ETV Bharat / city

Gehlot Cabinet Corona Review Meet : कोविड प्रोटोकॉल की पालना और वैक्सीनेशन पर जोर, 12+ के सभी बच्चों के टीकाकरण की सिफारिश - Vaccination in Rajasthan

राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में (Rajasthan State Council of Ministers Meeting) कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुई, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल की पालना और वैक्सीनेशन पर जोर दिया गया. 12 साल से अधिक आयु के बच्चों का भी जल्द वैक्सीनेशन (Vaccination in Rajasthan) लगाने के लिए केंद्र सरकार मांग की.

Gehlot cabinet meeting
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 11:00 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोविड के बढ़ते संक्रमण (Corona Active Cases in Rajasthan) पर चिंता व्यक्त की गई. बैठक में संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड प्रोटोकॉल की प्रभावी पालना तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण पर बल दिया गया. बैठक में बताया गया कि विगत कुछ सप्ताह से पॉजिटिविटी दर लगातार बढ़ रही है. मात्र एक सप्ताह में यह दर 7.61 प्रतिशत से बढ़कर 15.52 प्रतिशत तक अर्थात दोगुनी हो चुकी है.

संक्रमण की इस गति को रोकने के लिए जरूरी है कि आमजन के की ओर से कोविड प्रोटोकॉल की निरंतर पालना (strict adherence to guidelines in rajasthan) की जाए. साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए फोकस्ड सैम्पलिंग की जाए. जिन लोगों में सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण हैं, उनकी प्राथमिकता से जांच की जाए. यह भी बताया गया कि इस वायरस से छोटी आयु के बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. देश की भावी पीढ़ी का जीवन सुरक्षित करना बेहद जरूरी है. दुनिया के कई देशों में 2 साल की आयु तक के छोटे बच्चों को वैक्सीन लग रही है, लेकिन भारत में फिलहाल 15 से 18 साल तक के किशोर वर्ग का वैक्सीनेशन हो रहा है. हमारे देश के बच्चों में पोषण से संबंधित समस्याएं पहले से ही हैं. ऐसे में 12 साल से अधिक आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन जल्द शुरू होना चाहिए. केन्द्र सरकार इस सम्बन्ध में जल्द निर्णय ले.

पढ़ें : Gehlot Cabinet Meeting: गहलोत सरकार का बजट सत्र 9 फरवरी से, कैबिनेट में प्रस्ताव का अनुमोदित... राज्यपाल को भेजा जाएगा प्रस्ताव

पढ़ें : Covid 19 Cases in Rajasthan : 13,398 नए मामले, 12 संक्रमितों की मौत...जयपुर में सबसे अधिक 3,310 केस दर्ज

बैठक में कहा गया कि केन्द्र सरकार ने प्रिकॉशन डोज 60 वर्ष से अधिक के को-मोर्बिड व्यक्तियों के लिए अनुमत की है, जबकि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार को-मोर्बिड की स्थिति हर आयुवर्ग में हो सकती है. इसे देखते हुए बूस्टर डोज हर वर्ग के लिए अनुमत की जानी चाहिए. साथ ही प्रिकॉशन डोज के लिए 9 माह के अन्तराल को कम कर इसे 3 से 6 माह किया जाना आवश्यक है. बैठक में चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि (Parsadi Lal Meena on Corona Third Wave) प्रदेश में तीसरी लहर से मुकाबले के लिए पूरी तैयारी है.

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के 94.4 प्रतिशत लोगों को पहली और 78 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगा दी गई है. साथ ही 56.5 प्रतिशत किशोर-किशोरियों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. इन सभी में राजस्थान का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. दिसम्बर माह में 1 करोड़ 31 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई थी. जनवरी माह में भी इसी भावना के साथ वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोविड के बढ़ते संक्रमण (Corona Active Cases in Rajasthan) पर चिंता व्यक्त की गई. बैठक में संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड प्रोटोकॉल की प्रभावी पालना तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण पर बल दिया गया. बैठक में बताया गया कि विगत कुछ सप्ताह से पॉजिटिविटी दर लगातार बढ़ रही है. मात्र एक सप्ताह में यह दर 7.61 प्रतिशत से बढ़कर 15.52 प्रतिशत तक अर्थात दोगुनी हो चुकी है.

संक्रमण की इस गति को रोकने के लिए जरूरी है कि आमजन के की ओर से कोविड प्रोटोकॉल की निरंतर पालना (strict adherence to guidelines in rajasthan) की जाए. साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए फोकस्ड सैम्पलिंग की जाए. जिन लोगों में सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण हैं, उनकी प्राथमिकता से जांच की जाए. यह भी बताया गया कि इस वायरस से छोटी आयु के बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. देश की भावी पीढ़ी का जीवन सुरक्षित करना बेहद जरूरी है. दुनिया के कई देशों में 2 साल की आयु तक के छोटे बच्चों को वैक्सीन लग रही है, लेकिन भारत में फिलहाल 15 से 18 साल तक के किशोर वर्ग का वैक्सीनेशन हो रहा है. हमारे देश के बच्चों में पोषण से संबंधित समस्याएं पहले से ही हैं. ऐसे में 12 साल से अधिक आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन जल्द शुरू होना चाहिए. केन्द्र सरकार इस सम्बन्ध में जल्द निर्णय ले.

पढ़ें : Gehlot Cabinet Meeting: गहलोत सरकार का बजट सत्र 9 फरवरी से, कैबिनेट में प्रस्ताव का अनुमोदित... राज्यपाल को भेजा जाएगा प्रस्ताव

पढ़ें : Covid 19 Cases in Rajasthan : 13,398 नए मामले, 12 संक्रमितों की मौत...जयपुर में सबसे अधिक 3,310 केस दर्ज

बैठक में कहा गया कि केन्द्र सरकार ने प्रिकॉशन डोज 60 वर्ष से अधिक के को-मोर्बिड व्यक्तियों के लिए अनुमत की है, जबकि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार को-मोर्बिड की स्थिति हर आयुवर्ग में हो सकती है. इसे देखते हुए बूस्टर डोज हर वर्ग के लिए अनुमत की जानी चाहिए. साथ ही प्रिकॉशन डोज के लिए 9 माह के अन्तराल को कम कर इसे 3 से 6 माह किया जाना आवश्यक है. बैठक में चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि (Parsadi Lal Meena on Corona Third Wave) प्रदेश में तीसरी लहर से मुकाबले के लिए पूरी तैयारी है.

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के 94.4 प्रतिशत लोगों को पहली और 78 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगा दी गई है. साथ ही 56.5 प्रतिशत किशोर-किशोरियों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. इन सभी में राजस्थान का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. दिसम्बर माह में 1 करोड़ 31 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई थी. जनवरी माह में भी इसी भावना के साथ वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.