ETV Bharat / city

राजस्थान: दिनभर का सियासी ड्रामा, कांग्रेस-भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी... पूर्व सीएम राजे ने भी तोड़ी चुप्पी

राजस्थान में सियासी भूचाल अभी भी जारी है. कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक को लेकर शनिवार को पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है. देखिए राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट...

Rajasthan government latest news, Rajasthan Political Update
राजस्थान सियासी ड्रामा
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:38 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सियासी हलचल अभी खत्म नहीं हुई है. शनिवार को प्रदेश की वर्तमान राजनीति और फोन टैपिंग मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके बाद कांग्रेस की ओर से भी एक PC की गई. इसी बीच राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक को लेकर शनिवार को पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है. आइए आपको बताते हैं दिनभर का पूरा घटनाक्रम...

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस वार्ता

राजस्थान की वर्तमान राजनीति और फोन टैपिंग मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि क्या राजस्थान में आपातकाल की स्थिति नहीं है क्या ? क्या सभी दलों के नेताओं का फोन टैप हो रहा है? हाईकमान से लड़ाई हाईकोर्ट तक पहुंची है. कांग्रेस के घर की लड़ाई सड़क पर पहुंच गई है. पात्रा ने कहा, अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद शीतयुद्ध की स्थिति बनी रही. पात्रा ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की.

पढ़ें- राजस्थान में फोन टैपिंग पर सियासी घमासान, भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग

मायावती ने ट्वीट कर साधा निशाना

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने लोकतंत्र का मखौल ही नहीं उड़ाया है, बल्कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के साथ दूसरी बार दगाबाजी भी की है. इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए.

  • 1. जैसाकि विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है। 1/2

    — Mayawati (@Mayawati) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

राजस्थान कांग्रेस की प्रेस वार्ता

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस की ओर से प्रेस वार्ता की गई. फेयरमाउंट होटल के बाहर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री रघु शर्मा और प्रताप सिंह खाचिरयावास ने पत्रकार वार्ता किया. इस दौरान डोटासरा ने भाजपा से कई सवाल किए. उन्होंने भाजपा से सवाल करते किया कि भाजपा सरकार और हरियाणा पुलिस राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को चोर दरवाजे से निकाल मानेसर से क्यों भगा रही है?

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस विधायकों के परिजन फोन कर बोल रहे हैं कि हमारे पति, बच्चे और भाई को मानेसर में कैद कर रखा है. अगर लोकतंत्र में भरोसा है तो सभी विधायकों को खुला कर दो. बार-बार कहा जा रहा है कि फेयरमाउंट में जो विधायक हैं निकलते ही यहां से चले जाएंगे. लेकिन हकीकत यह है कि जो विधायक बाहर है वह वापस आने के लिए छटपटा रहे हैं. मंत्री शर्मा ने कहा कि 35 करोड़ में बिके विधायकों की चर्चा पूरे प्रदेश में होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का खरीद-फरोख्त का खेल लोकतंत्र में नहीं चलेगा. लोकतंत्र को जिंदा रखने की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी.

रघु शर्मा का बयान

पढ़ें- जो विधायक होटल फेयरमाउंट से बाहर है, वो वापस आने के लिए छटपटा रहे हैं: मंत्री रघु शर्मा

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा झूठ का जनरेटर संबित पात्रा है. बीजेपी नेता पूछ रहे हैं कि ऑडियो टेपिंग कैसे हुई, पहले वह बताएं कि खरीद-फरोख्त कैसे हो रही है. बीजेपी के अंदर झगड़ा चल रहा है. वसुंधरा राजे कहां हैं, वह मीटिंग में क्यों नहीं आती हैं. नियम कायदों को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल समझते हैं. बाड़ाबंदी कांग्रेस ने नहीं की है, बाड़ाबंदी उन विधायकों की है, जो बागी हो रहे हैं.

प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

पढ़ें- हिंदुस्तान का सबसे बड़ा झूठ का जनरेटर है बीजेपी का संबित पात्रा: प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का बयान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर बागी विधायक पार्टी में आते हैं और भूल स्वीकार करते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी में अबतक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा खुद फोन टेपिंग और जासूसी में एक्सपर्ट है और अब कांग्रेस पर आरोप लगा रही है.

गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

पढ़ें- बागी विधायक भूल स्वीकार कर पार्टी में आते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगीः डोटासरा

उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट

इसी बीच उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का एक ट्वीट सामने आया. इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि- एक बार अपने दामन में झांक कर तो देखो. सही को गलत कहने पर उतारू हैं वो लोग... खुद के जमीर की आवाज से खुद बात करके देखो. बड़ा आसान होता है दूसरों के नामों को उछालना, जनाब हवा में कागज और कचड़ा उड़ा करते हैं... पत्थर तो जमीन पर हमेशा दृढ़ ही रहा करता हैं.

  • बेहद शर्मनाक है कि जनता को अपने हाल में छोड़कर बाड़ेबंदी के दौरान नजरबंदी में मंत्रियों-विधायकों की मौज-मस्ती का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना के इस कठिन समय में सरकार का होटल में कैद होना कहां तक न्यायोचित है ? क्या कांग्रेस को अपने ही मंत्रियों-विधायकों पर विश्वास नहीं है ?

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खरीद-फरोख्त पर एसीएस होम का बड़ा बयान

खरीद-फरोख्त फोन टेप प्रकरण पर सीएस राजीव स्वरूप और ACS होम रोहित कुमार सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि फोन टेपिंग की इजाजत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

पढ़ें- सीएस और एसीएस होम की जानकारी के बगैर मुख्यमंत्री निवास पर हो रहे फोन टेप: बीजेपी

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पहली बार ट्वीट

राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया के जरिए मौजूदा गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान राजस्थान की आम जनता को उठाना पड़ रहा है.

कुछ लोग मेरी निष्ठा को लेकर फैला रहे भ्रम

इसके बाद राजे ने दूसरा Tweet किया. जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं.

  • #Rajasthan के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं।@BJP4India @BJP4Rajasthan

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- राजस्थान में सियासी घमासान के बीच पहली बार सामने आईं पूर्व सीएम राजे, कहा- कांग्रेस की आंतरिक कलह का नुकसान सीधा जनता को

SOG मुख्यालय से दूसरी टीम मानेसर के लिए रवाना

राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की एक टीम खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप मामले में सचिन पायलट के समर्थक विधायकों से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को पहली टीम को सपोर्ट देने के लिए दूसरी टीम मानेसर के लिए रवाना की गई है. यह टीम 5 सदस्यीय है. CID CB के SP विकास शर्मा के नेतृत्व में SOG की टीम काम कर रही है.

ऑडियो टेप केस में संजय जैन 4 दिन के रिमांड पर

विधायकों के कथित ऑडियो टेप के मामले में अब ATS जांच करेगी. ऑडियो टेप केस में संजय जैन को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. सूत्रों की मानें तो संजय जैन एक बिजनेसमैन है, जोकि जयपुर में रह रहा है. सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, उसमें संजय जैन नामक व्यक्ति ही कांग्रेस और बीजेपी के दो नेताओं के मध्य बातचीत का जरिया है.

पढ़ें- वायरल ऑडियो मामला: कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर गिरफ्तार आरोपी संजय जैन को पुलिस अभिरक्षा में भेजा

वॉइस सैंपल देने से किया मना

विधायकों के कथित ऑडियो टेप के मामले में अशोक सिंह और भरत मलानी ने कोर्ट के आदेश के बाद भी वॉइस सैंपल देने से मना कर दिया है.

पढ़ें- ऑडियो क्लिप मामला: ACB ने पीसी एक्ट के तहत FIR पंजीबद्ध कर जांच की शुरू

बीटीपी के दो विधायकों ने गहलोत सरकार को खुला समर्थन दिया

राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने स्पष्ट किया कि वह अपने पार्टी आलाकमान की अनुमति से अशोक गहलोत सरकार के समर्थन में हैं. राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच इन विधायकों ने पहली बार खुलकर यह बात कही है. इन विधायकों ने शनिवार को यहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. बीटीपी विधायक राजकुमार रोत एवं रामप्रसाद इस अवसर पर भी मौजूद थे.

जयपुर. राजस्थान में सियासी हलचल अभी खत्म नहीं हुई है. शनिवार को प्रदेश की वर्तमान राजनीति और फोन टैपिंग मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके बाद कांग्रेस की ओर से भी एक PC की गई. इसी बीच राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक को लेकर शनिवार को पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है. आइए आपको बताते हैं दिनभर का पूरा घटनाक्रम...

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस वार्ता

राजस्थान की वर्तमान राजनीति और फोन टैपिंग मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि क्या राजस्थान में आपातकाल की स्थिति नहीं है क्या ? क्या सभी दलों के नेताओं का फोन टैप हो रहा है? हाईकमान से लड़ाई हाईकोर्ट तक पहुंची है. कांग्रेस के घर की लड़ाई सड़क पर पहुंच गई है. पात्रा ने कहा, अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद शीतयुद्ध की स्थिति बनी रही. पात्रा ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की.

पढ़ें- राजस्थान में फोन टैपिंग पर सियासी घमासान, भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग

मायावती ने ट्वीट कर साधा निशाना

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने लोकतंत्र का मखौल ही नहीं उड़ाया है, बल्कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के साथ दूसरी बार दगाबाजी भी की है. इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए.

  • 1. जैसाकि विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है। 1/2

    — Mayawati (@Mayawati) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

राजस्थान कांग्रेस की प्रेस वार्ता

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस की ओर से प्रेस वार्ता की गई. फेयरमाउंट होटल के बाहर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री रघु शर्मा और प्रताप सिंह खाचिरयावास ने पत्रकार वार्ता किया. इस दौरान डोटासरा ने भाजपा से कई सवाल किए. उन्होंने भाजपा से सवाल करते किया कि भाजपा सरकार और हरियाणा पुलिस राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को चोर दरवाजे से निकाल मानेसर से क्यों भगा रही है?

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस विधायकों के परिजन फोन कर बोल रहे हैं कि हमारे पति, बच्चे और भाई को मानेसर में कैद कर रखा है. अगर लोकतंत्र में भरोसा है तो सभी विधायकों को खुला कर दो. बार-बार कहा जा रहा है कि फेयरमाउंट में जो विधायक हैं निकलते ही यहां से चले जाएंगे. लेकिन हकीकत यह है कि जो विधायक बाहर है वह वापस आने के लिए छटपटा रहे हैं. मंत्री शर्मा ने कहा कि 35 करोड़ में बिके विधायकों की चर्चा पूरे प्रदेश में होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का खरीद-फरोख्त का खेल लोकतंत्र में नहीं चलेगा. लोकतंत्र को जिंदा रखने की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी.

रघु शर्मा का बयान

पढ़ें- जो विधायक होटल फेयरमाउंट से बाहर है, वो वापस आने के लिए छटपटा रहे हैं: मंत्री रघु शर्मा

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा झूठ का जनरेटर संबित पात्रा है. बीजेपी नेता पूछ रहे हैं कि ऑडियो टेपिंग कैसे हुई, पहले वह बताएं कि खरीद-फरोख्त कैसे हो रही है. बीजेपी के अंदर झगड़ा चल रहा है. वसुंधरा राजे कहां हैं, वह मीटिंग में क्यों नहीं आती हैं. नियम कायदों को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल समझते हैं. बाड़ाबंदी कांग्रेस ने नहीं की है, बाड़ाबंदी उन विधायकों की है, जो बागी हो रहे हैं.

प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

पढ़ें- हिंदुस्तान का सबसे बड़ा झूठ का जनरेटर है बीजेपी का संबित पात्रा: प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का बयान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर बागी विधायक पार्टी में आते हैं और भूल स्वीकार करते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी में अबतक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा खुद फोन टेपिंग और जासूसी में एक्सपर्ट है और अब कांग्रेस पर आरोप लगा रही है.

गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

पढ़ें- बागी विधायक भूल स्वीकार कर पार्टी में आते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगीः डोटासरा

उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट

इसी बीच उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का एक ट्वीट सामने आया. इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि- एक बार अपने दामन में झांक कर तो देखो. सही को गलत कहने पर उतारू हैं वो लोग... खुद के जमीर की आवाज से खुद बात करके देखो. बड़ा आसान होता है दूसरों के नामों को उछालना, जनाब हवा में कागज और कचड़ा उड़ा करते हैं... पत्थर तो जमीन पर हमेशा दृढ़ ही रहा करता हैं.

  • बेहद शर्मनाक है कि जनता को अपने हाल में छोड़कर बाड़ेबंदी के दौरान नजरबंदी में मंत्रियों-विधायकों की मौज-मस्ती का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना के इस कठिन समय में सरकार का होटल में कैद होना कहां तक न्यायोचित है ? क्या कांग्रेस को अपने ही मंत्रियों-विधायकों पर विश्वास नहीं है ?

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खरीद-फरोख्त पर एसीएस होम का बड़ा बयान

खरीद-फरोख्त फोन टेप प्रकरण पर सीएस राजीव स्वरूप और ACS होम रोहित कुमार सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि फोन टेपिंग की इजाजत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

पढ़ें- सीएस और एसीएस होम की जानकारी के बगैर मुख्यमंत्री निवास पर हो रहे फोन टेप: बीजेपी

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पहली बार ट्वीट

राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया के जरिए मौजूदा गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान राजस्थान की आम जनता को उठाना पड़ रहा है.

कुछ लोग मेरी निष्ठा को लेकर फैला रहे भ्रम

इसके बाद राजे ने दूसरा Tweet किया. जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं.

  • #Rajasthan के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं।@BJP4India @BJP4Rajasthan

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- राजस्थान में सियासी घमासान के बीच पहली बार सामने आईं पूर्व सीएम राजे, कहा- कांग्रेस की आंतरिक कलह का नुकसान सीधा जनता को

SOG मुख्यालय से दूसरी टीम मानेसर के लिए रवाना

राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की एक टीम खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप मामले में सचिन पायलट के समर्थक विधायकों से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को पहली टीम को सपोर्ट देने के लिए दूसरी टीम मानेसर के लिए रवाना की गई है. यह टीम 5 सदस्यीय है. CID CB के SP विकास शर्मा के नेतृत्व में SOG की टीम काम कर रही है.

ऑडियो टेप केस में संजय जैन 4 दिन के रिमांड पर

विधायकों के कथित ऑडियो टेप के मामले में अब ATS जांच करेगी. ऑडियो टेप केस में संजय जैन को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. सूत्रों की मानें तो संजय जैन एक बिजनेसमैन है, जोकि जयपुर में रह रहा है. सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, उसमें संजय जैन नामक व्यक्ति ही कांग्रेस और बीजेपी के दो नेताओं के मध्य बातचीत का जरिया है.

पढ़ें- वायरल ऑडियो मामला: कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर गिरफ्तार आरोपी संजय जैन को पुलिस अभिरक्षा में भेजा

वॉइस सैंपल देने से किया मना

विधायकों के कथित ऑडियो टेप के मामले में अशोक सिंह और भरत मलानी ने कोर्ट के आदेश के बाद भी वॉइस सैंपल देने से मना कर दिया है.

पढ़ें- ऑडियो क्लिप मामला: ACB ने पीसी एक्ट के तहत FIR पंजीबद्ध कर जांच की शुरू

बीटीपी के दो विधायकों ने गहलोत सरकार को खुला समर्थन दिया

राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने स्पष्ट किया कि वह अपने पार्टी आलाकमान की अनुमति से अशोक गहलोत सरकार के समर्थन में हैं. राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच इन विधायकों ने पहली बार खुलकर यह बात कही है. इन विधायकों ने शनिवार को यहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. बीटीपी विधायक राजकुमार रोत एवं रामप्रसाद इस अवसर पर भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.