जयपुर. शहर में कांग्रेस पार्टी की ओर से पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों के साथ ही देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर जबरदस्त तरीके से विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. राजस्थान कांग्रेस की ओर से 7 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक अलग-अलग अग्रिम संगठनों को यह धरना प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके तहत मंगलवार को राजस्थान सेवादल कांग्रेस (Rajasthan Seva Dal Congress) की ओर से बढ़ती महंगाई और गैस, डीजल, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के नेतृत्व में सेवादल कार्यकर्ताओं ने ऊंट गाड़ी का इस्तेमाल किया और गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकाली. राजस्थान कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष हेम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों से तो हालात यह बन गए हैं कि अब आम आदमी को इसी तरीके से ऊंट गाड़ी जैसे संसाधनों का इस्तेमाल करना होगा.
वहीं उन्होंने बढ़ती गैस की कीमतों को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना फेल हो गई है और जिस तरीके से लगातार भाव बढ़ते जा रहे हैं, आम आदमी परेशान है. साथ ही सेवादल कांग्रेस की ओर से निकाली गई रैली जब भाजपा कार्यालय के सामने पहुंची तो सेवादल कार्यकर्ताओं ने जमकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़ें- Special : कंटेनर की कमी ने कोटा से घटा दिया पत्थर का एक्सपोर्ट, किराया भी 5 गुना ज्यादा
सेवादल कार्यकर्ताओं ने थाली और पीपे बजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ यह संदेश देने की कोशिश की कि इन आवाजों से ही कम से कम मोदी सरकार जागे. हालांकि दो दिन पहले जब कांग्रेस के वरिष्ठ जाट नेता रहे शीशराम ओला के खिलाफ की गई टिप्पणी पर जब भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन हुआ था, तो भाजपा युवा मोर्चा ने उसका जमकर विरोध किया था. ऐसी कोई घटना न हो इसी सोच के साथ आज पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से सावचेत रहा और उन्होंने भाजपा कार्यालय की बैरिकेडिंग कर सेवादल कार्यकर्ताओं और नेताओं को कुछ देर प्रदर्शन करने के बाद वहां से निकाल दिया. हालांकि भाजपा कार्यालय में मौजूद कुछ कार्यकर्ता इस दौरान बाहर आ गए और उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस को भाजपा कार्यालय के बाहर बार-बार हो रहे प्रदर्शनों पर भी किसी पर कार्रवाई नहीं करने के लिए जिम्मेदार बताया.