जयपुर. प्रदेश भर में कई मार्गों पर यात्रियों के लिए रोडवेज बसें संचालित की जा रही है. इसके साथ ही श्रमिक स्पेशल बसें और मोक्ष कलश निशुल्क बसों का भी संचालन किया जा रहा है. अब रोडवेज बसों को प्रदेश के सभी जिलों से जोड़ने की कवायद की जा रही है. फीडबैक के आधार पर इस विषय को लेकर रोडवेज अधिकारियों की बीच चर्चा हुई है.
राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक सभी जोनल मैनेजर और मुख्यालय के अधिकारियों के साथ फीडबैक के आधार पर चर्चा की गई है. इसमें मुख्य रूप से देखा गया है कि सभी जिला मुख्यालय से जयपुर और मुख्य शहरों को आपस में जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि वर्तमान में श्रमिक, छात्र, पर्यटन, मंदिर और अन्य पवित्र स्थानों के मूवमेंट शून्य प्राय होने के कारण रूट्स या मार्गों का निर्णय अत्यधिक सावधानी से किया जाए.
पढ़ें- उच्च शिक्षा की हर प्रक्रिया ऑनलाइन करना अत्यंत आवश्यक: राज्यपाल कलराज मिश्र
साथ ही उन्होंने बताया कि यह भी तय किया गया कि रोडवेज की बसों का संचालन जनता की मांग के आधार पर करते हुए चरणबद्ध तरीके से किया जाए. 3 जून से लगभग 100 नए मार्गों पर और अगले सप्ताह में लगभग 200 मार्ग खोलकर बसे चलाना तय किया गया है. 10 जून के बाद उस समय की स्थिति के अनुरूप नए रूट जोड़े जा सकेंगे.
2 जून को शाम 4 बजे से इन रूटों पर सभी यात्री ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ कर सकेंगे. प्रशासन ने निर्णय लिया है कि ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को ही 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक के रूप में उनके अकाउंट में दी जाएगी. इसके लिए यात्री राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवा सकते हैं.
पढ़ें- जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में जवान ने की आत्महत्या
इसके साथ ही यात्री बस के परिचालक से वापसी का टिकट भी ले सकते हैं. रोडवेज प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी बस में बैठने से पहले स्टॉपेज के बारे में परिचालक से आवश्यक रूप से जानकारी लें. सामान्य व्यवस्था बनाए जाने तक यात्रियों को नियंत्रण कक्ष टोल फ्री नंबर से सलाह दी जाएगी. वहीं, राजस्थान रोडवेज की ओर से मोक्ष कलश निशुल्क स्पेशल बस सेवा का संचालन किया जा रहा है.
राजस्थान रोडवेज की 8 मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा सोमवार को जयपुर, सीकर, पाली, टोंक और गंगानगर से रवाना की गई. राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा में जयपुर, सीकर, पाली, टोंक और गंगानगर से कुल 256 यात्री और 128 मोक्ष कलश 8 बसों से हरिद्वार भेजे गए.