जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से 10 हजार 157 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के चारों पेपर का आंसर की जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 18 और 19 जून को किया गया था. कैंडिडेट्स बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके साथ ही जारी (Computer Instructor Recruitment exam Answer key) आंसर की में आपत्ति दर्ज कराने के लिए बोर्ड ने परीक्षार्थियों को 6 जुलाई से 8 जुलाई तक का मौका दिया है. इसके लिए परीक्षार्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा बोर्ड ने वेबसाइट पर मास्टर प्रश्न पत्र भी जारी किया है.
प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा के आवेदन में संसोधन का मौका: बोर्ड की ओर से 1019 पदों पर आयोजित प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा से पहले आवेदन में संशोधन का मौका नहीं दिया गया था. ऐसे में बोर्ड ने परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 6 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन में संशोधन करने का मौका दिया है. ऑनलाइन आवेदन में श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति में संशोधन किया जा सकेगा.
इसके लिए आवेदक को 300 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा. इसके अलावा किसी अन्य जानकारी में संशोधन नहीं किया जा सकेगा. प्रयोगशाला सहायक विज्ञान, भूगोल और गृह विज्ञान संयुक्त में सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 जून से 30 जून तक किया गया था. जिसमें करीब 8 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे.
ये होंगे सिलेक्ट: 10 हजार 157 पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में अब सिर्फ 40% से ज्यादा अंक लाने वाले कैंडीडेट्स को ही सिलेक्ट किया जाएगा. हालांकि SC-ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 5% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.