ETV Bharat / city

विपक्ष के पास कोई बिंदू नहीं सत्ता पक्ष के खिलाफ...पहले बीजेपी शासित राज्यों के हाल देखें: बीडी कल्ला - Gehlot Sarkar

राजस्थान विधानसभा का सत्र 9 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस सत्र में विपक्ष जहां कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. वहीं गहलोत सरकार के मंत्री बीडी कल्ला ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि उनके पास कोई बिंदू ही नहीं है.

मंत्री बीडी कल्ला, राजस्थान ऊर्जा मंत्री,  राजस्थान विधानसभा सत्र, Minister BD Kalla , Rajasthan power Minister,  rajasthan assembly session , Congress government,  BJP government
बीडी कल्ला ने भाजपा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 5:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा 9 सितंबर से शुरू हो रही है. विपक्ष महिला हिंसा, बिजली संकट समेत कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है. इस बीच गहलोत सरकार में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि विपक्ष के पास कोई बिंदू ही नहीं है. जिन मुद्दों पर बीजेपी बात कर रही है, उससे बदत्तर हालात तो भाजपा शासित राज्यों में हैं.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पिछले ढाई साल में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने जिस तरह से जनता के हित में फैसले लिए हैं, वह सराहनीय हैं. प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ देने की बात हो या कोरोना संक्रमण के वक्त सरकार की ओर से आम जनता की देखभाल की बात हो, सरकार सभी में बेहतर रही है. उसके बाद विपक्ष को किसी भी तरह का आरोप लगाने का अधिकार नहीं है.

बीडी कल्ला ने भाजपा पर साधा निशाना

पढ़ें: सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री गहलोत से प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर की ये मांग...

उन्होंने कहा कि एक लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया है. विपक्ष के पास कोई भी ऐसा ठोस बिंदु नहीं है जिसकी वजह से वह विधानसभा सदन के दौरान सत्तापक्ष को घेर सके. बिजली की कटौती की बात जहां तक विपक्ष कर रही है, उन्हें यह पता होना चाहिए कि बारिश की वजह से कोयले की खानों में पानी भर गया था और अचानक बिजली की खपत बढ़ गई थी. जिसकी वजह से दो-तीन दिन बिजली कटौती की समस्या सामने आई थी, लेकिन अब सब व्यवस्थाएं सुचारू रूप से शुरू हो चुकी हैं.

पढ़ें: भारतीय किसान संघ ने की केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा...

उन्होंने कहा कि महिला हिंसा की बात है तो मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी के नेता पहले अपने बीजेपी शासित राज्यों का हाल देख लें. उन्हें खुद ब खुद समझ आ जाएगा. चाहे बात उत्तर प्रदेश की हो या मध्य प्रदेश की या उनके सहयोगी दलों के साथ बनी सरकार की. उन राज्यों के की तुलना में राजस्थान की क्या स्थिति है इसे देख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ अपनी भूमिका निभाने के लिए इस तरह के बयान दे रहा है. हम आपको बता दे कि हाल ही में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बिजली संकट सहित कई मुद्दों के साथ सत्तापक्ष को सदन में घेरने का बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष सरकार की कथनी और करनी में आ रहे अंतर को लेकर घेरेगा.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा 9 सितंबर से शुरू हो रही है. विपक्ष महिला हिंसा, बिजली संकट समेत कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है. इस बीच गहलोत सरकार में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि विपक्ष के पास कोई बिंदू ही नहीं है. जिन मुद्दों पर बीजेपी बात कर रही है, उससे बदत्तर हालात तो भाजपा शासित राज्यों में हैं.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पिछले ढाई साल में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने जिस तरह से जनता के हित में फैसले लिए हैं, वह सराहनीय हैं. प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ देने की बात हो या कोरोना संक्रमण के वक्त सरकार की ओर से आम जनता की देखभाल की बात हो, सरकार सभी में बेहतर रही है. उसके बाद विपक्ष को किसी भी तरह का आरोप लगाने का अधिकार नहीं है.

बीडी कल्ला ने भाजपा पर साधा निशाना

पढ़ें: सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री गहलोत से प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर की ये मांग...

उन्होंने कहा कि एक लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया है. विपक्ष के पास कोई भी ऐसा ठोस बिंदु नहीं है जिसकी वजह से वह विधानसभा सदन के दौरान सत्तापक्ष को घेर सके. बिजली की कटौती की बात जहां तक विपक्ष कर रही है, उन्हें यह पता होना चाहिए कि बारिश की वजह से कोयले की खानों में पानी भर गया था और अचानक बिजली की खपत बढ़ गई थी. जिसकी वजह से दो-तीन दिन बिजली कटौती की समस्या सामने आई थी, लेकिन अब सब व्यवस्थाएं सुचारू रूप से शुरू हो चुकी हैं.

पढ़ें: भारतीय किसान संघ ने की केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा...

उन्होंने कहा कि महिला हिंसा की बात है तो मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी के नेता पहले अपने बीजेपी शासित राज्यों का हाल देख लें. उन्हें खुद ब खुद समझ आ जाएगा. चाहे बात उत्तर प्रदेश की हो या मध्य प्रदेश की या उनके सहयोगी दलों के साथ बनी सरकार की. उन राज्यों के की तुलना में राजस्थान की क्या स्थिति है इसे देख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ अपनी भूमिका निभाने के लिए इस तरह के बयान दे रहा है. हम आपको बता दे कि हाल ही में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बिजली संकट सहित कई मुद्दों के साथ सत्तापक्ष को सदन में घेरने का बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष सरकार की कथनी और करनी में आ रहे अंतर को लेकर घेरेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.