जयपुर. कोरोना को लेकर देशभर में जारी वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बीच राजस्थान और केंद्र के बीच में आरोपों का सिलसिला बीते दिनों देखने को मिला ईटीवी भारत ने इन आरोपों को लेकर राजस्थान के लिहाज से सच्चाई को जांचने की कोशिश की कि आखिर राजस्थान में कुल कितनी वैक्सीन पहुंची और उनका किस तरह से इस्तेमाल किया गया.
गौरतलब है कि विधानसभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया था कि राजस्थान कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में अव्वल है परंतु केंद्र सरकार के द्वारा राजस्थान को सहयोग नहीं मिल रहा है. जिसके कारण अब इस कार्यक्रम में बाधा पैदा हो रही है.
इसके अगले ही दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में एक पत्र जारी किया गया और और अशोक गहलोत के आरोपों को खारिज किया गया.
इस पूरे मामले पर गतिरोध विधानसभा में भी देखने को मिला जब स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से नाखुश होकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सियासत का आरोप लगाते हुए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन से वाकआउट भी किया था. इस मामले में ईटीवी भारत ने सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा से बातचीत करते हुए आधिकारिक आंकड़ों के जरिए सच्चाई को जाना.
8 मार्च तक के आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश को केंद्र से 31 लाख 45 हजार 340 डोज मिल चुकी हैं. बीते 3 दिन में एक बड़ी खेप भी राजस्थान को मिली है. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक वैक्सीन की कमी नहीं होगी. साथ ही तीसरे चरण से जुड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर असर नहीं पड़ेगा.
देशभर में राजस्थान पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां अब तक सबसे अधिक वैक्सीनेशन किया जा चुका है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च तक राजस्थान में 25 लाख 10 हजार 918 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. राजस्थान के बाद महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिमी बंगाल में अभी तक सबसे अधिक व्यक्तियों को टीके लगाए गए हैं.
राजस्थान में वैक्सीनेशन
वैक्सीन की डोज को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि राज्य को अभी तक करीब 31 लाख वैक्सीन ही केंद्र से प्राप्त हुई है.
पढ़ें - नाराजगी दूर करने के लिए गहलोत, डोटासरा और माकन सबके साथ हैंः खाचरियावास
जबकि केंद्र की ओर से दावा किया गया है कि राजस्थान को करीब 37 लाख 61 हजार वैक्सीन की सप्लाई की जा चुकी है और विधानसभा के दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने भी वैक्सीन की कमी को लेकर अपना पक्ष रखा था.
15 लाख 78 हजार डोज पहुंची
हालांकि वैक्सीन की कमी के बीच बीते 3 दिन के अंदर राजस्थान में करीब 15 लाख 78 हजार वैक्सीन की डोज राजस्थान पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ समय तक राजस्थान में वैक्सीन की कमी नहीं होगी.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा ने भी बताया है कि वैक्सीनेशन से जुड़ा काम एक बार फिर पटरी पर लौट आया है और 14 मार्च तक वैक्सीन की बड़ी खेप राजस्थान पहुंचेगी.