केशवरायपाटन से भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल को कोटा के महावीर नगर थाना पुलिस ने पांच साल पुराने केस में सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस दिया है. इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर भाजपा विधायकों के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.
चित्तौड़गढ़ जिले के सदर पुलिस थाना जिला परिषद की जमीन पर किराए पर चल रहा है. थाने पर बतौर किराया 60 लाख रुपए बकाया चल रहा है. किराया राशि वसूली के लिए जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़ मंगलवार को फिर थाने पहुंच गए और किराए की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि जब तक कोई सेटलमेंट नहीं हो जाता वह धरने से नहीं उठेंगे. इसे लेकर जिला पुलिस भी टेंशन में आ गई है. फिलहाल मौके पर पुलिस उपाधीक्षक बुधराज, सीआई हरेंद्र सिंह सोढा सहित पुलिस बल मौके पर तैनात है.
प्रतापगढ़ शहर के चित्तौड़ रोड स्थित नेशनल हाईवे 56 पर एसआर पेट्रोल पंप के समीप उटाखेड़ा गांव से प्रतापगढ़ शहर आ रहे दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दोनों गंभीर घायल युवकों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे की हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर कर दिया गया.
Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी के भाव में गिरावट, जानिए आज के भाव...
राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी के भावों में गिरावट देखने को मिली. सोने की कीमत में 450 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 600 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर में सोमवार को सोने की कीमत 52,650 रुपए प्रति दस ग्राम थी. मंगलवार को सोने की कीमत 52,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई. इस तरह से सोना 450 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है.
सोमवार रात बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी मेगा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एसयूवी कार और ट्रेलर आपस में भिड़ गए. हादसे में एसयूवी कार सवार एक ही परिवार के दो बच्चों सहित आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा दुल्हन के घर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर हुआ.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 197 पदों के लिए आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में 3 गुना से अधिक अभ्यार्थियों को सेलेक्ट किया गया है, जिन्हें मेडिकल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा. उसके लिए 14 से 17 जून तक 4 दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद जुलाई महीने में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी.
Rajasthan College: आपसी विवाद को लेकर दो छात्र गुटों के बीच जमकर चले लात-घूंसे...देखिए Video
राजस्थान कॉलेज में दो छात्र गुटों में मंगलवार को आपसी विवाद के कारण झगड़ा हो गया. दो छात्र नेताओं के ग्रुप के बीच जमकर लात-घूंसे चले. यह जयपुर स्थित राजस्थान कॉलेज की घटना है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Gehlot In Udaipur Camp: सियासत के जादूगर के सामने युवा मैजिशियन ने दिखाया जादू का खेल, सब रह गए दंग!
कांग्रेस की बाड़ेबंदी का आज पांचवा दिन है.अब तक 105 से ज्यादा विधायकों के कैम्प में शामिल होने की खबर है. तयशुदा सदस्यों में से अभी भी कुछ कम ही पहुंचे हैं. कईयों का इंतजार अब भी है. सीएम अशोक गहलोत के प्रवेश के साथ ही शिविर में हलचल बढ़ गई है. सीएम बैठक ले अपने लोगों को पार्टी की मजबूती को लेकर मंत्र भी दे रहे हैं. रिसॉर्ट में पहुंचे नेतागण के मनोरंजन और को ध्यान में रखकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. चौथे दिन दो विधायकों के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया तो शाम में मैजिशियन आंचल के शो ने सबको लाजवाब कर दिया.
भीलवाड़ा ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की लापरवाही को लम्बे समय से झेला है. खनन के नाम पर जिले के कई गांव उजड़े और फिर बसाने का इंतजाम भी किया गया. कम्पनी ने बसा भी दिया लेकिन कमियों के साथ. ग्रामीणों को अब भी स्थाई पते का इंतजार है!
Rajasthan Weather Update: बारिश की बूंदों का इंतजार, अगले सप्ताह से बदलेगा मौसम का मिजाज
प्रदेश में तेज गर्मी के बीच लोगों को बारिश की बूंदों का इंतजार है. प्रदेश में बीते 24 घंटे की बात की जाए तो श्रीगंगानगर में बीते दिन सबसे अधिक तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में कई जगहों पर सोमवार को बादलों की आवाजाही जारी रही. मंगलवार को गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत अन्य जिलों में हीटवेव की संभावना जताई गई है. अगले सप्ताह से मौसम का मिजाज बदलेगा.