अधिक समय के क्लोजर के बाद मंगलवार रात करीब दो बजे इंदिरा गांधी कैनाल का पानी आखिरकार जोधपुर (Water of Indira Gandhi Canal reached Kaylana) पहुंच गया. हालांकि शहर में अभी भी अगले कुछ दिन तक 72 घंटे के अंतराल से ही जलापूर्ति होगी, जब तक की कायलाना का जलस्तर बढ़ नहीं जाता. इसके बाद ही शहर में नियमित जलापूर्ति होगी फिलहाल यह क्रम जारी रहेगा.
UPSC 2021 Success Story: ठेला चालक की बेटी का यूपीएससी में चयन, दूसरे प्रयास में मिली सफलता
भरतपुर शहर के अटल बंद क्षेत्र में कंकड़ वाली कुईया निवासी गोविंद बीते 25 साल से घर की रसोई में सांक बनाकर ठेले पर रखकर शहर की गलियों में घूम-घूम कर बेचते हैं. एक कमरा और एक रसोई के मकान में गोविंद अपनी दो बेटी, तीन बेटे और पत्नी के साथ रहकर जीवन यापन कर रहे हैं. दो दिन पहले यूपीएससी का परिणाम गोविंद के लिए खुशियां लेकर आया. गोविंद की बेटी दीपेश कुमारी ने विपरीत परिस्थितियों में भी कठिन परिश्रम कर यूपीएससी में 93 वीं रैंक (Deepesh Kumari UPSC 2021 AIR 93) हासिल की है. अब गोविंद की बेटी अफसर बिटिया कहलाएगी.