जयपुर. एक और देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है तो दूसरी ओर यह चर्चा पूरे देश में है कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा. गांधी परिवार और खास तौर पर प्रियंका गांधी के करीबी राजस्थान के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भी इस विषय पर अपनी व्यक्तिगत राय रखते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व गांधी परिवार करे तो ठीक होगा. क्योंकि जब गांधी परिवार कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व नहीं करता है तो पार्टी का विखंडन होता है.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित (Pramod Tiwari on congress national president) हो चुका है. जो चाहेगा वह नामांकन दाखिल करेगा और कांग्रेस जन उसका चुनाव करेंगे लेकिन अपनी व्यक्तिगत इच्छा के तौर पर मैं यह कहना चाहता हूं कि गांधी परिवार को कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व (Pramod Tiwari big statement) करना चाहिए. अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी या प्रियंका गांधी के नाम पर उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का मतलब पूरे गांधी परिवार से है. अब इसमें जो भी सदस्य हैं उन सब के बारे में यह बात कहता हूं.
पढ़ें. जोधपुर में CM गहलोत, बोले अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करूंगा
भाजपा की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की
7 सितंबर से पूरे देश में शुरू होने जा रही 3500 किमी लम्बी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से (Pramod Tiwari in press conference) रूबरू हुए. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने भाजपा और आरएसएस की वर्किंग की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि जिस तरह से अंग्रेज भारत में जाति, धर्म और रियासत के नाम पर देश के लोगों को बांटने का काम करते थे, उसी तरह वर्तमान में भाजपा भी रही है.
इसके साथ ही प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नाम लेते हुए कहा कि भाजपा के सभी नेताओं से वह अपील करते हैं कि राहुल गांधी और कांग्रेस कि भारत जोड़ो यात्रा की कॉपी करने का प्रयास नहीं करें क्योंकि 3500 किलोमीटर की यात्रा निकालना 56 इंच का सीना रखने वाले लोगों के बस की बात नहीं है, यह तो राहुल गांधी ही निकाल सकते हैं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा का काम पैसे के दम पर सरकार गिराना और उससे पहले सीबीआई और ईडी के जरिए उन नेताओं को डराने का है जो दूसरी पार्टी में चले जाते हैं.
भाजपा का पलटवार : राजस्थान से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा और आरएसएस की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की. तिवारी के इस बयान के बाद भाजपा पूरी तरीके से भड़क गई है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने तिवारी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह कांग्रेस की जगह भाजपा और आरएसएस का नाम ले गए. तिवारी को अपनी गलती को सुधारनी चाहिए.
क्या कहा अरुण चतुर्वेदी ने : अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने आज जनता पार्टी की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की, लेकिन मुझे लगता है कि वह गलती से बीजेपी का नाम बोल गए. वह कांग्रेस का नाम बोलना चाहिए था. आजादी के बाद अंग्रेज तो चले गए, लेकिन अंग्रेजियत भारत में रह गए. पंडित नेहरू के बाद इंदिरा गांधी कार्यकाल रहा हो या राजीव गांधी का कालखंड रहा हो. इन कार्यकाल में उन्होंने भारतीय संस्कृति, भारतीय सभ्यता, भारतीय अर्थ व्यवस्था बिगाड़ने का काम किया है.