ETV Bharat / city

LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम की हर अपडेट यहां देखें... - सचिन पायलट

Rajasthan political crisis live update
Rajasthan political crisis live update
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 12:29 AM IST

00:20 July 18

एसओजी ने संजय बरडिया उर्फ संजय जैन को गिरफ्तार किया

  • सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एसओजी द्वारा FIR दर्ज कर प्रकरण की जांच जारी
  • प्रकरण में एसओजी ने संजय बरडिया उर्फ संजय जैन को किया गिरफ़्तार किया
  • धारा 124-A एवं 120-B भारतीय दंड संहिता के तहत किया गिरफ़्तार
  • दो दिन की लम्बी पूछताछ के बाद एसओजी ने किया गिरफ्तार
  • SOG में दायर हुई FIR में शामिल अन्य लोगों पर भी लटकी गिरफ़्तारी की तलवार
  • विधायक खरीद फरोख्त ऑडियो टेप मामले में पहली गिरफ़्तारी है यह
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो टेप को लेकर दर्ज हुई थी शुक्रवार को 2 FIR

00:19 July 18

विधायक खरीद फरोख़्त प्रकरण को लेकर राजस्थान में सियासी घमासान जारी

  • विधायक खरीद फरोख़्त प्रकरण को लेकर राजस्थान में सियासी घमासान
  • अब भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ दिया परिवाद
  • अशोक नगर थाने में हुआ परिवाद दर्ज
  • भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने दिया परिवाद
  • महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाला, सीएम ओएसडी लोकेश सहित अन्य का है नाम
  • ऑडियो टेप से बीजेपी नेताओं की छवि खराब करने और गलत बयान देने का लगाया आरोप
  • मानहानि का किया दावा, अशोकनगर थाने में दर्ज हुआ परिवाद

00:18 July 18

एसीबी मुख्यालय से बड़ी खबर

  • विधायक खरीद-फरोख्त ऑडियो टेप मामले को लेकर एसीबी मुख्यालय में भी दर्ज हुई FIR
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर
  • मामले में ACB मुख्यालय में दर्ज हुए महेश जोशी के बयान
  • FIR में विधायक भंवरलाल शर्मा का नाम किया गया है नामजद
  • बयानों में महेश जोशी ने कहा की भंवरलाल एमएलए की आवाज को पहचानते हैं
  • एसीबी मुख्यालय में पीसी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है मामला

00:18 July 18

Manesar होटल से SOG की टीम खाली हाथ लौटी

  • आधे घंटे तक होटल ITC भारत में SOG ने सिर्फ छानबीन की
  • विधायक भंवरलाल का नाम होटल के रजिस्टर में ही नहीं मिला
  • 15 मिनट तक SOG ने रिसेप्शन पर ही छानबीन की
  • SOG आधे घंटे तक छानबीन कर खाली हाथ ही रवाना

22:44 July 17

बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय का मामलाः भाजपा विधायक मदन दिलावर ने लिखा स्पीकर को पत्र

बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय करने का मामला

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने लिखा विधानसभा अध्यक्ष को पत्र

पिछले साल 18 सितंबर को बसपा के 6 विधायकों का कांग्रेस में हुआ था विलय

13 मार्च 2020 को मदन दिलावर ने इस मामले में स्पीकर को की थी अपील

लेकिन अपील पर अब तक नहीं हुआ कोई निर्णय

दिलावर की मांग इस सप्ताह अपील का करें निस्तारण और सुनाएं निर्णय

19:40 July 17

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे किया tweet

  • Why is Haryana Police not allowing Rajasthan SOG team to enter @ITCBharat and meet @INCRajasthan MLAs?
    If BJP claims not being involved in Congress' internal fight then why BJP led Haryana Government is extending their support and protection to MLAs inside the hotel?

    — Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

19:36 July 17

करीब 1 घंटे बाद एसओजी की टीम को मिली अंदर जाने की अनुमति

करीब 1 घंटे बाद एसओजी की टीम को मिली अंदर जाने की अनुमति

19:30 July 17

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सियासी घटनाक्रम को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

  • पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का बड़ा बयान।
  • सियासी घटनाक्रम को बताया दुर्भाग्यपूर्ण।
  • कहा- भाजपा ऐसे लोगों की कभी सहायता नहीं करेगी।
  • भंवरलाल शर्मा को लेकर भी कहा-
  • भैरोसिंह शेखावत सरकार में भी सरकार गिराने का किया था प्रयास।
  • सत्ताधारी पार्टियों ने विपक्ष से मिलकर सरकार गिराने के षड़यंत्र हो रहे है।
  • मौजूदा भाजपा विधायक भी है कैलाश मेघवाल ।

18:54 July 17

SOG की 5 सदस्यीय टीम पहुंची मानेसर रिसोर्ट, नहीं दी जा रही एंट्री

राजस्थान SOG पहुंची मानेसर होटल.
  • एसओजी की 5 सदस्यीय टीम पहुंची मानेसर रिसोर्ट
  • एसओजी की टीम को रिसोर्ट में नहीं दी जा रही एंट्री

17:36 July 17

वर्तमान में कांग्रेस सरकार मृत्यु शैया पर लेटी हुई है- राजेंद्र राठौड़

  • वर्तमान में कांग्रेस सरकार मृत्यु शैया पर लेटी हुई है- राजेंद्र राठौड़
  • Osd लोकेश शर्मा ने किस हैसियत से ऑडियो टेप उसकी जांच होना चाहिए
  • बिना मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के परमिशन के इंटर स्टेट परमिशन के sog जा ही नहीं सकती
  • फिर भी यदि भेजा जा रहा है तो यह अपने ही कांग्रेस के बागी विधायकों को आतंकित करने का काम है
  • राजेंद्र राठौड़ ने की मांग सबसे पहले लोकेश शर्मा पर मामला दर्ज कराएं कि मुख्यमंत्री आवास पर बैठकर उन्होंने किस आधार पर फोन टैपिंग किए सबसे पहले उन पर कार्रवाई करें

17:29 July 17

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत के बयान पर साधा निशाना

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की प्रेस वार्ता शुरू
  • भाजपा मुख्यालय में चल रही है प्रेसवार्ता
  • सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में भी लगाए थे खरीद-फरोख्त के आरोप
  • उस समय ही मामले दर्ज हुए थे
  • राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 9 तारीख को बड़े बंदे शुरू कर दी थी और कॉल रिकॉर्डिंग 13 तारीख की थी
  • एसओजी भी 13 तारीख की कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर ही दो लोगों को गिरफ्तार किया
  • आज गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए भी इस प्रकार की झूठी ऑडियो जारी किए गए-पूनियां
  • कहा- कांग्रेस बीजेपी नेताओं की मानहानि पर तुली है
  • अशोक गहलोत के बयान पर साधा निशाना
  • कहा गहलोत ने कहा डेढ़ साल तक उनकी सचिन पायलट से कोई संवाद नहीं हुआ
  • पुनिया ने उठाए सवाल, फिर किस से चल रही थी सरकार
  • उन्होंने कहा निर्दलीयों को अपना होता है स्वतंत्र अधिकार
  • लेकिन प्रदेश सरकार ने अन्य विधायकों को भी डरा धमका रहे हैं
  • ठीक है फिर आपातकाल की यादें ताजा कर दी
  • कहा- रणदीप सुरजेवाला क्या एसओजी के डीजी है जो इस तरह की बातें कर रहे हैं
  • संजय जैन का बीजेपी से कोई नाता नहीं रहा
  • कांग्रेस का कार्यकर्ता रहा है लेकिन राजनीतिक कार्यकर्ता कहीं पर भी घूम सकता है
  • यही कारण है कि अब प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री प्रतिशोध की राजनीति में उतर आए
  • कहां यह पुत्र प्रेम की हार की भी हटाशा भी है

16:48 July 17

  • सचिन पायलट की संशोधित याचिका पर अब 20 जुलाई को सुबह 10 बजे होगी सुनवाई
  • स्पीकर के सामने 21 जुलाई को शाम 5.30 बजे होगी मामले की सुनवाई

16:39 July 17

पायलट गुट की ओर से बहस पूरी, अब सीपी जोशी की ओर से मनु सिंघवी रख रहे पक्ष

  • बागी विधायकों का मामला
  • सचिन पायलट गुट की ओर से बहस पूरी
  • वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और
  • मुकुल रोहतगी ने रखा पायलट ग्रुप का पक्ष
  • अब सीपी जोशी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी रख रहे अपना पक्ष

16:30 July 17

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए होटल से रवाना

16:10 July 17

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ट्वीट लिखा 'जहां धर्म है वहां जय है'

  • यतो धर्मस्ततो जयः

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

14:28 July 17

हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

  • सचिन पायलट गुट की दलील
  • विधानसभा के बाहर लागू नहीं होता व्हिप
  • मदन दिलावर की शिकायत सितंबर 2019 से स्पीकर के समक्ष लंबित
  • लेकिन दिलावर की शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं
  • हमारे बयान पार्टी विरोधी नहीं, पार्टी के दूसरे नेताओं के है विरुद्ध
  • साल्वे - स्पीकर ने प्रभावित होकर दिया 3 दिन का नोटिस, जबकी नियमों में 7 दिन का समय देने का है प्रावधान

13:20 July 17

मानेसर में पायलट कैंप से पूछताछ करेगी SOG

  • एसओजी मुख्यालय से मानेसर के लिए रवाना होगी एक टीम
  • सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के प्रकरण में जांच करेगी टीम
  • ऑडियो क्लिप को लेकर कुछ लोगों के बयान दर्ज करेगी टीम
  • ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच के लिए वॉइस सैंपल लेने के लिए हाईकोर्ट में अपील करेगी एसओजी

13:11 July 17

पायलट प्रकरण में सुनवाई शुरू

  • महेश जोशी की केवियट स्वीकार
  • महेश जोशी ने मांगा तीन दिन का समय
  • अब सचिन पायलट की याचिका पर शुरू हुई सुनवाई
  • सीजे इंद्रजीत महंती की खंडपीठ कर रही सुनवाई
  • विधानसभा अध्यक्ष की ओर नोटिस के खिलाफ लगाई गई थी याचिका

13:03 July 17

पायलट प्रकरण से जुड़ा अपडेट

  • CJ इंद्रजीत महंती पहुंच हाईकोर्ट
  • कुछ ही देर में सुनवाई शुरू होने की संभावना
  • पायलट की याचिका पर होनी है सुनवाई
  • 19 विधायकों की ओर से लगाई गई है याचिका
  • स्पीकर के नोटीस को दी गई है चुनौती
  • ऑनलाइन माध्यम से होगी याचिका पर सुनवाई
  • डिविजनल बैंच करेगी मामले में सुनवाई

12:31 July 17

प्रशांत बैरवा का ट्वीट

  • मेरी गलती इतनी सी है कि मैं पार्टी का वफ़ादार हूँ। ✋ pic.twitter.com/KKa5x8SQUY

    — Prashant Bairwa (@BairwaPrashant) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा का ट्वीट
  • कहा- मेरी गलती इतनी सी है कि मैं पार्टी का वफ़ादार हूं

12:22 July 17

माकपा विधायक पूनिया की प्रेस वार्ता

  • मकपा विधायक बलवान पूनिया की पीसी
  • चुनी हुई सरकार गिराने का पाप कर रही है बीजेपी - पूनिया
  • हम मौजूदा सरकार के साथ है - पूनिया
  • मेरा नाम झूठा लिया गया - पूनिया
  • मेरी प्रतिष्ठा गिराने की कोशिश
  • बीजेपी सरकार गिराने में लगी हुई है
  • ऑडियो क्लिप से बीजेपी की साजिश बेनकाब हुई
  • जनता कोरोना से लड़ रही है और बीजेपी साजिश रच रही है
  • बीजेपी राज्यसभा चुनाव से ही साजिश कर रही है

11:57 July 17

केसी वेणुगोपाल का ट्वीट

  • Amidst a pandemic when people are suffering, thousands are dying & health infrastructure is crumbling, the BJP Govt at the centre is prioritising toppling democratically elected governments.

    The tapes released by media today clearly reveal the disastrous intentions of BJP.

    — K C Venugopal (@kcvenugopalmp) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल का ट्वीट
  • कहा- एक महामारी के कारण, जब लोग पीड़ित हैं, हजारों लोग मर रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढाँचा चरमरा रहा है, केंद्र में भाजपा सरकार लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारों को पछाड़ने के लिए प्राथमिकता दे रही है. आज मीडिया द्वारा जारी किए गए टेपों से स्पष्ट रूप से भाजपा के विनाशकारी इरादों का पता चलता है.

11:46 July 17

SOG में मुकदमा दर्ज

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप के बाद एसओजी ने दर्ज की 2 एफआईआर
  • एसओजी में मुकदमा नंबर 48 और 49 हुआ है दर्ज
  • आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत दर्ज की गई है एफआईआर
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर दर्ज की गई है एफआईआर
  • एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ का कहना है कि पहले की जाएगी ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच उसके बाद ही प्रकरण में आगे बढ़ेगी जांच

11:35 July 17

एसओजी में एफआईआर दर्ज होने की सूचना

  • राजस्थान एसओजी में दो एफआईआर दर्ज होने की सूचना
  • वॉइस टेस्ट के बाद लिया जाएगा आगे एक्शन

11:34 July 17

राजेन्द्र राठौड़ का पलटवार

  • रणदीप सुरजेवाला के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का पलटवार
  • कहां ऑडियो टेप और आरोप से पूरी तरह फर्जी
  • कहा- आरोप लगाने वालों के आरोप निकले गलत तो वह भी रहे कार्रवाई को तैयार
  • कहा- कहां राजनीति में इस तरह की हरकतें के राजस्थान के लिए दुर्भाग्य
  • कटारिया ने कहा मैं भी रहा हूं गृहमंत्री जांच में सब चीजें साफ हो जाती है लेकिन राजनीति में इतनी गिरावट सही नहीं

11:24 July 17

महेश जोशी से हो सकती है पूछताछ

मुख्य सचेतक महेश जोशी के 12:00 बजे जा सकते हैं एसओजी मुख्यालय

खरीद-फरोख्त मामले में हो सकती है पूछताछ

10:52 July 17

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

  • रणदीप सुरजेवाला के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का पलटवार
  • कहां ऑडियो टेप और आरोप से पूरी तरह फर्जी
  • कहा- आरोप लगाने वालों के आरोप निकले गलत तो वह भी रहे कार्रवाई को तैयार
  • कहा- कहां राजनीति में इस तरह की हरकतें के राजस्थान के लिए दुर्भाग्य
  • कटारिया ने कहा मैं भी रहा हूं गृहमंत्री जांच में सब चीजें साफ हो जाती है लेकिन राजनीति में इतनी गिरावट सही नहीं

10:04 July 17

मुख्य सचेतक महेश जोशी का बयान

एसओजी में परिवाद पेश
  • ऑडियो टेप सामने आने के बाद एसओजी में परिवाद पेश
  • महेश जोशी ने कहा- विधायक भंवर लाल शर्मा और संजय जैन के खिलाफ एसओजी में शिकायत दी है- महेश जोशी
  • गजेन्द्र सिंह शेखावत तथाकथित केन्द्रीय मंत्री बताए जा रहे हैं, जिसकी जांच एसओजी करेगी- जोशी
  • एसओजी को सौंपी ऑडियो कॉपी
  • एसओजी आज करेगी एफआईआर दर्ज

09:47 July 17

कांग्रेस पार्टी ने रखी है मांगे

रणदीप सिंह सुरजेवाला
  • प्रथम मांग दृष्टि से कांग्रेस सरकार की सरकार गिराने की साजिश करने के खिलाफ एसओजी द्वारा गजेंद्र सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए
  • दूसरी मांग भंवर लाल शर्मा विधायक और संजय जैन भाजपा नेता के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई हो
  • तीसरी मांग पैसा का आदान-प्रदान जिस तरीके से हो रहा है काला धन किसने मुहैया कराया और यह पैसा कहां से आया वाला से ट्रांसफर कैसे हुआ और किस किसको दिया गया इस की संपूर्ण जांच हो
  • चौथी मांग जांच में यह भी खुलासा हो कि केंद्र सरकार के कौन से प्रभावशाली पदों पर बैठे अधिकारी या एजेंसियां राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं.
  • कांग्रेस की पांचवी मांग की इस ऑडियो में नामित व्यक्तियों के अलावा क्या किसी और व्यक्ति और विधायक के द्वारा निष्ठा बदलने के लिए पैसे का लेनदेन किया है सचिन पायलट भी इस एग्जाम के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करें

09:44 July 17

मंत्री विश्वेन्द्र सिंह प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

रणदीप सिंह सुरजेवाला
  • कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि भंवर लाल शर्मा कांग्रेस के विधायक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है- सुरजेवाला
  • विश्वेंद्र सिंह को भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और दोनों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है- सुरजेवाला
  • दोनों को कारण बताओ नोटिस भी दिया

09:37 July 17

केन्द्रीय मंत्री पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप

रणदीप सुरजेवाला
  • पिछले 1 महीने से चल चल रही है खरीद-फरोख्त की चर्चा
  • एसओजी में भी मामला दर्ज किया गया है
  • 30 से 35 करोड़ रुपए में विधायकों को खरीदने का काम प्रश्न चिन्ह लग रहा था
  • ऑडियो टेप सामने आ गए हैं उससे साफ है कि पहली दृष्टि से भाजपा ने कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों को खरीदने का षड्यंत्र किया है
  • भाजपा ने जनमत का अपमान किया है सरकार को गिराने का षड्यंत्र अब बेनकाब हो गया है
  • चीन या कोरोनावायरस से लड़ने की बजाय सरकार तोड़ने का काम हो रहा है
  • मणिपुर, उत्तरांचल, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उसके बाद अब राजस्थान में भाजपा सत्ता के लिए का खेल किया रही है
  • सत्ता लूटने के षड़यंत्र में लगी है भाजपा, लेकिन इस बार उन्होंने गलत स्टेट में हाथ डाल दिया है.
  • जो ऑडियो सामने आए हैं उसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा और दलाल संजय जैन की बातचीत सामने आई है- सुरजेवाला
  • इस टेप में सरकार गिराने का षडयंत्र सामने आया है
  • यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है

09:11 July 17

राजस्थान के सियासी रण में आज

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला करेंगे प्रेस वार्ता
  • राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रहेंगे मौजूद
  • सुबह 9.30 बजे होगी प्रेस वार्ता शुरू

00:20 July 18

एसओजी ने संजय बरडिया उर्फ संजय जैन को गिरफ्तार किया

  • सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एसओजी द्वारा FIR दर्ज कर प्रकरण की जांच जारी
  • प्रकरण में एसओजी ने संजय बरडिया उर्फ संजय जैन को किया गिरफ़्तार किया
  • धारा 124-A एवं 120-B भारतीय दंड संहिता के तहत किया गिरफ़्तार
  • दो दिन की लम्बी पूछताछ के बाद एसओजी ने किया गिरफ्तार
  • SOG में दायर हुई FIR में शामिल अन्य लोगों पर भी लटकी गिरफ़्तारी की तलवार
  • विधायक खरीद फरोख्त ऑडियो टेप मामले में पहली गिरफ़्तारी है यह
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो टेप को लेकर दर्ज हुई थी शुक्रवार को 2 FIR

00:19 July 18

विधायक खरीद फरोख़्त प्रकरण को लेकर राजस्थान में सियासी घमासान जारी

  • विधायक खरीद फरोख़्त प्रकरण को लेकर राजस्थान में सियासी घमासान
  • अब भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ दिया परिवाद
  • अशोक नगर थाने में हुआ परिवाद दर्ज
  • भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने दिया परिवाद
  • महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाला, सीएम ओएसडी लोकेश सहित अन्य का है नाम
  • ऑडियो टेप से बीजेपी नेताओं की छवि खराब करने और गलत बयान देने का लगाया आरोप
  • मानहानि का किया दावा, अशोकनगर थाने में दर्ज हुआ परिवाद

00:18 July 18

एसीबी मुख्यालय से बड़ी खबर

  • विधायक खरीद-फरोख्त ऑडियो टेप मामले को लेकर एसीबी मुख्यालय में भी दर्ज हुई FIR
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर
  • मामले में ACB मुख्यालय में दर्ज हुए महेश जोशी के बयान
  • FIR में विधायक भंवरलाल शर्मा का नाम किया गया है नामजद
  • बयानों में महेश जोशी ने कहा की भंवरलाल एमएलए की आवाज को पहचानते हैं
  • एसीबी मुख्यालय में पीसी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है मामला

00:18 July 18

Manesar होटल से SOG की टीम खाली हाथ लौटी

  • आधे घंटे तक होटल ITC भारत में SOG ने सिर्फ छानबीन की
  • विधायक भंवरलाल का नाम होटल के रजिस्टर में ही नहीं मिला
  • 15 मिनट तक SOG ने रिसेप्शन पर ही छानबीन की
  • SOG आधे घंटे तक छानबीन कर खाली हाथ ही रवाना

22:44 July 17

बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय का मामलाः भाजपा विधायक मदन दिलावर ने लिखा स्पीकर को पत्र

बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय करने का मामला

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने लिखा विधानसभा अध्यक्ष को पत्र

पिछले साल 18 सितंबर को बसपा के 6 विधायकों का कांग्रेस में हुआ था विलय

13 मार्च 2020 को मदन दिलावर ने इस मामले में स्पीकर को की थी अपील

लेकिन अपील पर अब तक नहीं हुआ कोई निर्णय

दिलावर की मांग इस सप्ताह अपील का करें निस्तारण और सुनाएं निर्णय

19:40 July 17

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे किया tweet

  • Why is Haryana Police not allowing Rajasthan SOG team to enter @ITCBharat and meet @INCRajasthan MLAs?
    If BJP claims not being involved in Congress' internal fight then why BJP led Haryana Government is extending their support and protection to MLAs inside the hotel?

    — Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

19:36 July 17

करीब 1 घंटे बाद एसओजी की टीम को मिली अंदर जाने की अनुमति

करीब 1 घंटे बाद एसओजी की टीम को मिली अंदर जाने की अनुमति

19:30 July 17

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सियासी घटनाक्रम को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

  • पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का बड़ा बयान।
  • सियासी घटनाक्रम को बताया दुर्भाग्यपूर्ण।
  • कहा- भाजपा ऐसे लोगों की कभी सहायता नहीं करेगी।
  • भंवरलाल शर्मा को लेकर भी कहा-
  • भैरोसिंह शेखावत सरकार में भी सरकार गिराने का किया था प्रयास।
  • सत्ताधारी पार्टियों ने विपक्ष से मिलकर सरकार गिराने के षड़यंत्र हो रहे है।
  • मौजूदा भाजपा विधायक भी है कैलाश मेघवाल ।

18:54 July 17

SOG की 5 सदस्यीय टीम पहुंची मानेसर रिसोर्ट, नहीं दी जा रही एंट्री

राजस्थान SOG पहुंची मानेसर होटल.
  • एसओजी की 5 सदस्यीय टीम पहुंची मानेसर रिसोर्ट
  • एसओजी की टीम को रिसोर्ट में नहीं दी जा रही एंट्री

17:36 July 17

वर्तमान में कांग्रेस सरकार मृत्यु शैया पर लेटी हुई है- राजेंद्र राठौड़

  • वर्तमान में कांग्रेस सरकार मृत्यु शैया पर लेटी हुई है- राजेंद्र राठौड़
  • Osd लोकेश शर्मा ने किस हैसियत से ऑडियो टेप उसकी जांच होना चाहिए
  • बिना मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के परमिशन के इंटर स्टेट परमिशन के sog जा ही नहीं सकती
  • फिर भी यदि भेजा जा रहा है तो यह अपने ही कांग्रेस के बागी विधायकों को आतंकित करने का काम है
  • राजेंद्र राठौड़ ने की मांग सबसे पहले लोकेश शर्मा पर मामला दर्ज कराएं कि मुख्यमंत्री आवास पर बैठकर उन्होंने किस आधार पर फोन टैपिंग किए सबसे पहले उन पर कार्रवाई करें

17:29 July 17

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत के बयान पर साधा निशाना

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की प्रेस वार्ता शुरू
  • भाजपा मुख्यालय में चल रही है प्रेसवार्ता
  • सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में भी लगाए थे खरीद-फरोख्त के आरोप
  • उस समय ही मामले दर्ज हुए थे
  • राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 9 तारीख को बड़े बंदे शुरू कर दी थी और कॉल रिकॉर्डिंग 13 तारीख की थी
  • एसओजी भी 13 तारीख की कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर ही दो लोगों को गिरफ्तार किया
  • आज गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए भी इस प्रकार की झूठी ऑडियो जारी किए गए-पूनियां
  • कहा- कांग्रेस बीजेपी नेताओं की मानहानि पर तुली है
  • अशोक गहलोत के बयान पर साधा निशाना
  • कहा गहलोत ने कहा डेढ़ साल तक उनकी सचिन पायलट से कोई संवाद नहीं हुआ
  • पुनिया ने उठाए सवाल, फिर किस से चल रही थी सरकार
  • उन्होंने कहा निर्दलीयों को अपना होता है स्वतंत्र अधिकार
  • लेकिन प्रदेश सरकार ने अन्य विधायकों को भी डरा धमका रहे हैं
  • ठीक है फिर आपातकाल की यादें ताजा कर दी
  • कहा- रणदीप सुरजेवाला क्या एसओजी के डीजी है जो इस तरह की बातें कर रहे हैं
  • संजय जैन का बीजेपी से कोई नाता नहीं रहा
  • कांग्रेस का कार्यकर्ता रहा है लेकिन राजनीतिक कार्यकर्ता कहीं पर भी घूम सकता है
  • यही कारण है कि अब प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री प्रतिशोध की राजनीति में उतर आए
  • कहां यह पुत्र प्रेम की हार की भी हटाशा भी है

16:48 July 17

  • सचिन पायलट की संशोधित याचिका पर अब 20 जुलाई को सुबह 10 बजे होगी सुनवाई
  • स्पीकर के सामने 21 जुलाई को शाम 5.30 बजे होगी मामले की सुनवाई

16:39 July 17

पायलट गुट की ओर से बहस पूरी, अब सीपी जोशी की ओर से मनु सिंघवी रख रहे पक्ष

  • बागी विधायकों का मामला
  • सचिन पायलट गुट की ओर से बहस पूरी
  • वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और
  • मुकुल रोहतगी ने रखा पायलट ग्रुप का पक्ष
  • अब सीपी जोशी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी रख रहे अपना पक्ष

16:30 July 17

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए होटल से रवाना

16:10 July 17

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ट्वीट लिखा 'जहां धर्म है वहां जय है'

  • यतो धर्मस्ततो जयः

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

14:28 July 17

हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

  • सचिन पायलट गुट की दलील
  • विधानसभा के बाहर लागू नहीं होता व्हिप
  • मदन दिलावर की शिकायत सितंबर 2019 से स्पीकर के समक्ष लंबित
  • लेकिन दिलावर की शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं
  • हमारे बयान पार्टी विरोधी नहीं, पार्टी के दूसरे नेताओं के है विरुद्ध
  • साल्वे - स्पीकर ने प्रभावित होकर दिया 3 दिन का नोटिस, जबकी नियमों में 7 दिन का समय देने का है प्रावधान

13:20 July 17

मानेसर में पायलट कैंप से पूछताछ करेगी SOG

  • एसओजी मुख्यालय से मानेसर के लिए रवाना होगी एक टीम
  • सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के प्रकरण में जांच करेगी टीम
  • ऑडियो क्लिप को लेकर कुछ लोगों के बयान दर्ज करेगी टीम
  • ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच के लिए वॉइस सैंपल लेने के लिए हाईकोर्ट में अपील करेगी एसओजी

13:11 July 17

पायलट प्रकरण में सुनवाई शुरू

  • महेश जोशी की केवियट स्वीकार
  • महेश जोशी ने मांगा तीन दिन का समय
  • अब सचिन पायलट की याचिका पर शुरू हुई सुनवाई
  • सीजे इंद्रजीत महंती की खंडपीठ कर रही सुनवाई
  • विधानसभा अध्यक्ष की ओर नोटिस के खिलाफ लगाई गई थी याचिका

13:03 July 17

पायलट प्रकरण से जुड़ा अपडेट

  • CJ इंद्रजीत महंती पहुंच हाईकोर्ट
  • कुछ ही देर में सुनवाई शुरू होने की संभावना
  • पायलट की याचिका पर होनी है सुनवाई
  • 19 विधायकों की ओर से लगाई गई है याचिका
  • स्पीकर के नोटीस को दी गई है चुनौती
  • ऑनलाइन माध्यम से होगी याचिका पर सुनवाई
  • डिविजनल बैंच करेगी मामले में सुनवाई

12:31 July 17

प्रशांत बैरवा का ट्वीट

  • मेरी गलती इतनी सी है कि मैं पार्टी का वफ़ादार हूँ। ✋ pic.twitter.com/KKa5x8SQUY

    — Prashant Bairwa (@BairwaPrashant) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा का ट्वीट
  • कहा- मेरी गलती इतनी सी है कि मैं पार्टी का वफ़ादार हूं

12:22 July 17

माकपा विधायक पूनिया की प्रेस वार्ता

  • मकपा विधायक बलवान पूनिया की पीसी
  • चुनी हुई सरकार गिराने का पाप कर रही है बीजेपी - पूनिया
  • हम मौजूदा सरकार के साथ है - पूनिया
  • मेरा नाम झूठा लिया गया - पूनिया
  • मेरी प्रतिष्ठा गिराने की कोशिश
  • बीजेपी सरकार गिराने में लगी हुई है
  • ऑडियो क्लिप से बीजेपी की साजिश बेनकाब हुई
  • जनता कोरोना से लड़ रही है और बीजेपी साजिश रच रही है
  • बीजेपी राज्यसभा चुनाव से ही साजिश कर रही है

11:57 July 17

केसी वेणुगोपाल का ट्वीट

  • Amidst a pandemic when people are suffering, thousands are dying & health infrastructure is crumbling, the BJP Govt at the centre is prioritising toppling democratically elected governments.

    The tapes released by media today clearly reveal the disastrous intentions of BJP.

    — K C Venugopal (@kcvenugopalmp) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल का ट्वीट
  • कहा- एक महामारी के कारण, जब लोग पीड़ित हैं, हजारों लोग मर रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढाँचा चरमरा रहा है, केंद्र में भाजपा सरकार लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारों को पछाड़ने के लिए प्राथमिकता दे रही है. आज मीडिया द्वारा जारी किए गए टेपों से स्पष्ट रूप से भाजपा के विनाशकारी इरादों का पता चलता है.

11:46 July 17

SOG में मुकदमा दर्ज

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप के बाद एसओजी ने दर्ज की 2 एफआईआर
  • एसओजी में मुकदमा नंबर 48 और 49 हुआ है दर्ज
  • आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत दर्ज की गई है एफआईआर
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर दर्ज की गई है एफआईआर
  • एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ का कहना है कि पहले की जाएगी ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच उसके बाद ही प्रकरण में आगे बढ़ेगी जांच

11:35 July 17

एसओजी में एफआईआर दर्ज होने की सूचना

  • राजस्थान एसओजी में दो एफआईआर दर्ज होने की सूचना
  • वॉइस टेस्ट के बाद लिया जाएगा आगे एक्शन

11:34 July 17

राजेन्द्र राठौड़ का पलटवार

  • रणदीप सुरजेवाला के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का पलटवार
  • कहां ऑडियो टेप और आरोप से पूरी तरह फर्जी
  • कहा- आरोप लगाने वालों के आरोप निकले गलत तो वह भी रहे कार्रवाई को तैयार
  • कहा- कहां राजनीति में इस तरह की हरकतें के राजस्थान के लिए दुर्भाग्य
  • कटारिया ने कहा मैं भी रहा हूं गृहमंत्री जांच में सब चीजें साफ हो जाती है लेकिन राजनीति में इतनी गिरावट सही नहीं

11:24 July 17

महेश जोशी से हो सकती है पूछताछ

मुख्य सचेतक महेश जोशी के 12:00 बजे जा सकते हैं एसओजी मुख्यालय

खरीद-फरोख्त मामले में हो सकती है पूछताछ

10:52 July 17

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

  • रणदीप सुरजेवाला के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का पलटवार
  • कहां ऑडियो टेप और आरोप से पूरी तरह फर्जी
  • कहा- आरोप लगाने वालों के आरोप निकले गलत तो वह भी रहे कार्रवाई को तैयार
  • कहा- कहां राजनीति में इस तरह की हरकतें के राजस्थान के लिए दुर्भाग्य
  • कटारिया ने कहा मैं भी रहा हूं गृहमंत्री जांच में सब चीजें साफ हो जाती है लेकिन राजनीति में इतनी गिरावट सही नहीं

10:04 July 17

मुख्य सचेतक महेश जोशी का बयान

एसओजी में परिवाद पेश
  • ऑडियो टेप सामने आने के बाद एसओजी में परिवाद पेश
  • महेश जोशी ने कहा- विधायक भंवर लाल शर्मा और संजय जैन के खिलाफ एसओजी में शिकायत दी है- महेश जोशी
  • गजेन्द्र सिंह शेखावत तथाकथित केन्द्रीय मंत्री बताए जा रहे हैं, जिसकी जांच एसओजी करेगी- जोशी
  • एसओजी को सौंपी ऑडियो कॉपी
  • एसओजी आज करेगी एफआईआर दर्ज

09:47 July 17

कांग्रेस पार्टी ने रखी है मांगे

रणदीप सिंह सुरजेवाला
  • प्रथम मांग दृष्टि से कांग्रेस सरकार की सरकार गिराने की साजिश करने के खिलाफ एसओजी द्वारा गजेंद्र सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए
  • दूसरी मांग भंवर लाल शर्मा विधायक और संजय जैन भाजपा नेता के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई हो
  • तीसरी मांग पैसा का आदान-प्रदान जिस तरीके से हो रहा है काला धन किसने मुहैया कराया और यह पैसा कहां से आया वाला से ट्रांसफर कैसे हुआ और किस किसको दिया गया इस की संपूर्ण जांच हो
  • चौथी मांग जांच में यह भी खुलासा हो कि केंद्र सरकार के कौन से प्रभावशाली पदों पर बैठे अधिकारी या एजेंसियां राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं.
  • कांग्रेस की पांचवी मांग की इस ऑडियो में नामित व्यक्तियों के अलावा क्या किसी और व्यक्ति और विधायक के द्वारा निष्ठा बदलने के लिए पैसे का लेनदेन किया है सचिन पायलट भी इस एग्जाम के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करें

09:44 July 17

मंत्री विश्वेन्द्र सिंह प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

रणदीप सिंह सुरजेवाला
  • कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि भंवर लाल शर्मा कांग्रेस के विधायक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है- सुरजेवाला
  • विश्वेंद्र सिंह को भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और दोनों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है- सुरजेवाला
  • दोनों को कारण बताओ नोटिस भी दिया

09:37 July 17

केन्द्रीय मंत्री पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप

रणदीप सुरजेवाला
  • पिछले 1 महीने से चल चल रही है खरीद-फरोख्त की चर्चा
  • एसओजी में भी मामला दर्ज किया गया है
  • 30 से 35 करोड़ रुपए में विधायकों को खरीदने का काम प्रश्न चिन्ह लग रहा था
  • ऑडियो टेप सामने आ गए हैं उससे साफ है कि पहली दृष्टि से भाजपा ने कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों को खरीदने का षड्यंत्र किया है
  • भाजपा ने जनमत का अपमान किया है सरकार को गिराने का षड्यंत्र अब बेनकाब हो गया है
  • चीन या कोरोनावायरस से लड़ने की बजाय सरकार तोड़ने का काम हो रहा है
  • मणिपुर, उत्तरांचल, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उसके बाद अब राजस्थान में भाजपा सत्ता के लिए का खेल किया रही है
  • सत्ता लूटने के षड़यंत्र में लगी है भाजपा, लेकिन इस बार उन्होंने गलत स्टेट में हाथ डाल दिया है.
  • जो ऑडियो सामने आए हैं उसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा और दलाल संजय जैन की बातचीत सामने आई है- सुरजेवाला
  • इस टेप में सरकार गिराने का षडयंत्र सामने आया है
  • यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है

09:11 July 17

राजस्थान के सियासी रण में आज

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला करेंगे प्रेस वार्ता
  • राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रहेंगे मौजूद
  • सुबह 9.30 बजे होगी प्रेस वार्ता शुरू
Last Updated : Jul 18, 2020, 12:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.