जयपुर. प्रदेश में पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में बंद की गई ग्रामीण बस सेवा फिर से शुरू होने जा रही है इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से कमेटी का गठन कर दिया गया है. गठित कमेटी आगामी दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. यह जानकारी प्रश्नकाल के एक सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी.
विधायक सुरेश टाक ने प्रश्नकाल में अपने विधानसभा क्षेत्र में करीब 25 गांव में किसी प्रकार की बस सेवा नहीं होने की बात कही और वहां वैकल्पिक मार्ग के व्यवस्था की मांग की.
पढ़ें - कोटा में झमाझम...लेकिन बांध खाली
विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में अभी 940 पंचायतें रोडवेज बस परिवहन सेवा से वंचित है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इसका समाधान करने जा रहे हैं क्योंकि विभाग के स्तर पर कमेटी का गठन हो चुका है,जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है.