जयपुर. जिले के फुलेरा रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक हनुमान प्रसाद परेवा राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल था. फुलेरा थाना जीआरपी ने शव को स्टेशन पर रखवाकर परिजनों को सूचना दी है. बताया जा रहा है कि रेल की पटरियां क्रॉस करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गए था.
फुलेरा जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल बद्री प्रसाद ने बताया कि बुधवार सुबह फुलेरा-सांभर स्टेशन के बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अजमेर जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए पटरियां क्रॉस करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया. सूचना मिलने पर फुलेरा जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 पर रखा. मृतक की पहचान हनुमान प्रसाद परेवा (38) पुत्र रामानंद परेवा के रूप में हुई है.
पढ़ें: डंपर ने स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल को कुचला, वारदात के बाद आरोपी चालक फरार
हनुमान जयपुर के आकोदा गांव का रहने वाला था. वर्तमान में वह फुलेरा में रह रहा था. वह राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था और अजमेर में तैनात था.