ETV Bharat / city

Rajysabha Elections 2022: शोभारानी क्रॉस वोटिंग मामले में बोले बेनीवाल, ये है धौलपुर कनेक्शन,राज्यसभा चुनाव भी गैरवाजिब... - ETV bharat Rajasthan news

राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा के संभावित क्रॉस वोटिंग मामले पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बयान दिया (Hanuman Beniwal statement on case of MLA Shobharani cross voting ) है. उन्होंने संभावित क्रॉस वोटिंग मामले को धौलपुर के कनेक्शन से जोड़कर बयान दिया.

Rajasthan Rajya Sabha elections
हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 9:14 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह के संभावित क्रॉस वोटिंग मामले ने अब सियासत तूल पकड़ लिया (Hanuman Beniwal statement on case of MLA Shobharani cross voting) है. भाजपा नेता इस मामले में खुलकर बोलने से बच रहे हैं लेकिन आरएलपी सुप्रीमों और सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को धौलपुर कनेक्शन से जोड़कर बयान दिया है. वहीं बेनीवाल ने कहा कि मौजूदा समय में राज्यसभा चुनाव में जो नियम बनाए गए हैं उसमें भी बदलाव की आवश्यकता है और इसके लिए वे लोकसभा में आवाज उठाएंगे.

राज्यसभा की 4 सीटों पर हुए चुनाव में आरएलपी विधायकों के वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस विधायक ने गलत वोट डाला वह धौलपुर से ही है और पूर्व में भी जब सरकार पर सियासी संकट आया था, तब भी इनकी भूमिका संदिग्ध मानी गई थी.

हनुमान बेनीवाल का बयान

पढ़े:Divya on Beniwal - हनुमान ने की अपने जमीर की सौदेबाजी, इतिहास ये बात याद रखेगा

उन्होंने कहा कि राज्यसभा में राजनीतिक दल के प्रत्याशियों को अपना वोट एजेंट को दिखा कर देना पड़ता है और यदि वो गलत प्रत्याशी को भी डाल देता है तो भी उस पर कार्रवाई नहीं होती और वोट खारिज नहीं होता तो फिर ऐसे नियमों का क्या मतलब. उन्होंने आगे कहा कि वे लोकसभा में इस मामले को उठाएंगे और नियमों में बदलाव भी करेंगे. उन्होंने कहा मौजूदा समय में राज्यसभा की भी कोई आवश्यकता नहीं है.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह के संभावित क्रॉस वोटिंग मामले ने अब सियासत तूल पकड़ लिया (Hanuman Beniwal statement on case of MLA Shobharani cross voting) है. भाजपा नेता इस मामले में खुलकर बोलने से बच रहे हैं लेकिन आरएलपी सुप्रीमों और सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को धौलपुर कनेक्शन से जोड़कर बयान दिया है. वहीं बेनीवाल ने कहा कि मौजूदा समय में राज्यसभा चुनाव में जो नियम बनाए गए हैं उसमें भी बदलाव की आवश्यकता है और इसके लिए वे लोकसभा में आवाज उठाएंगे.

राज्यसभा की 4 सीटों पर हुए चुनाव में आरएलपी विधायकों के वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस विधायक ने गलत वोट डाला वह धौलपुर से ही है और पूर्व में भी जब सरकार पर सियासी संकट आया था, तब भी इनकी भूमिका संदिग्ध मानी गई थी.

हनुमान बेनीवाल का बयान

पढ़े:Divya on Beniwal - हनुमान ने की अपने जमीर की सौदेबाजी, इतिहास ये बात याद रखेगा

उन्होंने कहा कि राज्यसभा में राजनीतिक दल के प्रत्याशियों को अपना वोट एजेंट को दिखा कर देना पड़ता है और यदि वो गलत प्रत्याशी को भी डाल देता है तो भी उस पर कार्रवाई नहीं होती और वोट खारिज नहीं होता तो फिर ऐसे नियमों का क्या मतलब. उन्होंने आगे कहा कि वे लोकसभा में इस मामले को उठाएंगे और नियमों में बदलाव भी करेंगे. उन्होंने कहा मौजूदा समय में राज्यसभा की भी कोई आवश्यकता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.