जयपुर. धोखाधड़ी के मामले में तहकीकात करने के लिए राजस्थान पुलिस इंदौर पहुंची है. बता दें कि इंदौर में फरवरी माह में रुपए डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी ने राजस्थान में भी धोखाधड़ी कर पैसा ठगने का कबूल किया है. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने पूछताछ के लिए इंदौर पहुंची है. जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस आरोपी को स्थाई वारंट पर पूछताछ के लिए राजस्थान भी ला सकती है.
यह भी पढ़ें- विरोधियों पर फिर बरसे गहलोत, कहा- लोकतंत्र की हत्या कर रही है भाजपा
धोखाधड़ी के मामले में तहकीकात करने के लिए राजस्थान पुलिस इंदौर पहुंची है. यहां राजस्थान पुलिस ने क्राइम ब्रांच पुलिस से धोखाधड़ी के मामले में जानकारी प्राप्त ली है. दरअसल इंदौर में फरवरी माह में रुपए डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली सहित कई जगहों पर अपने गिरोह के साथ आम जनता के साथ धोखाधड़ी की थी, जिसमें लाखों रुपए की धोखाधड़ी सामने आई थी.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 886 नए मामले आए सामने, 11 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 33,220 पर
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरोह के सरगना कपिल को गिरफ्तार किया था. कपिल तब से इंदौर जिला जेल में बंद है. आरोपी कपिल ने राजस्थान में भी बड़ी संख्या में लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद राजस्थान पुलिस संबंधित मामले की जानकारी लेने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस के दफ्तर पहुंची. राजस्थान में ठगी के मामलों में आरोपी के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं. राजस्थान पुलिस आरोपी को स्थाई वारंट पर पूछताछ के लिए राजस्थान भी ला सकती है.