ETV Bharat / city

राजस्थान का 'सियासी फुटबॉल': कब-किसने किसके पाले में डाली बॉल...यहां जानिए... - Horse-trading of MLAs in Rajasthan

राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर राजस्थान में उठे कथित सियासी संकट का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है. प्रदेश में एक बार फिर सरकार गिराने की कथित साजिश पर सियासत शुरू हो गई है, जिसका घटनाक्रम जारी है. यहां जानें यह पूरा घटनाक्रम कैसे चला...

mla horse trading case,  Rajasthan politics latest news,  Jaipur News
राजस्थान का 'सियासी फुटबॉल'
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:57 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर राजस्थान में उठे कथित सियासी संकट का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है. इसकी शुरुआत शुक्रवार के दिन तब हुई जब भाजपा ने विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया. फिर शाम होते-होते एसओजी-एटीएस ने इस मामले में तफ्तीश पुख्ता करते हुए एफआईआर दर्ज की और आरोपियों को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू की. इसके बाद से राजस्थान में एक बार फिर सरकार गिराने की कथित साजिश पर सियासत शुरू हो गई, जिसका घटनाक्रम जारी है. आइए आपको बताते हैं पूरा घटनाक्रम कैसे चला.

भाजपा ने दर्ज कराया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

शुक्रवार की दोपहर अचानक नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य भाजपा नेता विधानसभा पहुंचे और राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लगाया.

पढ़ें- बीजेपी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विधानसभा में लगाया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

कांग्रेस की SOG को पत्र लिखने की तैयारी

सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए भाजपा के इस कदम को बौखलाहट करार दिया है. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में दी गई शिकायत पर आगे की कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे.

पढ़ें-BJP ने बौखलाहट में दिया CM के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव: मुख्य सचेतक

SOG ने शुक्रवार को ही दर्ज की FIR

ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एसओजी व एटीएस एडीजी अशोक कुमार राठौड़ ने बताया कि इस प्रकरण में दो मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाला गया था. जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि दोनों मोबाइल नंबरों पर पैसों के लेनदेन और पद का प्रलोभन देने के तथ्य सामने आए हैं.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त मामले में CM गहलोत के बयान दर्ज कर सकती है SOG

सीएम के बयान दर्ज करेगी SOG

एसओजी व एटीएस एडीजी अशोक कुमार राठौड़ ने ईटीवी भारत से कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पक्षकार बने मंत्री-विधायकों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.

कांग्रेस के 26 विधायकों ने जारी किया संयुक्त बयान

मामले में FIR दर्ज होने के बाद शुक्रवार देर रात कांग्रेस ने अपने 26 विधायकों का एक संयुक्त बयान जारी किया. जिसमें भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त और सरकार गिराने की साजिश के आरोप लगाए गए. इस संयुक्त बयान के नोट पर मुख्य सचेतक और उप मुख्य सचतेक के हस्ताक्षर भी थे.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त मामलाः कांग्रेस के 24 विधायकों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा- भाजपा ने रची सरकार गिराने की साजिश

FIR की कॉपी आई बाहर

शनिवार सुबह मामला और आगे बढ़ा और एसओजी-एटीएस की ओर से दर्ज प्रकारण की एक कॉपी मीडिया में बाहर आई. इस कॉपी में प्रकरण से जुड़े कई तथ्य उजागर हुए. इसमें सर्वेलांस पर डाले गए मोबाइल नंबरों पर हुई बातचीत के आधार पर कथित तौर पर 25-25 करोड़ में विधायकों को खरीदने का अंश भी शामिल है.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव से पहले ही गहलोत सरकार गिराने की थी साजिश! SOG-ATS में दर्ज FIR से तथ्य आए सामने

शनिवार सुबह शुरू हुआ एक्शन

इस बीच शनिवार की सुबह SOG ने कार्रवाई करते हुए उदयपुर से अशोक सिंह चौहान और अजमेर के ब्यावर से भारत भाई नाम के दो आरोपियों को हिरासत में लिया. दोनों आरोपियों का बैकग्राउंड बीजेपी से बताया जा रहा है, जिनसे जयपुर स्थित एसओजी-एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ की जाएगी.

पढ़ें- विधायकों की हॉर्स टेड्रिंग मामले में BJP नेता भारत मलानी को SOG ने हिरासत में लिया

SOG ने लिखा सीएम और डिप्टी सीएम को पत्र

इस मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए एसओजी-एटीएस ने पत्र लिखकर सीएम और डिप्टी सीएम सचिन पायलट से समय मांगा है. एसओजी-एटीएस के एडीजी ने बताया कि उनके बयान दर्ज करने के लिए समय मांगा गया है.

पढ़ें- विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर SOG ने मांगा समय

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस-1

इस प्रकरण में जारी सियासत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मीडिया के सामने आए और प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है. सरकार स्थिर है और 5 साल चलेगी. हम अगले चुनाव को जीतने की तैयारी भी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस-2

पढ़ें- बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

सीएम ने यह भी कहा कि जिस समय राजस्थान सरकार के कोरोना मैनेजमेंट की चर्चा पूरे देश में हो रही है, ऐसे समय में सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. उन्होने स्वीकार किया कि एसओजी की ओर से उन्हें भी नोटिस भेजा गया है, ताकि बयान दर्ज किए जा सकें.

ACB ने दर्ज की प्राथमिकी

विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में SOG के बाद मामले में अब ACB ने भी मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले में निर्दलीय विधायक सुरेश टांक, खुशवीर सिंह और ओमप्रकाश हुड़ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. एसीबी सूत्रों का कहना है कि तीनों विधायक खरीद-फरोख्त के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि लेकर पहुंचे थे.

पढ़ें- MLA हार्स ट्रेडिंग केस: ACB ने 3 निर्दलीय विधायकों के खिलाफ शुरू की जांच

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की प्रेस वार्ता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस-1

विधायक खरीद फरोख्त मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गहलोत सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. पूनिया ने कहा कि गहलोत अपनी सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रही है. ये सब कांग्रेस का आंतरिक झगड़ा है, भाजपा तो केवल दर्शक है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में राष्ट्रीय नेता बनने की चाहत है, तभी वो बिना किसी सबूतों के प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस-2

पढ़ें- विपक्ष को डराने के लिए एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे CM गहलोत: सतीश पूनिया

मामले पर सियासी रिएक्शन

महेश जोशी- मुख्य सचेतक

ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि हमने जो आरोप लगाए थे वो SOG की जांच में साफ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात ये है कि पूरे मामले में सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा अगर इस मामले में SOG मुझसे पूछताछ करेगी तो मैं जवाब दूंगा.

पढ़ें- विधायक खरीद फरोख्त मामले में ईटीवी भारत से बोले महेश जोशी...कहा- हमने जो आरोप लगाए थे वो SOG की जांच में साफ हो गए

सतीश पूनिया- प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान भाजपा

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में इस पूरे प्रकरण को सरकार का पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा करार दिया. पूनिया ने कहा कि भाजपा विधायक इस प्रकार की घटनाओं से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सब कुछ आधार और तर्कहीन है. गहलोत सरकार अपनी कमजोरी हमारे सिर डालना चाह रही है.

पढ़ें- Exclusive: यही घोड़े यही मैदान, हम मुकाबला करने को तैयार- सतीश पूनिया

महेन्द्र चौधरी- उप मुख्य सचेतक

इस मामले पर ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में राजस्थान के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस को अस्थिर बनाने का षड्यंत्र कर रही है. लेकिन इसमें BJP को कभी कामयाबी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि एसओजी की जांच में अब यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस विधायकों को खरीद-फरोख्त का प्रयास किया गया था.

पढ़ें- विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में बोले उप मुख्य सचेतक, कहा- BJP अपने मंसूबों में नहीं होगी कामयाब

राजेन्द्र राठौड़- उपनेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा

वहीं, प्रदेश के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस आलाकमान की नजरों में खुद को सर्वश्रेष्ठ प्रबंधक और उपमुख्यमंत्री को खलनायक बनाने के लिए यह पटकथा लिखी है. राठौड़ ने कहा कि हमें अंदेशा है और पुख्ता यकीन भी है कि सरकार के इशारे पर बीजेपी के तमाम विधायक और प्रतिनिधियों के फोन टेप कराने का कृत्य भी सरकार कर रही है.

पढ़ें- Exclusive: आलाकमान की नजरों में खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने के लिए गहलोत ने लिखी पटकथा- राठौड़

गजेन्द्र सिंह शेखावत- केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री

जोधपुर सर्किट हाउस में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने विधायकों की खरीद-फरोख्त को मनगढ़ंत कहानी बताया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव के समय जिस तरह की परिस्थितियां पैदा की गईं, तभी मैंने कहा था कि यह ऐसी फिल्म है, जिसके स्क्रिप्ट राइटर, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता, सब एक ही व्यक्ति हैं.

पढ़ें- विधायक खरीद फरोख्त मामले में जलशक्ति मंत्री ने किसे कहा पूरी स्क्रिप्ट का राइटर, निर्देशक और अभिनेता...

जयपुर. राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर राजस्थान में उठे कथित सियासी संकट का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है. इसकी शुरुआत शुक्रवार के दिन तब हुई जब भाजपा ने विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया. फिर शाम होते-होते एसओजी-एटीएस ने इस मामले में तफ्तीश पुख्ता करते हुए एफआईआर दर्ज की और आरोपियों को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू की. इसके बाद से राजस्थान में एक बार फिर सरकार गिराने की कथित साजिश पर सियासत शुरू हो गई, जिसका घटनाक्रम जारी है. आइए आपको बताते हैं पूरा घटनाक्रम कैसे चला.

भाजपा ने दर्ज कराया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

शुक्रवार की दोपहर अचानक नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य भाजपा नेता विधानसभा पहुंचे और राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लगाया.

पढ़ें- बीजेपी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विधानसभा में लगाया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

कांग्रेस की SOG को पत्र लिखने की तैयारी

सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए भाजपा के इस कदम को बौखलाहट करार दिया है. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में दी गई शिकायत पर आगे की कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे.

पढ़ें-BJP ने बौखलाहट में दिया CM के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव: मुख्य सचेतक

SOG ने शुक्रवार को ही दर्ज की FIR

ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एसओजी व एटीएस एडीजी अशोक कुमार राठौड़ ने बताया कि इस प्रकरण में दो मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाला गया था. जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि दोनों मोबाइल नंबरों पर पैसों के लेनदेन और पद का प्रलोभन देने के तथ्य सामने आए हैं.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त मामले में CM गहलोत के बयान दर्ज कर सकती है SOG

सीएम के बयान दर्ज करेगी SOG

एसओजी व एटीएस एडीजी अशोक कुमार राठौड़ ने ईटीवी भारत से कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पक्षकार बने मंत्री-विधायकों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.

कांग्रेस के 26 विधायकों ने जारी किया संयुक्त बयान

मामले में FIR दर्ज होने के बाद शुक्रवार देर रात कांग्रेस ने अपने 26 विधायकों का एक संयुक्त बयान जारी किया. जिसमें भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त और सरकार गिराने की साजिश के आरोप लगाए गए. इस संयुक्त बयान के नोट पर मुख्य सचेतक और उप मुख्य सचतेक के हस्ताक्षर भी थे.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त मामलाः कांग्रेस के 24 विधायकों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा- भाजपा ने रची सरकार गिराने की साजिश

FIR की कॉपी आई बाहर

शनिवार सुबह मामला और आगे बढ़ा और एसओजी-एटीएस की ओर से दर्ज प्रकारण की एक कॉपी मीडिया में बाहर आई. इस कॉपी में प्रकरण से जुड़े कई तथ्य उजागर हुए. इसमें सर्वेलांस पर डाले गए मोबाइल नंबरों पर हुई बातचीत के आधार पर कथित तौर पर 25-25 करोड़ में विधायकों को खरीदने का अंश भी शामिल है.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव से पहले ही गहलोत सरकार गिराने की थी साजिश! SOG-ATS में दर्ज FIR से तथ्य आए सामने

शनिवार सुबह शुरू हुआ एक्शन

इस बीच शनिवार की सुबह SOG ने कार्रवाई करते हुए उदयपुर से अशोक सिंह चौहान और अजमेर के ब्यावर से भारत भाई नाम के दो आरोपियों को हिरासत में लिया. दोनों आरोपियों का बैकग्राउंड बीजेपी से बताया जा रहा है, जिनसे जयपुर स्थित एसओजी-एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ की जाएगी.

पढ़ें- विधायकों की हॉर्स टेड्रिंग मामले में BJP नेता भारत मलानी को SOG ने हिरासत में लिया

SOG ने लिखा सीएम और डिप्टी सीएम को पत्र

इस मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए एसओजी-एटीएस ने पत्र लिखकर सीएम और डिप्टी सीएम सचिन पायलट से समय मांगा है. एसओजी-एटीएस के एडीजी ने बताया कि उनके बयान दर्ज करने के लिए समय मांगा गया है.

पढ़ें- विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर SOG ने मांगा समय

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस-1

इस प्रकरण में जारी सियासत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मीडिया के सामने आए और प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है. सरकार स्थिर है और 5 साल चलेगी. हम अगले चुनाव को जीतने की तैयारी भी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस-2

पढ़ें- बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

सीएम ने यह भी कहा कि जिस समय राजस्थान सरकार के कोरोना मैनेजमेंट की चर्चा पूरे देश में हो रही है, ऐसे समय में सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. उन्होने स्वीकार किया कि एसओजी की ओर से उन्हें भी नोटिस भेजा गया है, ताकि बयान दर्ज किए जा सकें.

ACB ने दर्ज की प्राथमिकी

विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में SOG के बाद मामले में अब ACB ने भी मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले में निर्दलीय विधायक सुरेश टांक, खुशवीर सिंह और ओमप्रकाश हुड़ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. एसीबी सूत्रों का कहना है कि तीनों विधायक खरीद-फरोख्त के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि लेकर पहुंचे थे.

पढ़ें- MLA हार्स ट्रेडिंग केस: ACB ने 3 निर्दलीय विधायकों के खिलाफ शुरू की जांच

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की प्रेस वार्ता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस-1

विधायक खरीद फरोख्त मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गहलोत सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. पूनिया ने कहा कि गहलोत अपनी सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रही है. ये सब कांग्रेस का आंतरिक झगड़ा है, भाजपा तो केवल दर्शक है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में राष्ट्रीय नेता बनने की चाहत है, तभी वो बिना किसी सबूतों के प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस-2

पढ़ें- विपक्ष को डराने के लिए एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे CM गहलोत: सतीश पूनिया

मामले पर सियासी रिएक्शन

महेश जोशी- मुख्य सचेतक

ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि हमने जो आरोप लगाए थे वो SOG की जांच में साफ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात ये है कि पूरे मामले में सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा अगर इस मामले में SOG मुझसे पूछताछ करेगी तो मैं जवाब दूंगा.

पढ़ें- विधायक खरीद फरोख्त मामले में ईटीवी भारत से बोले महेश जोशी...कहा- हमने जो आरोप लगाए थे वो SOG की जांच में साफ हो गए

सतीश पूनिया- प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान भाजपा

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में इस पूरे प्रकरण को सरकार का पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा करार दिया. पूनिया ने कहा कि भाजपा विधायक इस प्रकार की घटनाओं से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सब कुछ आधार और तर्कहीन है. गहलोत सरकार अपनी कमजोरी हमारे सिर डालना चाह रही है.

पढ़ें- Exclusive: यही घोड़े यही मैदान, हम मुकाबला करने को तैयार- सतीश पूनिया

महेन्द्र चौधरी- उप मुख्य सचेतक

इस मामले पर ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में राजस्थान के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस को अस्थिर बनाने का षड्यंत्र कर रही है. लेकिन इसमें BJP को कभी कामयाबी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि एसओजी की जांच में अब यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस विधायकों को खरीद-फरोख्त का प्रयास किया गया था.

पढ़ें- विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में बोले उप मुख्य सचेतक, कहा- BJP अपने मंसूबों में नहीं होगी कामयाब

राजेन्द्र राठौड़- उपनेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा

वहीं, प्रदेश के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस आलाकमान की नजरों में खुद को सर्वश्रेष्ठ प्रबंधक और उपमुख्यमंत्री को खलनायक बनाने के लिए यह पटकथा लिखी है. राठौड़ ने कहा कि हमें अंदेशा है और पुख्ता यकीन भी है कि सरकार के इशारे पर बीजेपी के तमाम विधायक और प्रतिनिधियों के फोन टेप कराने का कृत्य भी सरकार कर रही है.

पढ़ें- Exclusive: आलाकमान की नजरों में खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने के लिए गहलोत ने लिखी पटकथा- राठौड़

गजेन्द्र सिंह शेखावत- केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री

जोधपुर सर्किट हाउस में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने विधायकों की खरीद-फरोख्त को मनगढ़ंत कहानी बताया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव के समय जिस तरह की परिस्थितियां पैदा की गईं, तभी मैंने कहा था कि यह ऐसी फिल्म है, जिसके स्क्रिप्ट राइटर, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता, सब एक ही व्यक्ति हैं.

पढ़ें- विधायक खरीद फरोख्त मामले में जलशक्ति मंत्री ने किसे कहा पूरी स्क्रिप्ट का राइटर, निर्देशक और अभिनेता...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.