अजमेर. राजस्थान लोकसेवा आयोग ने RAS Mains 2018 का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है. आयोग ने अपनी वेबसाइट पर कुल 1 हजार 051 पदों के लिए परिणाम जारी किया है. बता दें कि परीक्षा परिणाम का इंतजार प्रदेश के 18 हजार अभ्यर्थियों को था.
आरएसमुख्य परीक्षा- 2018 के परिणाम आयोग की वेबसाइट पर जारी हो चुका है. परीक्षा के 1 साल तक मामला कोर्ट में अटकने के कारण आयोग परीक्षा परिणाम जारी नहीं कर पा रहा था. आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए करीब 18 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दिए थे. आयोग को कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद, आयोग ने अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) में संशोधन किए हैं. पूर्व में आयोग ने आरएएस भर्ती परीक्षा 1 हजार 017 पदों के लिए आयोजित की थी. इसमें 980 पद नॉन टीएसपी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए थे और 37 पदों की टीएसपी क्षेत्र के लिए थे.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में 24 RAS अधिकारियों के तबादले पर रोक
बता दें कि राज्य सरकार ने भर्ती में एमबीसी आरक्षण 1 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया है. ऐसे में इस भर्ती में एमबीसी वर्ग को 34 और पदों का फायदा मिला है. इसे मिलाकर आयोग ने कुल 1 हजार 051 पदों के हिसाब से परीक्षा परिणाम जारी किए हैं.
परिणाम पर गौर करें तो...
- टीएसपी क्षेत्र में सामान्य वर्ग पुरुष 332.75
- महिलाओं की 320.25
- एससी वर्ग की 316
- एसटी वर्ग में 274.25 और महिलाओं की 274.25 कट ऑफ रही.
- वहीं नॉन टीएसपी क्षेत्र में सामान्य वर्ग 344
- एससी सामान्य 310.25
- एसटी वर्ग में 327.25
- ओबीसी वर्ग में 344
- एमबीसी 343.75 कट ऑफ गई है.
फिलहाल, आयोग ने साक्षात्कार की तिथि घोषित नहीं की है. बता दें कि 25 से 26 जून 2019 को आरएएस मुख्य 2018 की परीक्षा आयोजित हुई थी.