ETV Bharat / city

LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें - अशोक गहलोत

Rajasthan political crisis live update
Rajasthan political crisis live update
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Aug 1, 2020, 8:01 AM IST

07:58 August 01

ईद-उल-अजहा के अवसर पर विधायकों ने सूर्यगढ़ पैलेस के पास ही मौजूद एक मस्जिद में पढ़ी नमाज

ईद के अवसर पर परिवार से दूर कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों ने जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस के पास ही मौजूद एक मस्जिद में पढ़ी नमाज 

मंत्री साले मोहम्मद, विधायक वाजिब अली, विधायक हाकम अली, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान विधायक अमीन खान ने पढ़ी नमाज

इस बार ईद जैसे त्यौहार पर भी परिवार से दूर हैं विधायक साफिया जुबेर और जाहिदा कामा

07:46 August 01

होटल सूर्यमहल में बनी गौशाला में गायों की सेवा करने पहुंचे विधायक संयम लोढ़ा

होटल सूर्यमहल में बनी गौशाला में गायों की सेवा करने पहुंचे विधायक संयम लोढ़ा

23:09 July 31

विश्वेंद्र सिंह ने किया TWEET

  • हम भी जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं सीएम साहब! (@ashokgehlot51)

    पिछले 18 माह से मैने आपसे मिलकर व्यक्तिगत रूप से प्रदेश के लोगों एवं मेरे विभाग की समस्याओं के बारे में बार-बार अवगत कराया लेकिन आपने इस और कोई ध्यान नहीं दिया, आखिर क्यों ?
    1/2

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

19:14 July 31

सीएम अशोक गहलोत कुछ देर में पहुंचेंगे जैसलमेर, आज हो सकती है विधायक दल की बैठक

  • कुछ देर बाद जैसलमेर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री गहलोत
  • एयरपोर्ट पर आने के बाद पहुंचेंगे होटल सूर्यगढ़
  • सूत्रों में मिली जानकारी अनुसार जैसलमेर आने के बाद आज होगी विधायक दल की बैठक
  • आज देर रात 9:30 बजे होटल में विधायक दल की बैठक की है सूचना

19:14 July 31

जयपुर से कांग्रेस विधायकों का चोथा चार्टर विमान पहुंचा जैसलमेर

  • जयपुर से कांग्रेस विधायकों का चोथा चार्टर विमान पहुंचा जैसलमेर
  • क़रीब 07 सदस्य पहुँचे जैसलमेर
  • कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और रणदीप सुरजेवाला भी पहुँचे जैसलमेर
  • विधायक दिव्या मदेरणा भी है साथ
  • एयरपोर्ट से होटल सूर्यगढ़ के लिए हुए रवाना

18:15 July 31

विधानसभा स्पीकर समेत 8 मंत्री और विधायक आज नहीं गए जैसलमेर

  • आज जैसलमेर नहीं जाने वाले विधायकों और मंत्रियों के नाम
  • माकपा के बलवान पूनिया
  • स्पीकर सीपी जोशी
  • परसराम मोरदिया
  • बाबूलाल कठूमर
  • रघु शर्मा
  • प्रताप सिंह खाचरियावास
  • अशोक चांदना
  • मास्टर भंवरलाल मेघवाल (बीमार हैं)

17:51 July 31

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विधायकों के साथ जा रहे हैं जैसलमेर

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विधायकों के साथ जा रहे हैं जैसलमेर , कल आएंगे वापस
  • सीएम ने कहा कोरोना काल में किया अच्छा काम
  • कोंग्रेस के साथ बीजेपी ने भी दिया कोरोना में साथ
  • बेहतर हुआ था काम, लेकिन अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व हॉर्स ट्रेडिंग में लग गया है
  • मुझे बार बार अमित शाह का नाम लेना पड़ रहा है क्योंकि वो कर रहे है सरकार गिराने का काम

16:45 July 31

  • अविनाश पांडे पहुंचे जयपुर एरपोर्ट
  • विधायक पहुंचे एरपोर्ट
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी है साथ

16:34 July 31

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से होटल पहुंचे 48 कांग्रेस विधायक

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से होटल पहुंचे विधायक

केबिनेट मंत्री हरीश चौधरी की अगुवाई में पहुंचे विधायक

48 विधायकों के जैसलमेर पहुँचने की है सूचना

आज शाम तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आने वाले है जैसलमेर

16:14 July 31

मंत्री रघु शर्मा ने कहा- बीएसपी के नाम पर माहौल बनाया जा रहा है

  • कहां बीएसपी के नाम पर माहौल बनाया जा रहा है
  • पीडीपी की पार्टी को राज्यसभा में लेकर आते हैं तो गलत नहीं है और यहां गलत है
  • कितनी भी कोर्ट कचहरी के चक्कर काटे कुछ नहीं मिलेगा
  • वह हमारी पार्टी का हिस्सा है इसलिए भाजपा को कुछ हाथ आने वाला नहीं है

16:06 July 31

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा संविधान से बड़ा कोई नहीं

  • मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा संविधान से बड़ा कोई नहीं है
  • अब यह भी कानून बनना चाहिए कि जो भी दल बदल करने का षड्यंत्र करें या दलबदल करें उनके लिए सजा का प्रावधान हो
  • जो जिस निशान से जीतकर आता है उस निशान के साथ रहना उसकी जिम्मेदारी है
  • मंत्री सचिवालय में रहेंगे
  • भाजपा बागियों की गुलामी कर रही है
  • भाजपा के नेता कह रहे हैं होटल की मौज मस्ती कर रहे हैं
  • जबकि सब मंत्री सचिवालय में जाते हैं कोरोना संकट को लेकर लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चल रही है

15:52 July 31

  • कांग्रेस विधायक कुछ देर में होंगे होटल फेयरमाउंट से रवाना, कुछ विधायक बैठे बसों में
  • प्रभारी अविनाश पांडे समेत बचे हुए विधायक रवाना होंगे जैसलमेर
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निवास से ही पहुंचेंगे एयरपोर्ट

15:29 July 31

जैसलमेर एयरपोर्ट से विधायक होटल के लिए रवाना.

जैसलमेर एयरपोर्ट से विधायक होटल सूर्यगढ़ के लिए हुए रवाना

15:13 July 31

कांग्रेस विधायकों की जैसलमेर शिफ्टिंग पर राजेंद्र राठौड़ ने कसा तंज

  • कांग्रेस विधायकों की जैसलमेर शिफ्टिंग !
  • उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान
  • कहा कि "वाह सरकार वाह"
  • एक तरफ टिड्डियों के हमलों से किसान रो रहा
  • दूसरी तरफ कोरोना से लोग मर रहे हैं
  • लेकिन सरकारी जुटी है पोलिटिकल टूरिज्म मे
  • ट्वीट के जरिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया सरकार पर कटाक्ष

15:01 July 31

जैसलमेर पहुंचे तीन चार्टर प्लेन, जल्द सभी विधायक होंगे सूर्यगढ़ होटल के लिए रवाना

जैसलमेर पहुंचे तीन चार्टर प्लेन.
  • चार्टर विमान पहुंचे जैसलमेर
  • सिविल एयरपोर्ट पहुंचे तीनों चार्टर प्लेन
  • जल्द ही सभी विधायक बसों से होंगे सूर्यगढ़ होटल के लिए रवाना

15:01 July 31

  • पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी का बयान।
  • बिना 'पायलट' के उड़ेगा कांग्रेस का विमान।
  • क्या बिना पायलट सुरक्षित रहेंगे विधायक और सरकार?
  • देवनानी का सवाल - आखिर किस रास्ते पर जा रही सरकार?

15:00 July 31

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना होटल फेयरमाउंट से हुए मुख्यमंत्री रवाना

14:20 July 31

विधायकों को जैसलमेर में लाने का मामला

  • कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पहुंचे एयरपोर्ट
  • मीडिया से बातचीत में कहा जादूगर का जादू चलेगा
  • जाखड़ ने कहा कांग्रेस की सरकार पूरे 5 वर्ष करेगी जनता की सेवा
  • उन्होंने कहा कि हमारे पास है पूरा नंबर
  • कहां विधायकों को जैसलमेर भ्रमण पर लाया जा रहा है नहीं है किसी प्रकार का खतरा
  • जाखड़ ने कहा राज्यपाल केंद्र के निर्देशों की करते हैं पालना
  • का स्पीकर नहीं राज्यपाल है दबाव में

14:19 July 31

प्रदेश के सियासी संग्राम के बीच सतीश पूनिया का बयान

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • कहा-आदमी गांव तब छोड़ता है जब उसे डर होता है लेकिन दीवारों में तो बंद कर लोगे जो दिल में है उसे कैसे कैद करोगे
  • कहा- अब मुख्यमंत्री ने अपने ही विधायकों को बना दिया है बिकाऊ लेकिन गहलोत साहब सार्वजनिक करें कि अपने किन विधायकों से हैं उन्हें खतरा
  • मुख्यमंत्री ने अपनी जिद के कारण सब कुछ दांव पर लगा दिया है-पूनिया
  • अविश्वास प्रस्ताव का समय आने पर निर्णय करेंगे पहली प्राथमिकता सरकार को बाड़े से बाहर निकालना है-पूनिया
  • विधानसभा सत्र से पहले बुलाएंगे अपने विधायकों की हम बैठक प्रमुख नेता भी बनाएंगे रणनीति-पूनिया
  • यदि सदन में पायलट गुट के विधायक लाए अविश्वास प्रस्ताव तब समय परिस्थिति के अनुसार हम भी लेंगे निर्णय

14:03 July 31

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर साधा निशाना

  • बहनजी को BJP ने आगे कर रखा है और उन्हीं के इशारे पर वो बयानबाजी कर रही हैं। BJP जिस प्रकार से CBI, ED, IT का दुरुपयोग कर रही है, सबको ही डरा रही है, धमका रही है, राजस्थान में क्या हो रहा है, सबको मालूम है, ऐसा तमाशा कभी देखा नहीं। वे उनसे डर रही हैं और मजबूरी में बयान दे रही हैं।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • बहनजी को BJP ने आगे कर रखा है और उन्हीं के इशारे पर वो बयानबाजी कर रही हैं। BJP जिस प्रकार से CBI, ED, IT का दुरुपयोग कर रही है, सबको ही डरा रही है, धमका रही है, राजस्थान में क्या हो रहा है, सबको मालूम है, ऐसा तमाशा कभी देखा नहीं। वे उनसे डर रही हैं और मजबूरी में बयान दे रही हैं।
  • BJP ने TDP के 4 MPs को राज्यसभा के अंदर रातों रात मर्जर करवा दिया, वो मर्जर तो सही है और राजस्थान में 6 विधायक मर्जर कर गए कांग्रेस में वो मर्जर गलत है, तो फिर BJP का चाल-चरित्र-चेहरा कहां गया, मैं पूछना चाहता हूं? राज्यसभा में मर्जर हो वो सही है और यहां मर्जर हो वो गलत है?

13:51 July 31

एसीबी की टीम पहुंची मानेसर

  • एसीबी की टीम पहुंची मानेसर
  • नोटिस तामिल कराने पहुंची टीम
  • एसीबी टीम को होटल के अंदर जाने से रोका
  • मैनेजर ने कहा- यहां नहीं है कोई विधायक

13:47 July 31

सचिन पायलट अभी भी पीसीसी चीफ!

Rajasthan political crisis live update
सचिन पायलट अभी भी पीसीसी चीफ!

सचिन पायलट आज भी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  !  

सचिन पायलट के फेसबुक पेज प्रोफाइल में पायलट का यही वर्तमान पद

एफबी पेज के मुताबिक पायलट बतौर पीसीसी चीफ ही कर रहे राजस्थान की सेवा

हालांकि एफबी पेज पर कहीं भी उपमुख्यमंत्री पद का नहीं जिक्र

13:46 July 31

कांग्रेस विधायक बैठे चार्टर में

Rajasthan political crisis live update
फ्लाइट में बैठे कांग्रेस विधायक
  • कांग्रेस का एक दल चार्टर विमान जैसलमेर जाने के लिए तैयार
  • चार्टर में बैठे कांग्रेस विधायक
  • होटल सूर्यागढ़ में रूकेंगे सभी विधायक

13:13 July 31

सचिन पायलट का एक और ट्वीट

  • अपनी रचनाओं के माध्यम से किसान, मजदूर, कमजोर एवं शोषित वर्ग की आवाज को मुख्यधारा में स्थान दिलाने वाले हिंदी साहित्य के महान लेखक एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सचिन पायलट ने ट्वीट किया मुंशी प्रेमचंद को याद
  • कहा- पनी रचनाओं के माध्यम से किसान, मजदूर, कमजोर एवं शोषित वर्ग की आवाज को मुख्यधारा में स्थान दिलाने वाले हिंदी साहित्य के महान लेखक एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।

12:45 July 31

जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे कांग्रेस विधायक

  • बसों के जरिए एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस विधायक
  • एयरपोर्ट पर हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
  • विधायकों को दिए गए बोर्डिंग पास
  • थोड़ी देर में चार्टर विमान से रवाना होंगे कांग्रेस विधायक
  • पहले फेरे में 53 विधायक जाएंगे जैसलमेर

12:31 July 31

53 विधायक रवाना

  • होटल फेयरमाउंट से रवाना हुए कांग्रेस के विधायक
  • कुल 53 विधायक रवाना हुए होटल फेयरमाउंट से
  • दो बसों में सवार होकर हुए रवाना
  • पहले दल में तीन मंत्री हुए रवाना
  • मंत्री हरीश चौधरी सालेह मोहम्मद टीकाराम जूली पहली फ्लाइट से होंगे रवाना
  • पहले दल मे उप मुख्य सचेतक महेंदर चौधरी भी हैं साथ

12:08 July 31

होटल से रवाना हुए विधायक

Rajasthan political crisis live update
होटल से रवाना हुए विधायक
  • जैसलमेर के लिए होटल फेयरमाउंट से रवाना हुए कांग्रेस विधायक
  • बसों से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए कांग्रेस विधायक

11:53 July 31

3 चार्टर से जैसलमेर रवाना होंगे कांग्रेस विधायक

  • जयपुर एयरपोर्ट से 2 नहीं जाएंगे तीन चार्टर
  • पहले चार्टर में 37 लोग होंगे जैसलमेर रवाना
  • दूसरे में होंगे 10 लोग
  • वही तीसरे में जाएंगे 7 लोग
  • कुल 3 चार्टर से  54 लोग होंगे जैसलमेर रवाना
  • कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र राठौड़ पहुँचे एयरपोर्ट
  • डीसीपी यातायात राहुल प्रकाश भी पहुंचे एयरपोर्ट

11:52 July 31

संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से किया इनकार

  • विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ा मामला
  • आरोपी संजय जैन ने वॉइस सेम्पल देने से किया इनकार
  • महानगर मजिस्ट्रेट क्रम 2 में पेश किया गया था संजय जैन को

11:37 July 31

बसों में बैठे कांग्रेस विधायक

Rajasthan political crisis live update
बसों में बैठे कांग्रेस विधायक
  • बसों में सवार हुए विधायक
  • कुछ ही देर में निकलेंगे होटल फेयरमाउंट से
  • जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे विधायक
  • जयपुर से होंगे जैसलमेर के लिए रवाना

11:23 July 31

एयरपोर्ट से अपडेट

  • जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा पहुंचे एयरपोर्ट
  • Dcp ईस्ट राहुल जैन भी पहुंचे एयरपोर्ट
  • कुछ देर में चार्टर विमान पहुंचेंगे एयरपोर्ट

11:06 July 31

सचिन पायलट का ट्वीट

  • भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री मोहनलाल सुखाड़िया जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।
    प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले स्व. श्री मोहनलाल सुखाड़िया जी को "आधुनिक राजस्थान का निर्माता" भी कहा जाता है।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सचिन पायलट ने ट्वीट कर पूर्व सीएम मोहनलाल सुखाड़िया को किया याद
  • आज है भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाड़िया की जयंती
  • पायलट ने कहा- जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ. प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले स्व. श्री मोहनलाल सुखाड़िया जी को "आधुनिक राजस्थान का निर्माता" भी कहा जाता है.

10:48 July 31

विधायकों की शिफ्टिंग पर पूनिया का बयान

  • सब एक हैं,कोई खतरा नहीं है,लोकतंत्र है,सब ठीक है तो बाड़ा क्यूँ,और बिकाऊ कौन है?उनके नाम सार्वजनिक करो;बाड़े में भी अविश्वास!!जयपुर से जैसलमेर के बाद आगे तो पाकिस्तान है;हकीकत से कब तक दूर भागेंगे जादूगर @ashokgehlot51जी@BJP4Rajasthan @BJP4India #RajasthanPoliticalCrisis

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां का बयान
  • कांग्रेस के एमएलए जैसलमेर से आगे कहां जाएंगे, पाकिस्तान ?
  • अगर उदयपुर जाते हैं तो पास में है गुजरात
  • कहा कि पहले तो लोग पैदल-पैदल चले जाते थे फेयर माउंट, अब लोग भी नहीं मिल पाएंगे उनसे
  • बापड़े विधायकों से नहीं मिल पा रहे उनके घरवाले भी

10:41 July 31

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान

  • मा@ashokgehlot51 जी का प्रवचन सुना;दिल्ली जाना कौनसा गुनाह है?आप भी दिल्ली मुंबई जाते हो?हम @BJP4India के काम से बार बार जांएगे;क्यूं बता कर जांए,यह हास्यास्पद है दिल्ली जाने का मतलब सरकार गिराना है@BJP4Rajasthan को दोष क्यूँ,सरकार गिर रही है तो बचाना हमारी जिम्मेदारी है क्या?

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • ट्वीट कर मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने वाले बयान पर किया पलटवार
  • पूनिया ने कहा- क्यों आपको बताकर जाएं क्या दिल्ली
  • सीएम ने कहा था- भाजपा के लोग छुप-छुपकर जाते हैं दिल्ली
  • इसी बयान पर पूनियाने किया पलटवार

10:29 July 31

सीएम भी जाएंगे जैसलमेर!

  • शिफ्टिंग कार्यक्रम में हुआ बदलाव
  • अब विधायकों के साथ ही मुख्यमंत्री और मंत्री के साथ जाने की भी सूचना
  • मंत्री एक साथ जाने की जगह बारी-बारी से जाएंगे जैसलमेर
  • पहले केवल विधायकों को ही जाना था जैसलमेर

10:18 July 31

विधायकों को ले जाया जाएगा जैसलमेर

Rajasthan political crisis live update
जैसलमेर के लिए चार्टर बुक
  • कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करने की तैयारी
  • दो चार्टर जयपुर एयरपोर्ट से किए गए शेड्यूल
  • एक 11.45 सुबह और दूसरा 3.30 बजे का है शेड्यूल
  • इन्हीं चार्टर के जरिए पक्की है विधायकों को जैसलमेर में शिफ्ट करने की खबर

10:03 July 31

सीएम पहुंचे होटल फेयरमाउंट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे होटल फेयरमाउंट. अब शुरू होगी विधायक दल की बैठक. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री बताएंगे विधायकों को कहां जाना है क्या विधायकों के साथ उनके परिजनों को जाने की परमिशन मिलेगी और अलग-अलग संख्या में विधायक अलग-अलग होटल में रुकेंगे या फिर एक साथ इन सब पर फैसला होगा कुछ देर.

09:37 July 31

सीएम ने कहा- बैग पैक करके रखिए

  • 10:00 बजे का समय है कांग्रेस विधायक दल की बैठक का
  • बैठक में ही मुख्यमंत्री तय करेंगे कहां ले जाया जाएगा विधायकों को
  • अभी विधायकों को बैग पैक करके तैयार रहने के मिले निर्देश
  • अभी किसी विधायक को नहीं बताया गया कि कहां होगा अगला ठिकाना
  • जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर या फिर उदयपुर
  • महाराष्ट्र में भी हो सकता है विधायकों का अगला पड़ाव

08:58 July 31

विधायकों की शिफ्टिंग

  • गहलोत समर्थक विधायकों के जयपुर से बाहर जाने का प्रकरण
  • आज चार्टर विमान से जाएंगे बाहर
  • 2 चार्टर विमान किये हैं बुक
  • 1 चार्टर दोपहर 12 बजे और दूसरा 3 बजे होगा रवाना

08:47 July 31

विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी

  • गहलोत कैंप के विधायकों को आज किया जा सकता है शिफ्ट
  • जयपुर के फेयर माउंट होटल से किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है
  • दोपहर तक चार्टर प्लेन के जरिए विधायकों को जोधपुर या जैसलमेर शिफ्ट करने की संभावना
  • हालांकि मंत्रियों को कामकाज के लिए जयपुर में ही रखा जाएगा
  • जैसलमेर, जोधपुर या फिर उदयपुर पर फैसला विधायक दल की बैठक के बाद होगा

08:44 July 31

राजस्थान सियासी संकट LIVE

  • राजस्थान सियासी घमासान के बीच आज फिर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
  • जयपुर के फेयर माउंट होटल में सुबह 10 बजे से हो सकती बैठक
  • गहलोत कैंप के विधायक इसी होटल में ठहरे हुए हैं

07:58 August 01

ईद-उल-अजहा के अवसर पर विधायकों ने सूर्यगढ़ पैलेस के पास ही मौजूद एक मस्जिद में पढ़ी नमाज

ईद के अवसर पर परिवार से दूर कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों ने जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस के पास ही मौजूद एक मस्जिद में पढ़ी नमाज 

मंत्री साले मोहम्मद, विधायक वाजिब अली, विधायक हाकम अली, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान विधायक अमीन खान ने पढ़ी नमाज

इस बार ईद जैसे त्यौहार पर भी परिवार से दूर हैं विधायक साफिया जुबेर और जाहिदा कामा

07:46 August 01

होटल सूर्यमहल में बनी गौशाला में गायों की सेवा करने पहुंचे विधायक संयम लोढ़ा

होटल सूर्यमहल में बनी गौशाला में गायों की सेवा करने पहुंचे विधायक संयम लोढ़ा

23:09 July 31

विश्वेंद्र सिंह ने किया TWEET

  • हम भी जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं सीएम साहब! (@ashokgehlot51)

    पिछले 18 माह से मैने आपसे मिलकर व्यक्तिगत रूप से प्रदेश के लोगों एवं मेरे विभाग की समस्याओं के बारे में बार-बार अवगत कराया लेकिन आपने इस और कोई ध्यान नहीं दिया, आखिर क्यों ?
    1/2

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

19:14 July 31

सीएम अशोक गहलोत कुछ देर में पहुंचेंगे जैसलमेर, आज हो सकती है विधायक दल की बैठक

  • कुछ देर बाद जैसलमेर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री गहलोत
  • एयरपोर्ट पर आने के बाद पहुंचेंगे होटल सूर्यगढ़
  • सूत्रों में मिली जानकारी अनुसार जैसलमेर आने के बाद आज होगी विधायक दल की बैठक
  • आज देर रात 9:30 बजे होटल में विधायक दल की बैठक की है सूचना

19:14 July 31

जयपुर से कांग्रेस विधायकों का चोथा चार्टर विमान पहुंचा जैसलमेर

  • जयपुर से कांग्रेस विधायकों का चोथा चार्टर विमान पहुंचा जैसलमेर
  • क़रीब 07 सदस्य पहुँचे जैसलमेर
  • कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और रणदीप सुरजेवाला भी पहुँचे जैसलमेर
  • विधायक दिव्या मदेरणा भी है साथ
  • एयरपोर्ट से होटल सूर्यगढ़ के लिए हुए रवाना

18:15 July 31

विधानसभा स्पीकर समेत 8 मंत्री और विधायक आज नहीं गए जैसलमेर

  • आज जैसलमेर नहीं जाने वाले विधायकों और मंत्रियों के नाम
  • माकपा के बलवान पूनिया
  • स्पीकर सीपी जोशी
  • परसराम मोरदिया
  • बाबूलाल कठूमर
  • रघु शर्मा
  • प्रताप सिंह खाचरियावास
  • अशोक चांदना
  • मास्टर भंवरलाल मेघवाल (बीमार हैं)

17:51 July 31

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विधायकों के साथ जा रहे हैं जैसलमेर

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विधायकों के साथ जा रहे हैं जैसलमेर , कल आएंगे वापस
  • सीएम ने कहा कोरोना काल में किया अच्छा काम
  • कोंग्रेस के साथ बीजेपी ने भी दिया कोरोना में साथ
  • बेहतर हुआ था काम, लेकिन अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व हॉर्स ट्रेडिंग में लग गया है
  • मुझे बार बार अमित शाह का नाम लेना पड़ रहा है क्योंकि वो कर रहे है सरकार गिराने का काम

16:45 July 31

  • अविनाश पांडे पहुंचे जयपुर एरपोर्ट
  • विधायक पहुंचे एरपोर्ट
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी है साथ

16:34 July 31

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से होटल पहुंचे 48 कांग्रेस विधायक

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से होटल पहुंचे विधायक

केबिनेट मंत्री हरीश चौधरी की अगुवाई में पहुंचे विधायक

48 विधायकों के जैसलमेर पहुँचने की है सूचना

आज शाम तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आने वाले है जैसलमेर

16:14 July 31

मंत्री रघु शर्मा ने कहा- बीएसपी के नाम पर माहौल बनाया जा रहा है

  • कहां बीएसपी के नाम पर माहौल बनाया जा रहा है
  • पीडीपी की पार्टी को राज्यसभा में लेकर आते हैं तो गलत नहीं है और यहां गलत है
  • कितनी भी कोर्ट कचहरी के चक्कर काटे कुछ नहीं मिलेगा
  • वह हमारी पार्टी का हिस्सा है इसलिए भाजपा को कुछ हाथ आने वाला नहीं है

16:06 July 31

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा संविधान से बड़ा कोई नहीं

  • मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा संविधान से बड़ा कोई नहीं है
  • अब यह भी कानून बनना चाहिए कि जो भी दल बदल करने का षड्यंत्र करें या दलबदल करें उनके लिए सजा का प्रावधान हो
  • जो जिस निशान से जीतकर आता है उस निशान के साथ रहना उसकी जिम्मेदारी है
  • मंत्री सचिवालय में रहेंगे
  • भाजपा बागियों की गुलामी कर रही है
  • भाजपा के नेता कह रहे हैं होटल की मौज मस्ती कर रहे हैं
  • जबकि सब मंत्री सचिवालय में जाते हैं कोरोना संकट को लेकर लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चल रही है

15:52 July 31

  • कांग्रेस विधायक कुछ देर में होंगे होटल फेयरमाउंट से रवाना, कुछ विधायक बैठे बसों में
  • प्रभारी अविनाश पांडे समेत बचे हुए विधायक रवाना होंगे जैसलमेर
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निवास से ही पहुंचेंगे एयरपोर्ट

15:29 July 31

जैसलमेर एयरपोर्ट से विधायक होटल के लिए रवाना.

जैसलमेर एयरपोर्ट से विधायक होटल सूर्यगढ़ के लिए हुए रवाना

15:13 July 31

कांग्रेस विधायकों की जैसलमेर शिफ्टिंग पर राजेंद्र राठौड़ ने कसा तंज

  • कांग्रेस विधायकों की जैसलमेर शिफ्टिंग !
  • उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान
  • कहा कि "वाह सरकार वाह"
  • एक तरफ टिड्डियों के हमलों से किसान रो रहा
  • दूसरी तरफ कोरोना से लोग मर रहे हैं
  • लेकिन सरकारी जुटी है पोलिटिकल टूरिज्म मे
  • ट्वीट के जरिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया सरकार पर कटाक्ष

15:01 July 31

जैसलमेर पहुंचे तीन चार्टर प्लेन, जल्द सभी विधायक होंगे सूर्यगढ़ होटल के लिए रवाना

जैसलमेर पहुंचे तीन चार्टर प्लेन.
  • चार्टर विमान पहुंचे जैसलमेर
  • सिविल एयरपोर्ट पहुंचे तीनों चार्टर प्लेन
  • जल्द ही सभी विधायक बसों से होंगे सूर्यगढ़ होटल के लिए रवाना

15:01 July 31

  • पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी का बयान।
  • बिना 'पायलट' के उड़ेगा कांग्रेस का विमान।
  • क्या बिना पायलट सुरक्षित रहेंगे विधायक और सरकार?
  • देवनानी का सवाल - आखिर किस रास्ते पर जा रही सरकार?

15:00 July 31

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना होटल फेयरमाउंट से हुए मुख्यमंत्री रवाना

14:20 July 31

विधायकों को जैसलमेर में लाने का मामला

  • कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पहुंचे एयरपोर्ट
  • मीडिया से बातचीत में कहा जादूगर का जादू चलेगा
  • जाखड़ ने कहा कांग्रेस की सरकार पूरे 5 वर्ष करेगी जनता की सेवा
  • उन्होंने कहा कि हमारे पास है पूरा नंबर
  • कहां विधायकों को जैसलमेर भ्रमण पर लाया जा रहा है नहीं है किसी प्रकार का खतरा
  • जाखड़ ने कहा राज्यपाल केंद्र के निर्देशों की करते हैं पालना
  • का स्पीकर नहीं राज्यपाल है दबाव में

14:19 July 31

प्रदेश के सियासी संग्राम के बीच सतीश पूनिया का बयान

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • कहा-आदमी गांव तब छोड़ता है जब उसे डर होता है लेकिन दीवारों में तो बंद कर लोगे जो दिल में है उसे कैसे कैद करोगे
  • कहा- अब मुख्यमंत्री ने अपने ही विधायकों को बना दिया है बिकाऊ लेकिन गहलोत साहब सार्वजनिक करें कि अपने किन विधायकों से हैं उन्हें खतरा
  • मुख्यमंत्री ने अपनी जिद के कारण सब कुछ दांव पर लगा दिया है-पूनिया
  • अविश्वास प्रस्ताव का समय आने पर निर्णय करेंगे पहली प्राथमिकता सरकार को बाड़े से बाहर निकालना है-पूनिया
  • विधानसभा सत्र से पहले बुलाएंगे अपने विधायकों की हम बैठक प्रमुख नेता भी बनाएंगे रणनीति-पूनिया
  • यदि सदन में पायलट गुट के विधायक लाए अविश्वास प्रस्ताव तब समय परिस्थिति के अनुसार हम भी लेंगे निर्णय

14:03 July 31

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर साधा निशाना

  • बहनजी को BJP ने आगे कर रखा है और उन्हीं के इशारे पर वो बयानबाजी कर रही हैं। BJP जिस प्रकार से CBI, ED, IT का दुरुपयोग कर रही है, सबको ही डरा रही है, धमका रही है, राजस्थान में क्या हो रहा है, सबको मालूम है, ऐसा तमाशा कभी देखा नहीं। वे उनसे डर रही हैं और मजबूरी में बयान दे रही हैं।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • बहनजी को BJP ने आगे कर रखा है और उन्हीं के इशारे पर वो बयानबाजी कर रही हैं। BJP जिस प्रकार से CBI, ED, IT का दुरुपयोग कर रही है, सबको ही डरा रही है, धमका रही है, राजस्थान में क्या हो रहा है, सबको मालूम है, ऐसा तमाशा कभी देखा नहीं। वे उनसे डर रही हैं और मजबूरी में बयान दे रही हैं।
  • BJP ने TDP के 4 MPs को राज्यसभा के अंदर रातों रात मर्जर करवा दिया, वो मर्जर तो सही है और राजस्थान में 6 विधायक मर्जर कर गए कांग्रेस में वो मर्जर गलत है, तो फिर BJP का चाल-चरित्र-चेहरा कहां गया, मैं पूछना चाहता हूं? राज्यसभा में मर्जर हो वो सही है और यहां मर्जर हो वो गलत है?

13:51 July 31

एसीबी की टीम पहुंची मानेसर

  • एसीबी की टीम पहुंची मानेसर
  • नोटिस तामिल कराने पहुंची टीम
  • एसीबी टीम को होटल के अंदर जाने से रोका
  • मैनेजर ने कहा- यहां नहीं है कोई विधायक

13:47 July 31

सचिन पायलट अभी भी पीसीसी चीफ!

Rajasthan political crisis live update
सचिन पायलट अभी भी पीसीसी चीफ!

सचिन पायलट आज भी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  !  

सचिन पायलट के फेसबुक पेज प्रोफाइल में पायलट का यही वर्तमान पद

एफबी पेज के मुताबिक पायलट बतौर पीसीसी चीफ ही कर रहे राजस्थान की सेवा

हालांकि एफबी पेज पर कहीं भी उपमुख्यमंत्री पद का नहीं जिक्र

13:46 July 31

कांग्रेस विधायक बैठे चार्टर में

Rajasthan political crisis live update
फ्लाइट में बैठे कांग्रेस विधायक
  • कांग्रेस का एक दल चार्टर विमान जैसलमेर जाने के लिए तैयार
  • चार्टर में बैठे कांग्रेस विधायक
  • होटल सूर्यागढ़ में रूकेंगे सभी विधायक

13:13 July 31

सचिन पायलट का एक और ट्वीट

  • अपनी रचनाओं के माध्यम से किसान, मजदूर, कमजोर एवं शोषित वर्ग की आवाज को मुख्यधारा में स्थान दिलाने वाले हिंदी साहित्य के महान लेखक एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सचिन पायलट ने ट्वीट किया मुंशी प्रेमचंद को याद
  • कहा- पनी रचनाओं के माध्यम से किसान, मजदूर, कमजोर एवं शोषित वर्ग की आवाज को मुख्यधारा में स्थान दिलाने वाले हिंदी साहित्य के महान लेखक एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।

12:45 July 31

जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे कांग्रेस विधायक

  • बसों के जरिए एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस विधायक
  • एयरपोर्ट पर हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
  • विधायकों को दिए गए बोर्डिंग पास
  • थोड़ी देर में चार्टर विमान से रवाना होंगे कांग्रेस विधायक
  • पहले फेरे में 53 विधायक जाएंगे जैसलमेर

12:31 July 31

53 विधायक रवाना

  • होटल फेयरमाउंट से रवाना हुए कांग्रेस के विधायक
  • कुल 53 विधायक रवाना हुए होटल फेयरमाउंट से
  • दो बसों में सवार होकर हुए रवाना
  • पहले दल में तीन मंत्री हुए रवाना
  • मंत्री हरीश चौधरी सालेह मोहम्मद टीकाराम जूली पहली फ्लाइट से होंगे रवाना
  • पहले दल मे उप मुख्य सचेतक महेंदर चौधरी भी हैं साथ

12:08 July 31

होटल से रवाना हुए विधायक

Rajasthan political crisis live update
होटल से रवाना हुए विधायक
  • जैसलमेर के लिए होटल फेयरमाउंट से रवाना हुए कांग्रेस विधायक
  • बसों से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए कांग्रेस विधायक

11:53 July 31

3 चार्टर से जैसलमेर रवाना होंगे कांग्रेस विधायक

  • जयपुर एयरपोर्ट से 2 नहीं जाएंगे तीन चार्टर
  • पहले चार्टर में 37 लोग होंगे जैसलमेर रवाना
  • दूसरे में होंगे 10 लोग
  • वही तीसरे में जाएंगे 7 लोग
  • कुल 3 चार्टर से  54 लोग होंगे जैसलमेर रवाना
  • कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र राठौड़ पहुँचे एयरपोर्ट
  • डीसीपी यातायात राहुल प्रकाश भी पहुंचे एयरपोर्ट

11:52 July 31

संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से किया इनकार

  • विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ा मामला
  • आरोपी संजय जैन ने वॉइस सेम्पल देने से किया इनकार
  • महानगर मजिस्ट्रेट क्रम 2 में पेश किया गया था संजय जैन को

11:37 July 31

बसों में बैठे कांग्रेस विधायक

Rajasthan political crisis live update
बसों में बैठे कांग्रेस विधायक
  • बसों में सवार हुए विधायक
  • कुछ ही देर में निकलेंगे होटल फेयरमाउंट से
  • जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे विधायक
  • जयपुर से होंगे जैसलमेर के लिए रवाना

11:23 July 31

एयरपोर्ट से अपडेट

  • जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा पहुंचे एयरपोर्ट
  • Dcp ईस्ट राहुल जैन भी पहुंचे एयरपोर्ट
  • कुछ देर में चार्टर विमान पहुंचेंगे एयरपोर्ट

11:06 July 31

सचिन पायलट का ट्वीट

  • भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री मोहनलाल सुखाड़िया जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।
    प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले स्व. श्री मोहनलाल सुखाड़िया जी को "आधुनिक राजस्थान का निर्माता" भी कहा जाता है।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सचिन पायलट ने ट्वीट कर पूर्व सीएम मोहनलाल सुखाड़िया को किया याद
  • आज है भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाड़िया की जयंती
  • पायलट ने कहा- जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ. प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले स्व. श्री मोहनलाल सुखाड़िया जी को "आधुनिक राजस्थान का निर्माता" भी कहा जाता है.

10:48 July 31

विधायकों की शिफ्टिंग पर पूनिया का बयान

  • सब एक हैं,कोई खतरा नहीं है,लोकतंत्र है,सब ठीक है तो बाड़ा क्यूँ,और बिकाऊ कौन है?उनके नाम सार्वजनिक करो;बाड़े में भी अविश्वास!!जयपुर से जैसलमेर के बाद आगे तो पाकिस्तान है;हकीकत से कब तक दूर भागेंगे जादूगर @ashokgehlot51जी@BJP4Rajasthan @BJP4India #RajasthanPoliticalCrisis

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां का बयान
  • कांग्रेस के एमएलए जैसलमेर से आगे कहां जाएंगे, पाकिस्तान ?
  • अगर उदयपुर जाते हैं तो पास में है गुजरात
  • कहा कि पहले तो लोग पैदल-पैदल चले जाते थे फेयर माउंट, अब लोग भी नहीं मिल पाएंगे उनसे
  • बापड़े विधायकों से नहीं मिल पा रहे उनके घरवाले भी

10:41 July 31

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान

  • मा@ashokgehlot51 जी का प्रवचन सुना;दिल्ली जाना कौनसा गुनाह है?आप भी दिल्ली मुंबई जाते हो?हम @BJP4India के काम से बार बार जांएगे;क्यूं बता कर जांए,यह हास्यास्पद है दिल्ली जाने का मतलब सरकार गिराना है@BJP4Rajasthan को दोष क्यूँ,सरकार गिर रही है तो बचाना हमारी जिम्मेदारी है क्या?

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • ट्वीट कर मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने वाले बयान पर किया पलटवार
  • पूनिया ने कहा- क्यों आपको बताकर जाएं क्या दिल्ली
  • सीएम ने कहा था- भाजपा के लोग छुप-छुपकर जाते हैं दिल्ली
  • इसी बयान पर पूनियाने किया पलटवार

10:29 July 31

सीएम भी जाएंगे जैसलमेर!

  • शिफ्टिंग कार्यक्रम में हुआ बदलाव
  • अब विधायकों के साथ ही मुख्यमंत्री और मंत्री के साथ जाने की भी सूचना
  • मंत्री एक साथ जाने की जगह बारी-बारी से जाएंगे जैसलमेर
  • पहले केवल विधायकों को ही जाना था जैसलमेर

10:18 July 31

विधायकों को ले जाया जाएगा जैसलमेर

Rajasthan political crisis live update
जैसलमेर के लिए चार्टर बुक
  • कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करने की तैयारी
  • दो चार्टर जयपुर एयरपोर्ट से किए गए शेड्यूल
  • एक 11.45 सुबह और दूसरा 3.30 बजे का है शेड्यूल
  • इन्हीं चार्टर के जरिए पक्की है विधायकों को जैसलमेर में शिफ्ट करने की खबर

10:03 July 31

सीएम पहुंचे होटल फेयरमाउंट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे होटल फेयरमाउंट. अब शुरू होगी विधायक दल की बैठक. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री बताएंगे विधायकों को कहां जाना है क्या विधायकों के साथ उनके परिजनों को जाने की परमिशन मिलेगी और अलग-अलग संख्या में विधायक अलग-अलग होटल में रुकेंगे या फिर एक साथ इन सब पर फैसला होगा कुछ देर.

09:37 July 31

सीएम ने कहा- बैग पैक करके रखिए

  • 10:00 बजे का समय है कांग्रेस विधायक दल की बैठक का
  • बैठक में ही मुख्यमंत्री तय करेंगे कहां ले जाया जाएगा विधायकों को
  • अभी विधायकों को बैग पैक करके तैयार रहने के मिले निर्देश
  • अभी किसी विधायक को नहीं बताया गया कि कहां होगा अगला ठिकाना
  • जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर या फिर उदयपुर
  • महाराष्ट्र में भी हो सकता है विधायकों का अगला पड़ाव

08:58 July 31

विधायकों की शिफ्टिंग

  • गहलोत समर्थक विधायकों के जयपुर से बाहर जाने का प्रकरण
  • आज चार्टर विमान से जाएंगे बाहर
  • 2 चार्टर विमान किये हैं बुक
  • 1 चार्टर दोपहर 12 बजे और दूसरा 3 बजे होगा रवाना

08:47 July 31

विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी

  • गहलोत कैंप के विधायकों को आज किया जा सकता है शिफ्ट
  • जयपुर के फेयर माउंट होटल से किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है
  • दोपहर तक चार्टर प्लेन के जरिए विधायकों को जोधपुर या जैसलमेर शिफ्ट करने की संभावना
  • हालांकि मंत्रियों को कामकाज के लिए जयपुर में ही रखा जाएगा
  • जैसलमेर, जोधपुर या फिर उदयपुर पर फैसला विधायक दल की बैठक के बाद होगा

08:44 July 31

राजस्थान सियासी संकट LIVE

  • राजस्थान सियासी घमासान के बीच आज फिर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
  • जयपुर के फेयर माउंट होटल में सुबह 10 बजे से हो सकती बैठक
  • गहलोत कैंप के विधायक इसी होटल में ठहरे हुए हैं
Last Updated : Aug 1, 2020, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.