जयपुर. नववर्ष की शुरुआत के साथ ही राजस्थान पुलिस ने वर्ष 2020 की प्राथमिकताओं पर पूरी फोकस के साथ काम करने के लिए अपनी कमर कस ली है. राजस्थान पुलिस ने वर्ष 2020 में मुख्य रूप से तीन प्राथमिकताओं को लेकर रणनीति तैयार की है.
प्रदेश में पांव पसार चुके विभिन्न माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सड़क सुरक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस ने नई रूपरेखा तैयार की है. इन प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए प्रत्येक जिले की पुलिस द्वारा अच्छी तरीके से कार्य किया जाए, इसकी मॉनिटरिंग भी पुलिस मुख्यालय के द्वारा की जा रही है.
पढ़ें: सीकरः जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि वर्ष 2020 की अनेक प्राथमिकताएं तैयार की गई है लेकिन, मुख्य रूप से तीन प्राथमिकताओं पर वर्ष भर पुलिस का फोकस रहेगा. जघन्य और संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और विशेषकर युवाओं को यातायात नियमों की पालना कराने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
यह है 2020 की राजस्थान पुलिस की प्राथमिकताएं
- जघन्य और संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई
जघन्य और संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और इसके साथ ही शराब माफिया, हथियार तस्कर और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए प्रत्येक जिला स्तर पर विशेष दस्ते का गठन किया जा रहा है.
- महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्ग की सुरक्षा
प्रदेश में महिलाओं, बालिकाओं, बच्चों और कमजोर वर्ग की सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने और कानून की जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए हैं. महिला अपराध से संबंधित प्रकरणों में न्यायोचित और त्वरित कार्रवाई करते हुए इंसाफ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं.
- सड़क सुरक्षा
प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाने और यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए नया रोडमैप बनाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़े को कम करने और इसके साथ ही युवाओं को यातायात नियमों की पालना कराने के लिए प्रेरित करने को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
- पुलिस बेड़े की दक्षता में सुधार
राजस्थान पुलिस के बेड़े की दक्षता में सुधार के लिए विभिन्न प्रोग्राम चलाने के निर्देश दिए गए हैं. राजस्थान पुलिस का हर एक सिपाही कानून की अच्छी तरीके से पालना करें और कानून को जाने इसके लिए नई रणनीति के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
- पुलिस परिवार की कल्याणकारी योजनाएं
राजस्थान पुलिस के एक लाख पुलिसकर्मियों के परिवार के लिए विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत पुलिस कर्मियों के परिजनों व परिवार के हित में अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न तरह की योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.