ETV Bharat / city

LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें

Rajasthan political crisis latest update
Rajasthan political crisis latest update
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 9:57 PM IST

21:56 July 28

  • विधायक खरीद फरोख्त मामले से जुड़ी खबर
  • विधायक भवंरलाल शर्मा की याचिका पर 4 अगस्त को होगी सुनवाई
  • राजस्थान हाईकोर्ट में दायर की है विधायक भवरलाल शर्मा ने याचिका
  • विधायक खरोद फरोख्त मामले की एनआईए से जांच की है गुहार

20:30 July 28

  • बसपा के 6 विधायको का कांग्रेस में विलय से जुड़ा मामला
  • हाईकोर्ट में विधायक मदन दिलावर की याचिकाओं पर सुनवाई कल
  • राजस्थान हाईकोर्ट में कल होगी दोनो याचिकाओं पर सुनवाई
  • जस्टिस महेन्द्र कुमार गोयल की एकलपीठ में होगी सुनवाई
  • पूरकवाद सूची में 89 और 93 क्रम संख्या पर सूचीबद्ध है मामला

20:29 July 28

विधायक खरीद-फरोख्त मामले में भंवरलाल शर्मा ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

  • भवंरलाल शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट में दायर की याचिका
  • विधायक खरोद फरोख्त मामले की एनआईए से जांच की गुहार
  • एसओजी में दर्ज एफआईआर संख्या 47 को रद्द करने और
  • एसओजी की बजाय एनआईए से जांच कराने कि लगायी है गुहार
  • मामले में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और जांच अधिकारी को बनाया गया है पक्षकार

19:13 July 28

  • उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का बयान
  • अविनाश पांडे की फेसबुक टिप्पणी पर बोले राठौड़
  • दुर्भाग्य है राजनीति की गिरावट की
  • संवैधानिक पदों पर बैठे महामहिम राज्यपाल जैसे लोगों पर
  • एकपक्षीय व दमनकारी सोच जैसा ओछा आरोप लगा रही कांग्रेस
  • जिन्होंने एक बार नही 100 से ज्यादा बार धारा 356 का उपयोग किया
  • सरकारों को गिराने का षड्यंत्र  किया
  • ऐसे लोग अब प्रजातंत्र की दे रहे दुहाई
  • मदन दिलावर की याचिका पर बोले
  • खुद स्पीकर के आदेश को प्रमाणित नहीं कर पाने के कारण की खारिज
  • इससे आश्चर्य जताया राजेन्द्र राठौड़ ने

18:05 July 28

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने राज्यपाल को लेकर फेसबुक पर चलाया अभियान

  • राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने फेसबुक पर चलाया अभियान गेट वेल सून गवर्नर
  • लिखा महामहिम राज्यपाल के लिए भाजपा द्वारा प्रभावित दमनकारी सोच रूपी संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं
  • ताकि वे निष्पक्षता से संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा हेतु तत्काल विधानसभा का सत्र बुलाने में अपनी सहमति प्रदान करें

16:28 July 28

विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर एक बार फिर राजभवन पहुंची फाइल

  • विधानसभा सत्र आहूत करने का मामला।
  • एक बार फिर सत्र आहूत करने की फाइल पहुंची राजभवन।
  • राजभवन सूत्रों से मिली है जानकारी।
  • सत्र आहूत करने के मामले में मंथन ।
  • राज्य सरकार की और से दिए जवाब पर मंथन।
  • संभवत इस मामले पर आज हो सकता है फैसला

16:20 July 28

संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़ा मामलाः हाइकोर्ट ने जारी किए नोटिस

  • संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट ने मामले में जारी किए नोटिस
  • राज्य सरकार और निजी पक्षकारों को जारी किए नोटिस
  • जस्टिस सतीश शर्मा ने दिए आदेश
  • केवल चंद की आपराधिक याचिका पर दिए आदेश
  • याचिका में निचली अदालत के आदेश को दी गई थी चुनौती
  • निचली अदालत ने गत दिनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और केवलचंद सहित अन्य के विरुद्ध जांच के दिए थे एसओजी को आदेश
  • जिसे याचिका में दी गई चुनौती

14:52 July 28

विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से बुलाने के लिए भेजा गया राजभवन को प्रस्ताव

  • विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से बुलाने के लिए भेजा गया राजभवन को प्रस्ताव
  • इस प्रस्ताव में राज्यपाल की ओर से तीनों क्वेरी को लेकर भी लिखा है जवाब
  • तीनों क्वेरी को लेकर लिखा कि यह स्पीकर का अधिकार, सरकार इसमें नहीं कर सकती हस्तक्षेप
  • विधानसभा सत्र के एजेंडे को लेकर प्रस्ताव में लिखा गया की कार्य सलाहकार समिति तय करती है एजेंडा

14:19 July 28

मानहानि परिवाद पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक का बयान

  • सियासी संग्राम में कांग्रेस पर मानहानि के परिवाद पर बोले भाजपा विधि प्रकोष्ठ संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका
  • कहा- कांग्रेस के आईटी और सोशल मीडिया चेयरमैन रोहन गुप्ता के खिलाफ पेश किया है परिवाद
  • कांग्रेस के सोशल ट्विटर हैंडल पर भाजपा के खिलाफ लगाए गए थे गंभीर आरोप जी ने बनाया है मानहानि का आधार
  • ट्विटर पर मोदी अमित शाह और नड्डा के भी फोटो का किया था इस्तेमाल
  • नरूका ने बताया ई कोर्ट से भाजपा को है न्याय की उम्मीद

14:16 July 28

कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का परिवाद

  • कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का परिवाद पेश
  • 26 जुलाई को काग्रेस के अधिकृत ट्विटर से किए ट्वीट को लेकर परिवाद पेश
  • भाजपा की आपराधिक मानहानि करने का किया परिवाद पेश
  • प्रदेश सयोजक विधि प्रकोष्ठ भाजपा सुरेन्द्र सिंह नरूका ने किया है पेश

13:57 July 28

प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का पलटवार

  • भाई @RahulGandhi की तरह आपकी तन्द्रा भी देर से टूटी,जब इन्हीं प्रवक्ताओं के हाथी की सवारी करके जुगाड़ की सरकार बना रहे थे,तब तो आपने Tweet नहीं किया,आज आपको @BJP4India के प्रवक्ता लगने लगे,लोकतंत्र और संविधान की हत्या के आरोप से पहले नाना और दादी का इतिहास भी पढ़ लेते मैडम। https://t.co/v2GhAEG2Q2

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का पलटवार
  • कहा-भाई राहुल गांधी की तरह आपकी तन्द्रा भी देर से टूटी, जब इन्हीं प्रवक्ताओं के हाथी की सवारी करके जुगाड़ की सरकार बना रहे थे, तब तो आपने Tweet नहीं किया, आज आपको भाजपा के प्रवक्ता लगने लगे, लोकतंत्र और संविधान की हत्या के आरोप से पहले नाना और दादी का इतिहास भी पढ़ लेते मैडम

13:44 July 28

डिजीपी ने फिर लिखा हरियाणा पुलिस को पत्र

  • विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
  • डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने एक बार फिर से मांगा हरियाणा और दिल्ली पुलिस का सहयोग
  • डीजीपी ने की हरियाणा और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर एसओजी टीम का जांच में सहयोग करने की मांग
  • डीजीपी पूर्व में हरियाणा पुलिस को पत्र लिखकर एसओजी की जांच में सहयोग की मांग चुके हैं मदद
  • डीजीपी द्वारा पत्र लिखे जाने के बावजूद भी हरियाणा पुलिस नहीं कर रही एसओजी टीम का कोई भी सहयोग

13:40 July 28

मदन दिलावर की एक और याचिका

  • मदन दिलावर की ओर से पेश की जा रही है एक और याचिका
  • राजस्थान हाईकोर्ट में पेश हो रही है याचिका
  • बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल करने को हाईकोर्ट में चुनोती
  • कांग्रेस पार्टी के आदेश को भी दी है चुनोती
  • बसपा विधायकों की सदस्यता रद्द करने की है गुहार

13:06 July 28

भाजपा विधायक ने विधानसभा सचिवालय के कामकाज के तरीके पर उठाये सवाल

  • बीजेपी नेता मदन दिलावर का बयान
  • विधानसभा सचिवालय के कामकाज के तरीके पर उठाये सवाल
  • दिलावर बोले - 22 तारीख के फैसले की कॉपी के लिए 28 जुलाई तक करना पड़ा इंतजार
  • अगर फैसला 22 की तारीख में हो गया था
  • तो पहले ही क्यों नहीं मुहैया कराई फैसले की कॉपी?
  • मदन दिलावर ने विधानसभा अध्यक्ष के रवैये पर भी उठाये सवाल
  • सत्यापित कॉपी नहीं लगाने के चलते खारिज की गई मेरी याचिका
  • इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को दिखाना चाहिए था बड़ा दिल
  • विधान सभा सचिवालय से सत्यापित कराया जा सकता था आदेश
  • अन्यथा मुझे दोबारा बुलाकर मांगी जा सकती थी सत्यापित कॉपी - दिलावर
  • लेकिन शायद हाईकोर्ट में मेरी याचिका खारिज कराने की थी मंशा
  • मदन दिलावर ने कहा कांग्रेस में गए बसपा विधायक अब नहीं रहेंगे कांग्रेस के विधायक
  • कहा- कोर्ट से है हमें उम्मीद है

12:56 July 28

कैबिनेट मीटिंग के बाद हरीश चौधरी का बयान

  • गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक खत्म कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने कहा की वह अभी भी 31 जुलाई तक सरकार विधानसभा का सत्र बुलाना चाहती है ना कि 21 दिन का नोटिस
  • हरीश चौधरी ने कहा की राज्यपाल अध्यक्ष के कामों में हस्तक्षेप न करें कोरोना के मामले में फैसला लेने का अधिकार अध्यक्ष का है
  • हरीश चौधरी ने कहा कि राज्यपाल से अनुरोध है कि वे सरकार का काम सरकार को करने दें और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के अनुरूप ही काम करें
  • हरीश चौधरी ने कहा कि बहुमत सरकार के पास है

12:56 July 28

कैबिनेट खत्म होने के बाद खाचरियावास का बयान

  • राजस्थान की पूरी कैबिनेट बैठी
  • हम गवर्नर से टकराव नहीं चाहते
  • गवर्नर हमारे परिवार के मुखिया
  • गवर्नर के सवालों के जवाब भेजे जाएंगे
  • कोई भी गवर्नर कैबिनेट के प्रस्ताव को नामंजूर नहीं कर सकता
  • अभी भी मंजूर नहीं करते, तो स्पष्ट है कि देश में संविधान ही नहीं
  • गवर्नर साहब को समझ लेने चाहिए कि राजस्थान का डीएनए अशोक गहलोत में है
  • चुनी हुई कांग्रेस सरकार अपना बहुमत दिखाना चाहती है
  • एक भी व्यक्ति हमारे कैंप से टूटने वाला नहीं है
  • राज्यपाल को प्रश्न करने का अधिकार ही नहीं- खाचरियावास
  • जो साधारण क्यूरी है, उसका जवाब दिया जाएगा
  • हम 31 जुलाई को विधानसभा सत्र चाहते हैं बस
  • अगर लोकसभा-विधानसभा नहीं चलेगी तो देश कैसे चलेगा
  • केन्द्र सरकार इमानदार नहीं है, लेकिन हमें यकीन है गवर्नर संविधान अनुसार सत्र चलाने की अनुमति देंगे

12:42 July 28

कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त

  • कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त
  • करीब 2 घंटे चली कैबिनेट की बैठक

12:17 July 28

प्रियंका गांधी का ट्वीट

  • भाजपा के अघोषित प्रवक्ताओं ने भाजपा को मदद की व्हिप जारी की है। लेकिन ये केवल व्हिप नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है।

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • प्रियंका गांधी वाड्रा ने नाम लिए बगैर साधा बसपा पर निशाना
  • भाजपा के अघोषित प्रवक्ताओं ने भाजपा को मदद के लिए व्हिप जारी की है.
  • लेकिन ये केवल व्हिप नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है.

11:53 July 28

कलराज जी की कला काबिल-ए-तारीफ़ ज़रूर है- अधीर रंजन चौधरी

  • Rajasthan governor stalls the house for another 21 days which certainly offers BJP party to consolidate his position and to help add the number of horses in the stable of Haryana, Cong & allies are steadfast to thwart any conspiracy. Kalraj Ji ke kala kaabil-e-tareef zarur hai.

    — Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान
  • ट्वीट कर कहा- राजस्थान के गवर्नर ने अन्य 21 दिनों के लिए सदन को बंद कर दिया, जो निश्चित रूप से भाजपा पार्टी को उनकी स्थिति को और मजबूत करने में मदद प्रदान करेगा. लेकिन कांग्रेस और सहयोगी दल किसी भी साजिश को विफल करने के लिए दृढ़ हैं.
  • चौधरी ने कहा- कलराज जी की कला काबिल-ए-तारीफ़ ज़रूर है

11:52 July 28

सियासी संकट के बीच धरना और हंगामा

  • प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच भाजपा मुख्यालय के बाहर धरना
  • आयुष मंत्रालय से जुड़े चिकित्सकों का धरना
  • भीलवाड़ा के आयुष मंत्रालय के एक प्रोजेक्ट से जुड़े हैं यह कर्मचारी
  • प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद इन्हें निकाल दिया गया था नौकरी से
  • अब प्रदेश भाजपा के जरिए केंद्र सरकार से करना चाहते हैं आग्रह
  • उधर राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र हुए आमने-सामने

11:34 July 28

ट्विटर पर एक्टिव सचिन पायलट

  • जल, जंगल एवं जमीन, इन तीन तत्वों के बिना प्रकृति अधूरी है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आइए, हम सब मिलकर प्रकृति एवं पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए विलुप्त होते जीव-जंतु और वनस्पति के संरक्षण का संकल्प लेकर प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • ट्विटर पर एक्टिव हैं सचिन पायलट
  • हर मुद्दे, हर त्योहार पर कर रहे हैं लगातार ट्वीट
  • अब वनस्पति संरक्षण को लेकर किया है ट्वीट
  • पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए जीव-जंतु और वनस्पति के संरक्षण की अपील

11:12 July 28

हाईकोर्ट में याचिका पेश

  • बसपा विधायकों से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट में मदन दिलावर ने पेश की याचिका
  • स्पीकर के आदेश को दी है याचिका में चुनौती

11:11 July 28

मदन दिलावर पहुंचे विधानसभा

  • भाजपा विधायक मदन दिलावर पहुंचे विधानसभा
  • स्पीकर सीपी जोशी से निर्णय की विस्तृत कॉपी लेने पहुंचे

11:08 July 28

बसपा प्रमुख मायावती की प्रेस वार्ता

  • सीएम बनने के बाद गहलोत ने बदनीयती से हमारे सभी 6 विधायकों को गैरकानूनी तरीके से खुद की पार्टी में शामिल किया.
  • पिछले कार्यकाल में भी गहलोत ने ऐसे ही किया था, जो संविधान के खिलाफ
  • 26 को पार्टी व्हिप जारी किया गया है, कि वो सदन में कांग्रेस के खिलाफ मत डालें, अन्यथा उनकी सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई होगी.
  • बार-बार बीएसपी को धोखा दिया कांग्रेस ने
  • कांग्रेस की सरकार रही है या नहीं, दोष गहलोत का ही होगा
  • राज्यसभा चुनाव के पूर्व में ही बसपा ने इस मुद्दे को मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष मुद्दा उठाया था, लेकिन उन्होंने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए निस्तारित कर दिया था
  • बीएसपी के पास अब कोर्ट में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा
  • हम पहले भी कोर्ट जा सकते थे, गहलोत को कब सबक सिखाया जाए, हम राह देख रहे थे, अब हमने कोर्ट जाने का फैसला लिया है इस मामले को हम ठंडा नहीं पड़ने देंगे, हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
  • हमने तय कर लिया है कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है.
  • कांग्रेस कह रही है, उनके समान अर्थात विधायकों की चोरी हो गई है, यह आमजन की मंशा के खिलाफ
  • गहलोत का बयान हास्यस्पद है, उन्होंने खुद चोरी की हमारे विधायकों की, तब याद नहीं आया कि यह असंवैधानिक है या नहीं, हमारे विधायक बसपा की टिकट पर जीते थे
  • उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, खुद गलत काम करते हैं और हमारे उपर आरोप लगा रहे हैं.
  • कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया त्रस्त है, भारत भी त्रस्त है, इसकी रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं. अभी तीन चार दिन में अनलॉक 4 जारी करने वाले हैं. मेरा केन्द्र सरकार से आग्रह है कि सरकार सही कदम उठाए.

10:20 July 28

गहलोत कैबिनेट की बैठक शुरू

  • गहलोत कैबिनेट की बैठक शुरू
  • मंत्री पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
  • मुख्य सचिव राजीव स्वरूप भी पहुंचे सीएम आवास
  • राज्यपाल के प्रस्ताव के तीन बिंदुओं पर होगी चर्चा
  • राज्यपाल को भेजा जाएगा प्रस्ताव

10:08 July 28

कैबिनेट की बैठक थोड़ी देर में

  • मुख्य सचिव राजीव स्वरूप भी पहुंचे सीएम आवास
  • राज्यपाल को भेजा जाएगा प्रस्ताव
  • कैबिनेट की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू

09:25 July 28

कपिल सिब्बल का ट्वीट

  • Has Kalraj Mishra :

    Taken an oath to uphold the Constitution and the Laws

    Or

    To uphold the political interests of the BJP ?

    Is the Rajasthan High Court not obliged to follow the Constitution Bench of the Supreme Court

    Or

    Is there some other law that binds it ?

    — Kapil Sibal (@KapilSibal) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर साधा निशाना
  • राज्यपाल पर कसा तंज
  • कहा- क्या कलराज मिश्र ने संविधान और कानूनों को बनाए रखने की शपथ ली
  • या भाजपा के राजनीतिक हितों को बनाए रखने के लिए?

09:18 July 28

राजस्थान में सियासी संकट

  • गहलोत कैबिनेट की बैठक सुबह 10:00 बजे
  • मुख्यमंत्री आवास पर होगी कैबिनेट की बैठक

21:56 July 28

  • विधायक खरीद फरोख्त मामले से जुड़ी खबर
  • विधायक भवंरलाल शर्मा की याचिका पर 4 अगस्त को होगी सुनवाई
  • राजस्थान हाईकोर्ट में दायर की है विधायक भवरलाल शर्मा ने याचिका
  • विधायक खरोद फरोख्त मामले की एनआईए से जांच की है गुहार

20:30 July 28

  • बसपा के 6 विधायको का कांग्रेस में विलय से जुड़ा मामला
  • हाईकोर्ट में विधायक मदन दिलावर की याचिकाओं पर सुनवाई कल
  • राजस्थान हाईकोर्ट में कल होगी दोनो याचिकाओं पर सुनवाई
  • जस्टिस महेन्द्र कुमार गोयल की एकलपीठ में होगी सुनवाई
  • पूरकवाद सूची में 89 और 93 क्रम संख्या पर सूचीबद्ध है मामला

20:29 July 28

विधायक खरीद-फरोख्त मामले में भंवरलाल शर्मा ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

  • भवंरलाल शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट में दायर की याचिका
  • विधायक खरोद फरोख्त मामले की एनआईए से जांच की गुहार
  • एसओजी में दर्ज एफआईआर संख्या 47 को रद्द करने और
  • एसओजी की बजाय एनआईए से जांच कराने कि लगायी है गुहार
  • मामले में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और जांच अधिकारी को बनाया गया है पक्षकार

19:13 July 28

  • उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का बयान
  • अविनाश पांडे की फेसबुक टिप्पणी पर बोले राठौड़
  • दुर्भाग्य है राजनीति की गिरावट की
  • संवैधानिक पदों पर बैठे महामहिम राज्यपाल जैसे लोगों पर
  • एकपक्षीय व दमनकारी सोच जैसा ओछा आरोप लगा रही कांग्रेस
  • जिन्होंने एक बार नही 100 से ज्यादा बार धारा 356 का उपयोग किया
  • सरकारों को गिराने का षड्यंत्र  किया
  • ऐसे लोग अब प्रजातंत्र की दे रहे दुहाई
  • मदन दिलावर की याचिका पर बोले
  • खुद स्पीकर के आदेश को प्रमाणित नहीं कर पाने के कारण की खारिज
  • इससे आश्चर्य जताया राजेन्द्र राठौड़ ने

18:05 July 28

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने राज्यपाल को लेकर फेसबुक पर चलाया अभियान

  • राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने फेसबुक पर चलाया अभियान गेट वेल सून गवर्नर
  • लिखा महामहिम राज्यपाल के लिए भाजपा द्वारा प्रभावित दमनकारी सोच रूपी संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं
  • ताकि वे निष्पक्षता से संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा हेतु तत्काल विधानसभा का सत्र बुलाने में अपनी सहमति प्रदान करें

16:28 July 28

विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर एक बार फिर राजभवन पहुंची फाइल

  • विधानसभा सत्र आहूत करने का मामला।
  • एक बार फिर सत्र आहूत करने की फाइल पहुंची राजभवन।
  • राजभवन सूत्रों से मिली है जानकारी।
  • सत्र आहूत करने के मामले में मंथन ।
  • राज्य सरकार की और से दिए जवाब पर मंथन।
  • संभवत इस मामले पर आज हो सकता है फैसला

16:20 July 28

संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़ा मामलाः हाइकोर्ट ने जारी किए नोटिस

  • संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट ने मामले में जारी किए नोटिस
  • राज्य सरकार और निजी पक्षकारों को जारी किए नोटिस
  • जस्टिस सतीश शर्मा ने दिए आदेश
  • केवल चंद की आपराधिक याचिका पर दिए आदेश
  • याचिका में निचली अदालत के आदेश को दी गई थी चुनौती
  • निचली अदालत ने गत दिनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और केवलचंद सहित अन्य के विरुद्ध जांच के दिए थे एसओजी को आदेश
  • जिसे याचिका में दी गई चुनौती

14:52 July 28

विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से बुलाने के लिए भेजा गया राजभवन को प्रस्ताव

  • विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से बुलाने के लिए भेजा गया राजभवन को प्रस्ताव
  • इस प्रस्ताव में राज्यपाल की ओर से तीनों क्वेरी को लेकर भी लिखा है जवाब
  • तीनों क्वेरी को लेकर लिखा कि यह स्पीकर का अधिकार, सरकार इसमें नहीं कर सकती हस्तक्षेप
  • विधानसभा सत्र के एजेंडे को लेकर प्रस्ताव में लिखा गया की कार्य सलाहकार समिति तय करती है एजेंडा

14:19 July 28

मानहानि परिवाद पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक का बयान

  • सियासी संग्राम में कांग्रेस पर मानहानि के परिवाद पर बोले भाजपा विधि प्रकोष्ठ संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका
  • कहा- कांग्रेस के आईटी और सोशल मीडिया चेयरमैन रोहन गुप्ता के खिलाफ पेश किया है परिवाद
  • कांग्रेस के सोशल ट्विटर हैंडल पर भाजपा के खिलाफ लगाए गए थे गंभीर आरोप जी ने बनाया है मानहानि का आधार
  • ट्विटर पर मोदी अमित शाह और नड्डा के भी फोटो का किया था इस्तेमाल
  • नरूका ने बताया ई कोर्ट से भाजपा को है न्याय की उम्मीद

14:16 July 28

कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का परिवाद

  • कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का परिवाद पेश
  • 26 जुलाई को काग्रेस के अधिकृत ट्विटर से किए ट्वीट को लेकर परिवाद पेश
  • भाजपा की आपराधिक मानहानि करने का किया परिवाद पेश
  • प्रदेश सयोजक विधि प्रकोष्ठ भाजपा सुरेन्द्र सिंह नरूका ने किया है पेश

13:57 July 28

प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का पलटवार

  • भाई @RahulGandhi की तरह आपकी तन्द्रा भी देर से टूटी,जब इन्हीं प्रवक्ताओं के हाथी की सवारी करके जुगाड़ की सरकार बना रहे थे,तब तो आपने Tweet नहीं किया,आज आपको @BJP4India के प्रवक्ता लगने लगे,लोकतंत्र और संविधान की हत्या के आरोप से पहले नाना और दादी का इतिहास भी पढ़ लेते मैडम। https://t.co/v2GhAEG2Q2

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का पलटवार
  • कहा-भाई राहुल गांधी की तरह आपकी तन्द्रा भी देर से टूटी, जब इन्हीं प्रवक्ताओं के हाथी की सवारी करके जुगाड़ की सरकार बना रहे थे, तब तो आपने Tweet नहीं किया, आज आपको भाजपा के प्रवक्ता लगने लगे, लोकतंत्र और संविधान की हत्या के आरोप से पहले नाना और दादी का इतिहास भी पढ़ लेते मैडम

13:44 July 28

डिजीपी ने फिर लिखा हरियाणा पुलिस को पत्र

  • विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
  • डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने एक बार फिर से मांगा हरियाणा और दिल्ली पुलिस का सहयोग
  • डीजीपी ने की हरियाणा और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर एसओजी टीम का जांच में सहयोग करने की मांग
  • डीजीपी पूर्व में हरियाणा पुलिस को पत्र लिखकर एसओजी की जांच में सहयोग की मांग चुके हैं मदद
  • डीजीपी द्वारा पत्र लिखे जाने के बावजूद भी हरियाणा पुलिस नहीं कर रही एसओजी टीम का कोई भी सहयोग

13:40 July 28

मदन दिलावर की एक और याचिका

  • मदन दिलावर की ओर से पेश की जा रही है एक और याचिका
  • राजस्थान हाईकोर्ट में पेश हो रही है याचिका
  • बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल करने को हाईकोर्ट में चुनोती
  • कांग्रेस पार्टी के आदेश को भी दी है चुनोती
  • बसपा विधायकों की सदस्यता रद्द करने की है गुहार

13:06 July 28

भाजपा विधायक ने विधानसभा सचिवालय के कामकाज के तरीके पर उठाये सवाल

  • बीजेपी नेता मदन दिलावर का बयान
  • विधानसभा सचिवालय के कामकाज के तरीके पर उठाये सवाल
  • दिलावर बोले - 22 तारीख के फैसले की कॉपी के लिए 28 जुलाई तक करना पड़ा इंतजार
  • अगर फैसला 22 की तारीख में हो गया था
  • तो पहले ही क्यों नहीं मुहैया कराई फैसले की कॉपी?
  • मदन दिलावर ने विधानसभा अध्यक्ष के रवैये पर भी उठाये सवाल
  • सत्यापित कॉपी नहीं लगाने के चलते खारिज की गई मेरी याचिका
  • इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को दिखाना चाहिए था बड़ा दिल
  • विधान सभा सचिवालय से सत्यापित कराया जा सकता था आदेश
  • अन्यथा मुझे दोबारा बुलाकर मांगी जा सकती थी सत्यापित कॉपी - दिलावर
  • लेकिन शायद हाईकोर्ट में मेरी याचिका खारिज कराने की थी मंशा
  • मदन दिलावर ने कहा कांग्रेस में गए बसपा विधायक अब नहीं रहेंगे कांग्रेस के विधायक
  • कहा- कोर्ट से है हमें उम्मीद है

12:56 July 28

कैबिनेट मीटिंग के बाद हरीश चौधरी का बयान

  • गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक खत्म कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने कहा की वह अभी भी 31 जुलाई तक सरकार विधानसभा का सत्र बुलाना चाहती है ना कि 21 दिन का नोटिस
  • हरीश चौधरी ने कहा की राज्यपाल अध्यक्ष के कामों में हस्तक्षेप न करें कोरोना के मामले में फैसला लेने का अधिकार अध्यक्ष का है
  • हरीश चौधरी ने कहा कि राज्यपाल से अनुरोध है कि वे सरकार का काम सरकार को करने दें और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के अनुरूप ही काम करें
  • हरीश चौधरी ने कहा कि बहुमत सरकार के पास है

12:56 July 28

कैबिनेट खत्म होने के बाद खाचरियावास का बयान

  • राजस्थान की पूरी कैबिनेट बैठी
  • हम गवर्नर से टकराव नहीं चाहते
  • गवर्नर हमारे परिवार के मुखिया
  • गवर्नर के सवालों के जवाब भेजे जाएंगे
  • कोई भी गवर्नर कैबिनेट के प्रस्ताव को नामंजूर नहीं कर सकता
  • अभी भी मंजूर नहीं करते, तो स्पष्ट है कि देश में संविधान ही नहीं
  • गवर्नर साहब को समझ लेने चाहिए कि राजस्थान का डीएनए अशोक गहलोत में है
  • चुनी हुई कांग्रेस सरकार अपना बहुमत दिखाना चाहती है
  • एक भी व्यक्ति हमारे कैंप से टूटने वाला नहीं है
  • राज्यपाल को प्रश्न करने का अधिकार ही नहीं- खाचरियावास
  • जो साधारण क्यूरी है, उसका जवाब दिया जाएगा
  • हम 31 जुलाई को विधानसभा सत्र चाहते हैं बस
  • अगर लोकसभा-विधानसभा नहीं चलेगी तो देश कैसे चलेगा
  • केन्द्र सरकार इमानदार नहीं है, लेकिन हमें यकीन है गवर्नर संविधान अनुसार सत्र चलाने की अनुमति देंगे

12:42 July 28

कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त

  • कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त
  • करीब 2 घंटे चली कैबिनेट की बैठक

12:17 July 28

प्रियंका गांधी का ट्वीट

  • भाजपा के अघोषित प्रवक्ताओं ने भाजपा को मदद की व्हिप जारी की है। लेकिन ये केवल व्हिप नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है।

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • प्रियंका गांधी वाड्रा ने नाम लिए बगैर साधा बसपा पर निशाना
  • भाजपा के अघोषित प्रवक्ताओं ने भाजपा को मदद के लिए व्हिप जारी की है.
  • लेकिन ये केवल व्हिप नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है.

11:53 July 28

कलराज जी की कला काबिल-ए-तारीफ़ ज़रूर है- अधीर रंजन चौधरी

  • Rajasthan governor stalls the house for another 21 days which certainly offers BJP party to consolidate his position and to help add the number of horses in the stable of Haryana, Cong & allies are steadfast to thwart any conspiracy. Kalraj Ji ke kala kaabil-e-tareef zarur hai.

    — Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान
  • ट्वीट कर कहा- राजस्थान के गवर्नर ने अन्य 21 दिनों के लिए सदन को बंद कर दिया, जो निश्चित रूप से भाजपा पार्टी को उनकी स्थिति को और मजबूत करने में मदद प्रदान करेगा. लेकिन कांग्रेस और सहयोगी दल किसी भी साजिश को विफल करने के लिए दृढ़ हैं.
  • चौधरी ने कहा- कलराज जी की कला काबिल-ए-तारीफ़ ज़रूर है

11:52 July 28

सियासी संकट के बीच धरना और हंगामा

  • प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच भाजपा मुख्यालय के बाहर धरना
  • आयुष मंत्रालय से जुड़े चिकित्सकों का धरना
  • भीलवाड़ा के आयुष मंत्रालय के एक प्रोजेक्ट से जुड़े हैं यह कर्मचारी
  • प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद इन्हें निकाल दिया गया था नौकरी से
  • अब प्रदेश भाजपा के जरिए केंद्र सरकार से करना चाहते हैं आग्रह
  • उधर राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र हुए आमने-सामने

11:34 July 28

ट्विटर पर एक्टिव सचिन पायलट

  • जल, जंगल एवं जमीन, इन तीन तत्वों के बिना प्रकृति अधूरी है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आइए, हम सब मिलकर प्रकृति एवं पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए विलुप्त होते जीव-जंतु और वनस्पति के संरक्षण का संकल्प लेकर प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • ट्विटर पर एक्टिव हैं सचिन पायलट
  • हर मुद्दे, हर त्योहार पर कर रहे हैं लगातार ट्वीट
  • अब वनस्पति संरक्षण को लेकर किया है ट्वीट
  • पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए जीव-जंतु और वनस्पति के संरक्षण की अपील

11:12 July 28

हाईकोर्ट में याचिका पेश

  • बसपा विधायकों से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट में मदन दिलावर ने पेश की याचिका
  • स्पीकर के आदेश को दी है याचिका में चुनौती

11:11 July 28

मदन दिलावर पहुंचे विधानसभा

  • भाजपा विधायक मदन दिलावर पहुंचे विधानसभा
  • स्पीकर सीपी जोशी से निर्णय की विस्तृत कॉपी लेने पहुंचे

11:08 July 28

बसपा प्रमुख मायावती की प्रेस वार्ता

  • सीएम बनने के बाद गहलोत ने बदनीयती से हमारे सभी 6 विधायकों को गैरकानूनी तरीके से खुद की पार्टी में शामिल किया.
  • पिछले कार्यकाल में भी गहलोत ने ऐसे ही किया था, जो संविधान के खिलाफ
  • 26 को पार्टी व्हिप जारी किया गया है, कि वो सदन में कांग्रेस के खिलाफ मत डालें, अन्यथा उनकी सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई होगी.
  • बार-बार बीएसपी को धोखा दिया कांग्रेस ने
  • कांग्रेस की सरकार रही है या नहीं, दोष गहलोत का ही होगा
  • राज्यसभा चुनाव के पूर्व में ही बसपा ने इस मुद्दे को मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष मुद्दा उठाया था, लेकिन उन्होंने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए निस्तारित कर दिया था
  • बीएसपी के पास अब कोर्ट में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा
  • हम पहले भी कोर्ट जा सकते थे, गहलोत को कब सबक सिखाया जाए, हम राह देख रहे थे, अब हमने कोर्ट जाने का फैसला लिया है इस मामले को हम ठंडा नहीं पड़ने देंगे, हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
  • हमने तय कर लिया है कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है.
  • कांग्रेस कह रही है, उनके समान अर्थात विधायकों की चोरी हो गई है, यह आमजन की मंशा के खिलाफ
  • गहलोत का बयान हास्यस्पद है, उन्होंने खुद चोरी की हमारे विधायकों की, तब याद नहीं आया कि यह असंवैधानिक है या नहीं, हमारे विधायक बसपा की टिकट पर जीते थे
  • उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, खुद गलत काम करते हैं और हमारे उपर आरोप लगा रहे हैं.
  • कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया त्रस्त है, भारत भी त्रस्त है, इसकी रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं. अभी तीन चार दिन में अनलॉक 4 जारी करने वाले हैं. मेरा केन्द्र सरकार से आग्रह है कि सरकार सही कदम उठाए.

10:20 July 28

गहलोत कैबिनेट की बैठक शुरू

  • गहलोत कैबिनेट की बैठक शुरू
  • मंत्री पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
  • मुख्य सचिव राजीव स्वरूप भी पहुंचे सीएम आवास
  • राज्यपाल के प्रस्ताव के तीन बिंदुओं पर होगी चर्चा
  • राज्यपाल को भेजा जाएगा प्रस्ताव

10:08 July 28

कैबिनेट की बैठक थोड़ी देर में

  • मुख्य सचिव राजीव स्वरूप भी पहुंचे सीएम आवास
  • राज्यपाल को भेजा जाएगा प्रस्ताव
  • कैबिनेट की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू

09:25 July 28

कपिल सिब्बल का ट्वीट

  • Has Kalraj Mishra :

    Taken an oath to uphold the Constitution and the Laws

    Or

    To uphold the political interests of the BJP ?

    Is the Rajasthan High Court not obliged to follow the Constitution Bench of the Supreme Court

    Or

    Is there some other law that binds it ?

    — Kapil Sibal (@KapilSibal) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर साधा निशाना
  • राज्यपाल पर कसा तंज
  • कहा- क्या कलराज मिश्र ने संविधान और कानूनों को बनाए रखने की शपथ ली
  • या भाजपा के राजनीतिक हितों को बनाए रखने के लिए?

09:18 July 28

राजस्थान में सियासी संकट

  • गहलोत कैबिनेट की बैठक सुबह 10:00 बजे
  • मुख्यमंत्री आवास पर होगी कैबिनेट की बैठक
Last Updated : Jul 28, 2020, 9:57 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.