जयपुर. राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी के 3,896 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर बेरोजगारों को बड़ी राहत दी है. इसके ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से शुरू होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2021 है. भर्ती परीक्षा दो चरण में होगी.
पढ़ेंः जयपुर जिला परिषद कार्यालय के बाहर हंगामा, पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बरसाई लाठियां
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ग्राम विकास अधिकारी के 3,896 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से 9 अक्टूबर 2021 तक भरे जाएंगे. आवेदक चयन के बाद जिस जिले में पदस्थापन चाहते हैं वे जिले प्राथमिकता के आधार पर आवेदन के समय भरने होंगे.
विज्ञप्ति के अनुसार, सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर श्रेणी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए है. नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदन के 350 रुपए परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना होगा. विशेष योग्यजन और एसटी-एससी वर्ग के आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपए हैं.
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. बोर्ड की ओर से डाक से किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा. इस भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षण का प्रावधान हैं.
पढ़ेंः जयपुर की जिला प्रमुख बनीं रमा देवी, कांग्रेस से बगावत के बाद थामा था भाजपा का दामन...
ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा दो चरण में आयोजित की जाएगी. बोर्ड की ओर से संभवतः दिसंबर 2021 में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन संभवतः फरवरी 2022 में किया जाएगा. हालांकि, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.