जयपुर. देश भर में कोरोना वायरस का कहर मचा हुआ है. ऐसे में कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था भी बिगड़ गई है, जिससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में जहां राजस्थान रोडवेज में एक तरफ बसों की संख्या घटती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बसों को चलाने वाले स्टाफ की संख्या में भी कमी लगातार देखने को मिल रही है. प्रदेश में परिवहन साधनों के लिए जनता की लाइफलाइन कही जाने वाली राजस्थान रोडवेज भर्ती भी नजर नहीं आ रही है. हजारों पद रिक्त होने से बसों का संचालन भी अब कम हो गया है.
अगर राज्य सरकार इच्छा शक्ति दिखाए तो इस समय पर प्रदेश के करीब 5000 युवाओं को राजस्थान रोडवेज में रोजगार भी दिया जा सकता है. रोडवेज विभाग के पिछले 6 साल में करीब 6000 कार्मिक रिटायर हो चुके हैं. 6 वर्ष पहले रोडवेज के कर्मचारी और अधिकारियों के कुल स्टाफ की संख्या लगभग 20 हजार थी, लेकिन अब 14000 कार्मिक ही राजस्थान रोडवेज में काम कर रहे हैं. बड़ी संख्या में चालक और परिचालक और अन्य स्टाफ के रिटायर होने से बसों के संचालन पर भी असर लगातार पड़ रहा है.
2013 में हुई थी रोडवेज में अंतिम भर्ती
राजस्थान रोडवेज में अंतिम भर्ती वर्ष 2013 में की गई थी. इसके बाद कोई भर्ती अभी तक राजस्थान रोडवेज में नहीं की गई है. इस कारण से बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं. विभाग के कैडर स्टाफ के हिसाब से बात करें तो स्वीकृत पदों में से वर्तमान में 5740 पद रिक्त चल रहे हैं. राजस्थान रोडवेज से जुड़े सूत्रों के अनुसार रोडवेज प्रशासन इनमें से 4960 पदों पर भर्ती करना चाहता है. इसे लेकर पिछले 3 साल में कई बार राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने से भर्ती नहीं हो पाई है.
जानिए रोडवेज में खाली हैं कितने पद
- रोडवेज में कंडक्टर के 8893 पद स्वीकृत, इनमें से 2682 पद खाली
- आर्टिजन ग्रेड तृतीय के 1600 पद स्वीकृत, इनमें 889 पद रिक्त
- आर्टिजन ग्रेड द्वितीय के 1590 पद स्वीकृत, 1029 पद रिक्त
- कनिष्ठ अभियंता एके 54 पद स्वीकृत, 49 पद रिक्त
- कनिष्ठ अभियंता बीके 207 पद स्वीकृत, इनमें 131 पद रिक्त
- सहायक अभियंता निर्माण के 5 पद स्वीकृत, इनमें से चार रिक्त
- कनिष्ठ विधि अधिकारी के 45 स्वीकृत पदों में से 36 पद रिक्त
- स्टेनोग्राफर के 19 स्वीकृत पदों में से 18 पद रिक्त
- कनिष्ठ लेखाकार के 230 स्वीकृत पदों में से 202 रिक्त
- संगणक के 148 स्वीकृत पदों में से 64 पद रिक्त
- क्लर्क ग्रेड द्वितीय के 1000 शिक्षक पद में से 632 पद रिक्त
ऐसे में अब साफ तौर पर जाहिर है कि यदि राज्य सरकार चाहे तो 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार दे सकती है, क्योंकि कोविड-19 बाद बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हुए हैं. रोडवेज में यदि 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलता है तो 5000 युवाओं के परिवार को भी सहारा मिल सकेगा.