ETV Bharat / city

राजस्थान में शह-मात का खेल, ETV भारत पर समझें सियासी जोड़-तोड़ का गणित

राजस्थान में जारी सियासी महासंग्राम पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. लगातार प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच ETV भारत पर समझें राजस्थान के सियासी जोड़-तोड़ का गणित...

rajasthan political crisis, rajasthan political update
राजस्थान का सियासी संकट
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 3:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान के सियासी समर में अशोक गहलोत सरकार के भविष्य, टोंक से विधायक और बागी रुख रखने वाले कांग्रेस नेता सचिन पायलट की रणनीति और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी के सूरत-ए-हाल आगे कैसे होंगे?

ये सारे सवाल आज देशभर के जहन में कई मर्तबा खड़े हो रहे हैं. इन सवालों के बीच सबसे अहम तस्वीर है, अशोक गहलोत सरकार के भविष्य की. जिसकी सूरत 14 अगस्त को आहूत होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान साफ होने की उम्मीद है. इस सत्र में पार्टी के व्हिप को लेकर अपनी सदस्यता के सवालों से घिरे तमाम बागी विधायक भी अवाम से रूबरू होंगे. ऐसी उम्मीद की जा रही है.

पढ़ें- गलतफहमी में ना रहें कटारिया...अब नहीं मिल रही तवज्जो : मीणा

इस सत्र से पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आरोपों की बौछार का दौर बदस्तूर जारी है. पर विपक्ष के खेमे में वह नेता कौन होगा, जो सरकार को बहुमत की कसौटी पर लाकर खड़ा करेगा. ये सवाल भी आज तक जवाब के इंतजार में है. विपक्ष के खेमे से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की खमोशी और उनके अगले कदम की चर्चा लगातार की जा रही है.

ऐसे में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की नीतियों पर फिलहाल सबकी निगाहें हैं. वहीं, कांग्रेस के खेमे में नये प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कितने विधायकों को साध पाएंगे. इन विधायकों के लिए क्या अगली रणनीति तैयार की जा रही है.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ

जानकार आने वाले एक हफ्ते को इस सियासी गणित की तस्वीर को बदलने में अहम मान रहे हैं. ऐसे में क्या 102 के मैजिकल फिगर को कायम रख पाएंगे ? क्या पायलट के पक्ष में बागी हुए विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा मंत्री पद को गंवाने के बाद भी तल्खी को कायम रख सकते हैं और इन सारे सवालों के बीच नजर कांग्रेस और बीजेपी के अलावा गेम चेंजर साबित होने वाले 13 निर्दलीय विधायकों पर रहेगी.

कोर्ट की तरफ से नोटिस जारी होने और कानूनी पचड़े में फंसे होने के बाद बसपा से दलबदल कर रुखसत हुए 6 विधायकों के वोटिंग राइट्स और उनकी सदस्यता का भविष्य भी फिलहाल अटकलों के दायरे मे है. ऐसे में जयपुर स्टूडियो में मौजूद ईटीवी भारत की टीम से समझिए इस सियासी गणित के वो सारे पेच जो सत्ता की चाबी पर काबू पाने की जद्दोजहद का हिस्सा बनकर सियासत के पारे को लगातार गर्माये हुए हैं.

जयपुर. राजस्थान के सियासी समर में अशोक गहलोत सरकार के भविष्य, टोंक से विधायक और बागी रुख रखने वाले कांग्रेस नेता सचिन पायलट की रणनीति और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी के सूरत-ए-हाल आगे कैसे होंगे?

ये सारे सवाल आज देशभर के जहन में कई मर्तबा खड़े हो रहे हैं. इन सवालों के बीच सबसे अहम तस्वीर है, अशोक गहलोत सरकार के भविष्य की. जिसकी सूरत 14 अगस्त को आहूत होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान साफ होने की उम्मीद है. इस सत्र में पार्टी के व्हिप को लेकर अपनी सदस्यता के सवालों से घिरे तमाम बागी विधायक भी अवाम से रूबरू होंगे. ऐसी उम्मीद की जा रही है.

पढ़ें- गलतफहमी में ना रहें कटारिया...अब नहीं मिल रही तवज्जो : मीणा

इस सत्र से पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आरोपों की बौछार का दौर बदस्तूर जारी है. पर विपक्ष के खेमे में वह नेता कौन होगा, जो सरकार को बहुमत की कसौटी पर लाकर खड़ा करेगा. ये सवाल भी आज तक जवाब के इंतजार में है. विपक्ष के खेमे से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की खमोशी और उनके अगले कदम की चर्चा लगातार की जा रही है.

ऐसे में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की नीतियों पर फिलहाल सबकी निगाहें हैं. वहीं, कांग्रेस के खेमे में नये प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कितने विधायकों को साध पाएंगे. इन विधायकों के लिए क्या अगली रणनीति तैयार की जा रही है.

पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ

जानकार आने वाले एक हफ्ते को इस सियासी गणित की तस्वीर को बदलने में अहम मान रहे हैं. ऐसे में क्या 102 के मैजिकल फिगर को कायम रख पाएंगे ? क्या पायलट के पक्ष में बागी हुए विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा मंत्री पद को गंवाने के बाद भी तल्खी को कायम रख सकते हैं और इन सारे सवालों के बीच नजर कांग्रेस और बीजेपी के अलावा गेम चेंजर साबित होने वाले 13 निर्दलीय विधायकों पर रहेगी.

कोर्ट की तरफ से नोटिस जारी होने और कानूनी पचड़े में फंसे होने के बाद बसपा से दलबदल कर रुखसत हुए 6 विधायकों के वोटिंग राइट्स और उनकी सदस्यता का भविष्य भी फिलहाल अटकलों के दायरे मे है. ऐसे में जयपुर स्टूडियो में मौजूद ईटीवी भारत की टीम से समझिए इस सियासी गणित के वो सारे पेच जो सत्ता की चाबी पर काबू पाने की जद्दोजहद का हिस्सा बनकर सियासत के पारे को लगातार गर्माये हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.