जयपुर. राजस्थान पुलिस द्वारा एक नवाचार करते हुए पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराने वाले परिवादियों को अब एसएमएस के जरिए एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही (FIR copy on SMS in Rajasthan) है. ऐसे में अब पुलिस थानों में परिवाद दर्ज कराने वाले व्यक्ति को एफआईआर की कॉपी प्राप्त करने के लिए पुलिस थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और अब उसे घर बैठे ही एक एसएमएस के जरिए एफआईआर की कॉपी प्राप्त हो सकेगी.
एससीआरबी आईजी शरत कविराज ने बताया कि अब तक एसएमएस के जरिए परिवादी को एफआईआर दर्ज होने की सूचना दी जाती थी. वहीं अब इस सुविधा का विस्तार करते हुए परिवादी को एफआईआर दर्ज होने की सूचना के साथ ही एसएमएस के जरिए एक लिंक भेजा जाएगा. एसएमएस पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करके परिवादी अपनी एफआईआर की कॉपी को ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेगा. साथ ही परिवादी को जो ऑनलाइन एफआईआर की कॉपी प्राप्त होगी, उस पर ई-साइन भी किए हुए (E sign on FIR copy sent on mobile) होंगे. राजस्थान पुलिस द्वारा अब प्रत्येक एफआईआर पर ई-साइन अनिवार्य कर दिए गए हैं. इस सुविधा के चलते अब परिवादी ना केवल घर बैठे एफआईआर की कॉपी प्राप्त कर सकेगा बल्कि उसके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की किन धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है, इन तमाम चीजों की जानकारी भी हासिल कर सकेगा.