जयपुर. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शुक्रवार को दिल्ली में अनुसूचित जनजाति (Rajasthan leaders meet President Draupadi Murmu) समाज से आने वाले राजस्थान के सांसद और विधायकों ने मुलाकात करके निर्वाचन की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान राजस्थान भाजपा से जुड़े नेताओं ने द्रौपदी मुर्मू को भगवान मीन और गोविंद गुरु की तस्वीर भी भेंट की और राजस्थान आने का निमंत्रण भी दिया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने वाले राजस्थान भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, सांसद कनक मल कटारा और मनोज राजोरिया रहे. साथ ही विधायक फूल सिंह मीणा, प्रताप लाल गमेती, अमृत लाल मीणा, गोपीचंद मीणा, बाबूलाल खराड़ी, कैलाश चंद मीणा के साथ ही पूर्व विधायक नानालाल अहारी सहित डूंगरपुर जिला प्रमुख सूर्य आहारी और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश से जुड़े पदाधिकारी शामिल रहे.
दरअसल द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनते ही देश और दुनिया में बधाई व शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो गया है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से मेल मुलाकात करवाने का जिम्मा भी राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पास ही है. लिहाजा मुर्मू से मुलाकात के इस कार्यक्रम में सबसे पहला नंबर राजस्थान के अनुसूचित जनजाति के सांसद और विधायकों का ही आया.
हालांकि सांसद किरोड़ी लाल मीणा समेत कुछ अन्य सांसदों के नाम भी सूची में शामिल थे, लेकिन इस दल के साथ वे नजर नहीं आए. अगले 2 दिन तक नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात और शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी रहेगा. लिहाजा उस दौरान राजस्थान से आने वाले एसटी समाज के पूर्व जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध जनों को द्रौपदी मुर्मू से मिलवाया जाएगा.