ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस ने शुरू की Online कोचिंग सुविधा, पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा

राजस्थान पुलिस प्रशासन ने पुलिसकर्मियों के स्टाफ और बच्चों के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग सुविधा शुरू की है. साथ ही प्रदेश में पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव और अन्य रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू की गई है.

jaipur news, rajasthsn news
राजस्थान पुलिस ने शुरू निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:19 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने पुलिसकर्मियों के स्टाफ और उनके बच्चों के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग सुविधा शुरू की है. इसके तहत वो सीबीएसई 6 से 12वीं कक्षा, सिविल सर्विस टेस्ट पीएमटी, नेशनल डिफेंस एकेडमी एंट्रेंस टेस्ट, सेंट्रल पुलिस फोर्स एग्जाम, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, बिटसेट कॉमन एडमिशन, कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट, रेलवे रिक्रूटमेंट एग्जाम समेत अन्य परीक्षाओं और कोर्सेज का भी पाठ्यक्रम ऑनलाइन पढ़ सकेंगे.

हालांकि, अभी निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग सुविधा लेने वाले लाभार्थियों की संख्या अपेक्षित स्तर से काफी कम है. जिसका एक कारण जानकारी का अभाव हो सकता है. ऐसे में लोगों को इस सुविधा के बारे में जागरूक करने के लिए इस परिपत्र को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा और 2 सप्ताह तक रोलकॉल में पढ़कर सुनाया भी जाएगा. साथ ही जिला स्तर पर आयोजित संपर्क सभा या परेड में भी इस परिपत्र के बारे में ब्रीफ किया जाएगा.

वहीं, प्रदेश में पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव और अन्य रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू की गई है. पुलिसकर्मी लंबी और कठिन ड्यूटी करने के बाद विश्राम के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. जिसके कारण तनाव का अनुभव करते हैं. लंबे समय तक ऐसी जीवनचर्या रहने पर पुलिसकर्मियों के उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, अवसाद रोगों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है. इन समस्याओं से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए उपाय के लिए पुलिस मुख्यालय में हेल्पलाइन शुरू की गई है.

ये भी पढ़ेंः जयपुर ग्रेटर के कांग्रेस पार्षदों की बाड़ाबंदी शुरू, नेताओं का दावा जयपुर ग्रेटर में भी बनेगा कांग्रेस का महापौर

पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव और अन्य रोगों से बचाव और उपाय के लिए पुलिस मुख्यालय में दूरभाष नंबर 0141- 2821500 पर हेल्पलाइन स्थापित की गई है. ये हेल्पलाइन कार्य दिवस में सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यरत रहेगी. राजस्थान पुलिस के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजन इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने पुलिसकर्मियों के स्टाफ और उनके बच्चों के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग सुविधा शुरू की है. इसके तहत वो सीबीएसई 6 से 12वीं कक्षा, सिविल सर्विस टेस्ट पीएमटी, नेशनल डिफेंस एकेडमी एंट्रेंस टेस्ट, सेंट्रल पुलिस फोर्स एग्जाम, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, बिटसेट कॉमन एडमिशन, कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट, रेलवे रिक्रूटमेंट एग्जाम समेत अन्य परीक्षाओं और कोर्सेज का भी पाठ्यक्रम ऑनलाइन पढ़ सकेंगे.

हालांकि, अभी निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग सुविधा लेने वाले लाभार्थियों की संख्या अपेक्षित स्तर से काफी कम है. जिसका एक कारण जानकारी का अभाव हो सकता है. ऐसे में लोगों को इस सुविधा के बारे में जागरूक करने के लिए इस परिपत्र को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा और 2 सप्ताह तक रोलकॉल में पढ़कर सुनाया भी जाएगा. साथ ही जिला स्तर पर आयोजित संपर्क सभा या परेड में भी इस परिपत्र के बारे में ब्रीफ किया जाएगा.

वहीं, प्रदेश में पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव और अन्य रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू की गई है. पुलिसकर्मी लंबी और कठिन ड्यूटी करने के बाद विश्राम के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. जिसके कारण तनाव का अनुभव करते हैं. लंबे समय तक ऐसी जीवनचर्या रहने पर पुलिसकर्मियों के उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, अवसाद रोगों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है. इन समस्याओं से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए उपाय के लिए पुलिस मुख्यालय में हेल्पलाइन शुरू की गई है.

ये भी पढ़ेंः जयपुर ग्रेटर के कांग्रेस पार्षदों की बाड़ाबंदी शुरू, नेताओं का दावा जयपुर ग्रेटर में भी बनेगा कांग्रेस का महापौर

पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव और अन्य रोगों से बचाव और उपाय के लिए पुलिस मुख्यालय में दूरभाष नंबर 0141- 2821500 पर हेल्पलाइन स्थापित की गई है. ये हेल्पलाइन कार्य दिवस में सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यरत रहेगी. राजस्थान पुलिस के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजन इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.