ETV Bharat / city

वैक्सीन वॉर : वैक्सीन की डोज पर केंद्र-राज्य में तकरार...बहस के बीच वैक्सीनेशन में प्रदेश टॉप, सप्लाई भी जारी - राजस्थान में कोरोना टीकाकरण

विधानसभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया था कि राजस्थान कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में अव्वल है परंतु केंद्र सरकार से राजस्थान को सहयोग नहीं मिल रहा है. जिसके कारण अब इस कार्यक्रम में बाधा पैदा हो रही है. इस मामले में ईटीवी भारत ने सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा से बातचीत करते हुए आधिकारिक आंकड़ों के जरिए सच्चाई को जाना.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान अव्वल
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 10:01 PM IST

जयपुर. कोरोना को लेकर देशभर में जारी वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बीच राजस्थान और केंद्र के बीच में आरोपों का सिलसिला बीते दिनों देखने को मिला ईटीवी भारत ने इन आरोपों को लेकर राजस्थान के लिहाज से सच्चाई को जांचने की कोशिश की कि आखिर राजस्थान में कुल कितनी वैक्सीन पहुंची और उनका किस तरह से इस्तेमाल किया गया.

वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान अव्वल

गौरतलब है कि विधानसभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया था कि राजस्थान कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में अव्वल है परंतु केंद्र सरकार के द्वारा राजस्थान को सहयोग नहीं मिल रहा है. जिसके कारण अब इस कार्यक्रम में बाधा पैदा हो रही है.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र सरकार पर लगाए थे आरोप

इसके अगले ही दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में एक पत्र जारी किया गया और और अशोक गहलोत के आरोपों को खारिज किया गया.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया मुख्यमंत्री को जवाब

इस पूरे मामले पर गतिरोध विधानसभा में भी देखने को मिला जब स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से नाखुश होकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सियासत का आरोप लगाते हुए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन से वाकआउट भी किया था. इस मामले में ईटीवी भारत ने सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा से बातचीत करते हुए आधिकारिक आंकड़ों के जरिए सच्चाई को जाना.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा को बताया था गलत

8 मार्च तक के आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश को केंद्र से 31 लाख 45 हजार 340 डोज मिल चुकी हैं. बीते 3 दिन में एक बड़ी खेप भी राजस्थान को मिली है. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक वैक्सीन की कमी नहीं होगी. साथ ही तीसरे चरण से जुड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर असर नहीं पड़ेगा.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
राजस्थान में वैक्सीनेशन

देशभर में राजस्थान पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां अब तक सबसे अधिक वैक्सीनेशन किया जा चुका है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च तक राजस्थान में 25 लाख 10 हजार 918 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. राजस्थान के बाद महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिमी बंगाल में अभी तक सबसे अधिक व्यक्तियों को टीके लगाए गए हैं.

राजस्थान में वैक्सीनेशन

वैक्सीन की डोज को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि राज्य को अभी तक करीब 31 लाख वैक्सीन ही केंद्र से प्राप्त हुई है.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
अब तक 25 लाख से ज्याादा लोगों का वैक्सीनेशन

पढ़ें - नाराजगी दूर करने के लिए गहलोत, डोटासरा और माकन सबके साथ हैंः खाचरियावास

जबकि केंद्र की ओर से दावा किया गया है कि राजस्थान को करीब 37 लाख 61 हजार वैक्सीन की सप्लाई की जा चुकी है और विधानसभा के दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने भी वैक्सीन की कमी को लेकर अपना पक्ष रखा था.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
केंद्र से मिली वैक्सीन की बंपर डोज

15 लाख 78 हजार डोज पहुंची

हालांकि वैक्सीन की कमी के बीच बीते 3 दिन के अंदर राजस्थान में करीब 15 लाख 78 हजार वैक्सीन की डोज राजस्थान पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ समय तक राजस्थान में वैक्सीन की कमी नहीं होगी.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान अव्वल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा ने भी बताया है कि वैक्सीनेशन से जुड़ा काम एक बार फिर पटरी पर लौट आया है और 14 मार्च तक वैक्सीन की बड़ी खेप राजस्थान पहुंचेगी.

जयपुर. कोरोना को लेकर देशभर में जारी वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बीच राजस्थान और केंद्र के बीच में आरोपों का सिलसिला बीते दिनों देखने को मिला ईटीवी भारत ने इन आरोपों को लेकर राजस्थान के लिहाज से सच्चाई को जांचने की कोशिश की कि आखिर राजस्थान में कुल कितनी वैक्सीन पहुंची और उनका किस तरह से इस्तेमाल किया गया.

वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान अव्वल

गौरतलब है कि विधानसभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया था कि राजस्थान कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में अव्वल है परंतु केंद्र सरकार के द्वारा राजस्थान को सहयोग नहीं मिल रहा है. जिसके कारण अब इस कार्यक्रम में बाधा पैदा हो रही है.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र सरकार पर लगाए थे आरोप

इसके अगले ही दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में एक पत्र जारी किया गया और और अशोक गहलोत के आरोपों को खारिज किया गया.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया मुख्यमंत्री को जवाब

इस पूरे मामले पर गतिरोध विधानसभा में भी देखने को मिला जब स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से नाखुश होकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सियासत का आरोप लगाते हुए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन से वाकआउट भी किया था. इस मामले में ईटीवी भारत ने सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा से बातचीत करते हुए आधिकारिक आंकड़ों के जरिए सच्चाई को जाना.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा को बताया था गलत

8 मार्च तक के आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश को केंद्र से 31 लाख 45 हजार 340 डोज मिल चुकी हैं. बीते 3 दिन में एक बड़ी खेप भी राजस्थान को मिली है. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक वैक्सीन की कमी नहीं होगी. साथ ही तीसरे चरण से जुड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर असर नहीं पड़ेगा.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
राजस्थान में वैक्सीनेशन

देशभर में राजस्थान पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां अब तक सबसे अधिक वैक्सीनेशन किया जा चुका है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च तक राजस्थान में 25 लाख 10 हजार 918 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. राजस्थान के बाद महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिमी बंगाल में अभी तक सबसे अधिक व्यक्तियों को टीके लगाए गए हैं.

राजस्थान में वैक्सीनेशन

वैक्सीन की डोज को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि राज्य को अभी तक करीब 31 लाख वैक्सीन ही केंद्र से प्राप्त हुई है.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
अब तक 25 लाख से ज्याादा लोगों का वैक्सीनेशन

पढ़ें - नाराजगी दूर करने के लिए गहलोत, डोटासरा और माकन सबके साथ हैंः खाचरियावास

जबकि केंद्र की ओर से दावा किया गया है कि राजस्थान को करीब 37 लाख 61 हजार वैक्सीन की सप्लाई की जा चुकी है और विधानसभा के दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने भी वैक्सीन की कमी को लेकर अपना पक्ष रखा था.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
केंद्र से मिली वैक्सीन की बंपर डोज

15 लाख 78 हजार डोज पहुंची

हालांकि वैक्सीन की कमी के बीच बीते 3 दिन के अंदर राजस्थान में करीब 15 लाख 78 हजार वैक्सीन की डोज राजस्थान पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ समय तक राजस्थान में वैक्सीन की कमी नहीं होगी.

Vaccine in Rajasthan,  Rajasthan ranked first in vaccination program, Medical Minister Raghu Sharma vaccine statement
वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान अव्वल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा ने भी बताया है कि वैक्सीनेशन से जुड़ा काम एक बार फिर पटरी पर लौट आया है और 14 मार्च तक वैक्सीन की बड़ी खेप राजस्थान पहुंचेगी.

Last Updated : Mar 12, 2021, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.