ETV Bharat / city

Pilot Power in Congress : सचिन पायलट के निवास पर दिखा समर्थकों का हुजूम, नाराज नेता भी पहुंचे धन्यवाद देने

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को पायलट समर्थकों का हुजूम देखने को मिला. राजनीतिक नियुक्तियां पाए (Adjustment of Pilot Camp in Rajasthan) पायलट कैंप के नेता हजारों समर्थकों के साथ सचिन पायलट को धन्यवाद देने सिविल लाइंस पहुंचे.

Pilot Supporters Gathered in Jaipur
धन्यवाद देने पायलट निवास पहुंचे समर्थक
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 5:34 PM IST

जयपुर. राजस्थान का सिविल लाइंस में आज एक बार फिर सचिन पायलट के निवास पर (Pilot Supporters Gathered in Jaipur) उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी, जिसके चलते पुलिस को बैरिकेडिंग कर रास्ते रोकने पड़े. इस बार मौका पायलट के जन्मदिन का नहीं, बल्कि हाल ही में प्रदेश में हुई राजनीतिक नियुक्तियों में समर्थकों को मिली नियुक्तियों के बाद सचिन पायलट को धन्यवाद देने का था.

सचिन पायलट कोटे के नेताओं को मिली राजनीतिक नियुक्तियों (Rajasthan Political Appointments) के लिए नेता पायलट का धन्यवाद और आभार जताने अपने समर्थकों के साथ पायलट के निवास पर पहुंचे. गजराज खटाना, सुरेश मोदी, अभिमन्यु पूनिया, सुचित्रा आर्य, करण सिंह उचियारड़ा और हरीश यादव अपने समर्थकों के साथ पायलट को धन्यवाद देने उनके आवास पर पहुंचे.

धन्यवाद देने पायलट निवास पहुंचे समर्थक...

संभावित नाराज नेता भी पहुंचे पायलट को धन्यवाद देने : राजस्थान में दूसरे चरण में हुई राजनीतिक नियुक्तियों के बाद सदस्य बनाए जाने से कुछ पायलट कैंप के नेता नाराज थे. यही कारण था कि सचिन पायलट कैंप के नेता और पूर्व प्रदेश सचिव रहे राजेश चौधरी और सुशील आसोपा ने खुद को मिले सदस्य के पदों को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि अभी कुछ और नेता ऐसे हो सकते हैं जो चेयरमैन या अध्यक्ष पद की दौड़ में होने के बावजूद सदस्य बनाए जाने से नाराज हैं. लेकिन आज सचिन पायलट के आवास पर जिस तरह से नाराज बताए जा रहे करण सिंह उचियारड़ा और अभिमन्यु पूनिया अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए, उससे साफ हो गया कि अब नाराजगी थाम ली गई है.

पढ़ें : Rajasthan Political Appointments : गहलोत सरकार ने जारी की दूसरी लिस्ट, विधायक खटाना और सुरेश मोदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी...

हालांकि घनश्याम मेहर औपर ज्योति खंडेलवाल नहीं खोल रहे अपने पत्ते : सचिन पायलट कैंप के माने जाने वाले ज्यादातर नेता गुरुवार को सचिन पायलट को धन्यवाद देने उनके निवास पर पहुंच गए. इससे साफ है कि अब पायलट ने अपने नेताओं की नाराजगी थाम ली है. लेकिन अब भी दो नेता ऐसे हैं (Pilot Camp Displeasure on Political Appointment) जो खुलकर अपनी बात नहीं कह रहे हैं. इनमें पूर्व विधायक घनश्याम मेहर और जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल शामिल हैं. कहा जा रहा है कि यह दोनों नेता भी नाराज हैं, लेकिन अब तक यह दोनों नेता अपनी बात खुलकर नहीं कह रहे हैं.

पढ़ें : नियुक्तियों पर हंगामा : कांग्रेस कार्यकर्ता जोह रहे नियुक्ति की बाट..उधर, भाजपा से जुड़े लोग 'सिफारिश' पर उड़ा रहे मलाई

जयपुर. राजस्थान का सिविल लाइंस में आज एक बार फिर सचिन पायलट के निवास पर (Pilot Supporters Gathered in Jaipur) उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी, जिसके चलते पुलिस को बैरिकेडिंग कर रास्ते रोकने पड़े. इस बार मौका पायलट के जन्मदिन का नहीं, बल्कि हाल ही में प्रदेश में हुई राजनीतिक नियुक्तियों में समर्थकों को मिली नियुक्तियों के बाद सचिन पायलट को धन्यवाद देने का था.

सचिन पायलट कोटे के नेताओं को मिली राजनीतिक नियुक्तियों (Rajasthan Political Appointments) के लिए नेता पायलट का धन्यवाद और आभार जताने अपने समर्थकों के साथ पायलट के निवास पर पहुंचे. गजराज खटाना, सुरेश मोदी, अभिमन्यु पूनिया, सुचित्रा आर्य, करण सिंह उचियारड़ा और हरीश यादव अपने समर्थकों के साथ पायलट को धन्यवाद देने उनके आवास पर पहुंचे.

धन्यवाद देने पायलट निवास पहुंचे समर्थक...

संभावित नाराज नेता भी पहुंचे पायलट को धन्यवाद देने : राजस्थान में दूसरे चरण में हुई राजनीतिक नियुक्तियों के बाद सदस्य बनाए जाने से कुछ पायलट कैंप के नेता नाराज थे. यही कारण था कि सचिन पायलट कैंप के नेता और पूर्व प्रदेश सचिव रहे राजेश चौधरी और सुशील आसोपा ने खुद को मिले सदस्य के पदों को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि अभी कुछ और नेता ऐसे हो सकते हैं जो चेयरमैन या अध्यक्ष पद की दौड़ में होने के बावजूद सदस्य बनाए जाने से नाराज हैं. लेकिन आज सचिन पायलट के आवास पर जिस तरह से नाराज बताए जा रहे करण सिंह उचियारड़ा और अभिमन्यु पूनिया अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए, उससे साफ हो गया कि अब नाराजगी थाम ली गई है.

पढ़ें : Rajasthan Political Appointments : गहलोत सरकार ने जारी की दूसरी लिस्ट, विधायक खटाना और सुरेश मोदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी...

हालांकि घनश्याम मेहर औपर ज्योति खंडेलवाल नहीं खोल रहे अपने पत्ते : सचिन पायलट कैंप के माने जाने वाले ज्यादातर नेता गुरुवार को सचिन पायलट को धन्यवाद देने उनके निवास पर पहुंच गए. इससे साफ है कि अब पायलट ने अपने नेताओं की नाराजगी थाम ली है. लेकिन अब भी दो नेता ऐसे हैं (Pilot Camp Displeasure on Political Appointment) जो खुलकर अपनी बात नहीं कह रहे हैं. इनमें पूर्व विधायक घनश्याम मेहर और जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल शामिल हैं. कहा जा रहा है कि यह दोनों नेता भी नाराज हैं, लेकिन अब तक यह दोनों नेता अपनी बात खुलकर नहीं कह रहे हैं.

पढ़ें : नियुक्तियों पर हंगामा : कांग्रेस कार्यकर्ता जोह रहे नियुक्ति की बाट..उधर, भाजपा से जुड़े लोग 'सिफारिश' पर उड़ा रहे मलाई

Last Updated : Mar 3, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.