ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज की श्रमिक स्पेशल बसों ने 25 हजार से ज्यादा श्रमिकों को पहुंचाया घर - जयपुर में कोरोना वायरस

पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में केंद्र सरकार के आदेशों के बाद प्रवासी मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को 19 श्रमिक स्पेशल बसों का संचालन कर 690 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड भेजा गया. साथ ही 71 राजस्थानी प्रवासियों को दिल्ली से राजस्थान लाया गया.

मजदूरों को पहुंचाया घर,orkers transported home
श्रमिकों को पहुंचाया घर
author img

By

Published : May 30, 2020, 12:39 AM IST

जयपुर. प्रदेश भर में प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. सरकार के निर्देशों के बाद राजस्थान रोडवेज की ओर से श्रमिक स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है. राजस्थान रोडवेज ने श्रमिक स्पेशल बसों के माध्यम से 25 हजार से ज्यादा श्रमिकों को घर पहुंचाया है. ऐसे में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के लिए 19 बसों का संचालन किया गया.

राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक शुक्रवार को 19 श्रमिक स्पेशल बसों का संचालन कर 690 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड भेजा गया और 71 राजस्थानी प्रवासियों को दिल्ली से राजस्थान लाया गया.

जयपुर के कई इलाकों में लगाया कर्फ्यू, Curfew imposed in areas of Jaipur
कोरोना को लेकर पुलिस तैनात

पढ़ेंः 3 बीमारियों के बावजूद आरती विजयवर्गीय ने POSITIVE सोच से CORONA को हराया

राजस्थान रोडवेज की श्रमिक स्पेशल बसें 18 मई से लगातार संचालित की जा रही है. श्रमिक स्पेशल बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है. 29 मई तक 22407 श्रमिकों को अन्य राज्यों में पहुंचाया गया है और 2 हजार 966 राजस्थानी प्रवासी श्रमिकों को राज्य के विभिन्न जिलों में उनके घर तक पहुंचाया गया है.

राजस्थान रोडवेज की ओर से 28 मई 2020 तक राजस्थान की सीमा से 28 हजार 296 लोगों को लाकर विभिन्न जिलों में पहुंचाया गया है और विभिन्न जिलों से सीमा पर 1 लाख 11 हजार 7 प्रवासियों को बसों में से पहुंचाया गया है. साथ ही ट्रेनों से राजस्थान आने वाले 65 हजार 947 लोगों को उनके घर तक पहुंचाया गया है और राज्य के विभिन्न जिलों से 45 हजार 60 लोगों को रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया है.

जयपुर के कई इलाकों में लगाया कर्फ्यू, Curfew imposed in areas of Jaipur
जयपुर के कई इलाकों में लगाया कर्फ्यू

मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, नागौर से हुई रवाना

राज्य सरकार के निर्देशों के बाद राजस्थान रोडवेज की ओर से मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा संचालित की जा रही है. शुक्रवार को रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा उदयपुर, जोधपुर, नागौर और जयपुर से रवाना की गई.

मजदूरों को पहुंचाया घर,orkers transported home
मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा हरिद्वार के लिए रवाना

मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल निशुल्क बस सेवा में उदयपुर से 30, जोधपुर से 120, नागौर से 30 और जयपुर से 60 यात्रियों सहित कुल 240 यात्री और 120 मोक्ष कलश हरिद्वार भिजवाए गए. राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा से अभी तक उदयपुर, जोधपुर, नागौर और जयपुर से 448 मोक्ष कलश लेकर 901 यात्रियों को हरिद्वार के लिए भेजा गया है.

जयपुर के कई इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके.

जयपुर के मुहाना, शिप्रा पथ, करधनी और बगरू थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. करधनी थाना इलाके में गोविंदपुरा कालवाड रोड और चंदनबाड़ी, बगरू थाना इलाके में 1 ग्राम नंदलालपुरा शेरपुर चौराहा और मदन नट के मकान के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. मुहाना थाना इलाके में सुमेर नगर के प्लाट नंबर 67 से प्लाट नंबर 74 तक, प्लाट नंबर 75 से प्लाट नंबर 82 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ेंः वसुंधरा-दुष्यंत लापता पोस्टर सियासत: कांग्रेस ने घेरा तो वसुंधरा के समर्थन में उतरे कटारिया

इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू

शिप्रा पथ थाना इलाके में मकान नंबर 245, माधव नगर से मकान नंबर 139, जादौन नगर तक मकान नंबर 216, माधव नगर से मकान नंबर 139 जादौन नगर से कर्फ्यू हटाया गया है। और जाधव नगर के मकान नंबर 100 ए व 226 ए से मकान नंबर 141 व 161 के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में राव जी का बाग अंबेडकर नगर के प्लाट नंबर 01 हंसराज बड़ेतिया के मकान से नंदकिशोर रेगर के मकान के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

भट्टा बस्ती थाना इलाके में नूरानी मस्जिद के आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र हरिनगर जाने वाली मुख्य सड़क को शामिल करते हुए भोमियाजी बस्ती मोड़, लंकापुरी जाने वाली गली नंबर 1, लंकापुरी चौराहा, नूरानी मस्जिद की गली, अकबर साइकिल तिराहा से हरिनगर मोड़, दरगाह अमानीशाह और उसके लगने वाली गली नंबर 1 और 2, जेपी कॉलोनी शिव मंदिर, श्रीराम टीला की राजकीय स्कूल, गुर्जर चौक के नीचे तक, विजय नगर नाला, शिव मंदिर विजयनगर, गुर्जर चौक के ऊपर वाली गली तक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

भट्टा बस्ती इलाके में बिहारी टीला विजयनगर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है और भट्टा बस्ती के जालूपुरा में मकान नंबर 509 से लेकर रिद्धि-सिद्धि बरतन भंडार के पास स्थित गेट तक, मकान नंबर 508 से लेकर हैवनम गैलरी दुकान के पास स्थित गेट तक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

शास्त्री नगर थाना इलाके में पावर हाउस मुख्य रोड को छोड़ते हुए शाही मस्जिद किराए से सीकर हाउस तिराहे तक का संपूर्ण पूर्वी क्षेत्र, सीकर हाउस तिराहे से मुख्य सड़क को छोड़ते हुए सीकर हाउस पुलिस चौकी तक और वहां से मदीना मस्जिद तिराहे तक, मदीना मस्जिद किराए से शाही मस्जिद तिराहे के बीच का संपूर्ण क्षेत्र और पुराना बाईपास रोड छोड़ते हुए संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

पढ़ेंः प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के संकेत, COVID-19 में खराब परफॉर्मेंस वाले अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है.

राजधानी जयपुर में करीब 39 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर और चाकसू थाने के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

पढ़ेंः मजदूरों को लेकर संवेदनहीन है केंद्र...राजनीतिक द्वेष भुलाकर विपक्ष की बात सुने मोदी सरकारः गहलोत

कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. प्रदेश भर में प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. सरकार के निर्देशों के बाद राजस्थान रोडवेज की ओर से श्रमिक स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है. राजस्थान रोडवेज ने श्रमिक स्पेशल बसों के माध्यम से 25 हजार से ज्यादा श्रमिकों को घर पहुंचाया है. ऐसे में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के लिए 19 बसों का संचालन किया गया.

राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक शुक्रवार को 19 श्रमिक स्पेशल बसों का संचालन कर 690 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड भेजा गया और 71 राजस्थानी प्रवासियों को दिल्ली से राजस्थान लाया गया.

जयपुर के कई इलाकों में लगाया कर्फ्यू, Curfew imposed in areas of Jaipur
कोरोना को लेकर पुलिस तैनात

पढ़ेंः 3 बीमारियों के बावजूद आरती विजयवर्गीय ने POSITIVE सोच से CORONA को हराया

राजस्थान रोडवेज की श्रमिक स्पेशल बसें 18 मई से लगातार संचालित की जा रही है. श्रमिक स्पेशल बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है. 29 मई तक 22407 श्रमिकों को अन्य राज्यों में पहुंचाया गया है और 2 हजार 966 राजस्थानी प्रवासी श्रमिकों को राज्य के विभिन्न जिलों में उनके घर तक पहुंचाया गया है.

राजस्थान रोडवेज की ओर से 28 मई 2020 तक राजस्थान की सीमा से 28 हजार 296 लोगों को लाकर विभिन्न जिलों में पहुंचाया गया है और विभिन्न जिलों से सीमा पर 1 लाख 11 हजार 7 प्रवासियों को बसों में से पहुंचाया गया है. साथ ही ट्रेनों से राजस्थान आने वाले 65 हजार 947 लोगों को उनके घर तक पहुंचाया गया है और राज्य के विभिन्न जिलों से 45 हजार 60 लोगों को रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया है.

जयपुर के कई इलाकों में लगाया कर्फ्यू, Curfew imposed in areas of Jaipur
जयपुर के कई इलाकों में लगाया कर्फ्यू

मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, नागौर से हुई रवाना

राज्य सरकार के निर्देशों के बाद राजस्थान रोडवेज की ओर से मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा संचालित की जा रही है. शुक्रवार को रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा उदयपुर, जोधपुर, नागौर और जयपुर से रवाना की गई.

मजदूरों को पहुंचाया घर,orkers transported home
मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा हरिद्वार के लिए रवाना

मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल निशुल्क बस सेवा में उदयपुर से 30, जोधपुर से 120, नागौर से 30 और जयपुर से 60 यात्रियों सहित कुल 240 यात्री और 120 मोक्ष कलश हरिद्वार भिजवाए गए. राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा से अभी तक उदयपुर, जोधपुर, नागौर और जयपुर से 448 मोक्ष कलश लेकर 901 यात्रियों को हरिद्वार के लिए भेजा गया है.

जयपुर के कई इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके.

जयपुर के मुहाना, शिप्रा पथ, करधनी और बगरू थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. करधनी थाना इलाके में गोविंदपुरा कालवाड रोड और चंदनबाड़ी, बगरू थाना इलाके में 1 ग्राम नंदलालपुरा शेरपुर चौराहा और मदन नट के मकान के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. मुहाना थाना इलाके में सुमेर नगर के प्लाट नंबर 67 से प्लाट नंबर 74 तक, प्लाट नंबर 75 से प्लाट नंबर 82 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ेंः वसुंधरा-दुष्यंत लापता पोस्टर सियासत: कांग्रेस ने घेरा तो वसुंधरा के समर्थन में उतरे कटारिया

इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू

शिप्रा पथ थाना इलाके में मकान नंबर 245, माधव नगर से मकान नंबर 139, जादौन नगर तक मकान नंबर 216, माधव नगर से मकान नंबर 139 जादौन नगर से कर्फ्यू हटाया गया है। और जाधव नगर के मकान नंबर 100 ए व 226 ए से मकान नंबर 141 व 161 के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में राव जी का बाग अंबेडकर नगर के प्लाट नंबर 01 हंसराज बड़ेतिया के मकान से नंदकिशोर रेगर के मकान के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

भट्टा बस्ती थाना इलाके में नूरानी मस्जिद के आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र हरिनगर जाने वाली मुख्य सड़क को शामिल करते हुए भोमियाजी बस्ती मोड़, लंकापुरी जाने वाली गली नंबर 1, लंकापुरी चौराहा, नूरानी मस्जिद की गली, अकबर साइकिल तिराहा से हरिनगर मोड़, दरगाह अमानीशाह और उसके लगने वाली गली नंबर 1 और 2, जेपी कॉलोनी शिव मंदिर, श्रीराम टीला की राजकीय स्कूल, गुर्जर चौक के नीचे तक, विजय नगर नाला, शिव मंदिर विजयनगर, गुर्जर चौक के ऊपर वाली गली तक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

भट्टा बस्ती इलाके में बिहारी टीला विजयनगर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है और भट्टा बस्ती के जालूपुरा में मकान नंबर 509 से लेकर रिद्धि-सिद्धि बरतन भंडार के पास स्थित गेट तक, मकान नंबर 508 से लेकर हैवनम गैलरी दुकान के पास स्थित गेट तक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

शास्त्री नगर थाना इलाके में पावर हाउस मुख्य रोड को छोड़ते हुए शाही मस्जिद किराए से सीकर हाउस तिराहे तक का संपूर्ण पूर्वी क्षेत्र, सीकर हाउस तिराहे से मुख्य सड़क को छोड़ते हुए सीकर हाउस पुलिस चौकी तक और वहां से मदीना मस्जिद तिराहे तक, मदीना मस्जिद किराए से शाही मस्जिद तिराहे के बीच का संपूर्ण क्षेत्र और पुराना बाईपास रोड छोड़ते हुए संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

पढ़ेंः प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के संकेत, COVID-19 में खराब परफॉर्मेंस वाले अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है.

राजधानी जयपुर में करीब 39 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर और चाकसू थाने के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

पढ़ेंः मजदूरों को लेकर संवेदनहीन है केंद्र...राजनीतिक द्वेष भुलाकर विपक्ष की बात सुने मोदी सरकारः गहलोत

कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.