जयपुर. कोरोना संक्रमण का असर कम होते ही बेरोजगारों के चेहरों पर छाई मायूसी भी छंटने लगी है. राजस्थान सरकार ने जहां एक तरफ REET के लिए नई तारीख की घोषणा कर दी है. वहीं, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने भी गुरुवार को तीन भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी कर बेरोजगारों को बड़ी राहत दी.
पढ़ें: ऑनलाइन क्लास बनी मुसीबत, नेटवर्क की तलाश में बेटी को लेकर घूम रहा पिता
इनमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कनिष्ठ अभियंता, विद्युत यांत्रिकी डिप्लोमा धारक सीधी भर्ती परीक्षा के परिणाम में 30 पदों पर 50 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया है. वहीं, कनिष्ठ अभियंता विद्युत-यांत्रिक डिग्रीधारी सीधी भर्ती के 14 पदों पर 23 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया है. इसी तरह कृषि अन्वेषक सीधी भर्ती में 70 पदों पर 115 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया है कि इन तीनों परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच के लिए अलग से कार्यक्रम जारी किया जाएगा. उनका कहना है कि बाकी भर्तियों को भी जल्द पूरा करवाने की दिशा में बोर्ड की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है.