जयपुर. प्रदेश में 13 मई से लेकर 16 मई तक प्रतिदिन दो पारियों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और 16 मई के दिन दूसरी पारी में होमगार्ड मुख्य आरक्षी और आरक्षी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इन परीक्षाओं में प्रदेश के तकरीबन 19 लाख अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही नकल को रोकने के लिए राजस्थान एसओजी (Rajasthan SOG On Constable Exam 2022) ने भी अपनी कमर कस ली है.
इस दौरान सुबह वाली पारी 9 बजे से आयोजित की जाएगी वहीं शाम की पारी दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 970 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और तमाम परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. परीक्षा को लेकर राजस्थान एसओजी ने एक परीक्षा कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जिसे लेकर एडीजी अशोक राठौड़ ने आमजन से अपील की है कि परीक्षा में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी परीक्षा कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन कर के दें. परीक्षा कंट्रोल रूम के नंबर 0141- 2609938 और व्हाट्सएप नंबर 9530429674 रखे गए हैं. ये नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेंगे जिस पर किसी भी तरह की अनियमितता को लेकर शिकायत की जा सकेगी.
डेढ़ घंटे पूर्व मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश: भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की एडीजी बिनीता ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही परीक्षा के समय से आधे घंटे पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश को बंद कर दिया जाएगा. यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के समय से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाता है तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में तकरीबन सवा 18 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे तो वहीं होमगार्ड के लिए 60 हजार अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे. प्रत्येक दिन एक पारी में करीब पौने तीन लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
हर कमरे में लगाया गया जैमर: एडीजी बिनीता ठाकुर ने बताया कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए पुलिस ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में प्रत्येक कमरे में जैमर लगाया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा कक्षों के अंदर काम ना कर सके. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी. साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और उड़नदस्ता दल आकस्मिक चेकिंग भी करता रहेगा. आकस्मिक चेकिंग के लिए प्रत्येक जिले में विशेष उड़नदस्ता दल के अलावा अन्य चेकिंग दल भी बनाए गए हैं. जिसमें पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन के लोगों को भी शामिल किया गया है.
मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध, पारदर्शी बॉलपेन से देनी होगी परीक्षा: एडीजी बिनीता ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में मोबाइल प्रतिबंधित होगी. परीक्षा केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी और सुपरवाइजर भी अपने साथ मोबाइल नहीं रख सकेंगे. साथ ही सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को भी वायरलेस सेट दिया जाएगा और पुलिस टीम में जितने भी लोग शामिल होंगे उनमें से किसी को भी मोबाइल नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पारदर्शी बॉलपेन का प्रयोग कर ही परीक्षा दे पाएंगे. यदि कोई अभ्यर्थी रंगीन या अन्य प्रकार के पेन लेकर परीक्षा केंद्र तक आएंगे तो उन्हें वह पेन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र का अलॉटमेंट इस प्रकार से: एडीजी बिनीता ठाकुर ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों का अलॉटमेंट इस प्रकार से किया गया है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र उसके गृह जिले या आवेदन करने वाले जिले में नहीं दिया गया है. इसके साथ ही महिलाओं की सुविधा को देखते हुए उनको परीक्षा केंद्र का अलॉटमेंट उनके गृह जिले के पास के ही जिलों में किया गया है. इसके साथ ही सुबह और शाम की पारियों में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह का कन्फ्यूजन ना रहे इसके लिए सुबह की पारी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा पत्र पर उनकी फोटो को सीधे हाथ की तरफ लगाया गया है. वहीं शाम की पारी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की फोटो को प्रवेश पत्र पर उल्टे हाथ की तरफ लगाया गया है. प्रत्येक अभ्यर्थी को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर आना अनिवार्य होगा.
मेहंदी, स्याही या अन्य कोई निशान लगा होने पर नहीं दिया जाएगा प्रवेश: एडीजी बिनीता ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थियों के हाथ एकदम साफ होने चाहिए. यदि हाथों पर मेहंदी, स्याही या अन्य कोई निशान लगा होगा तो ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. प्रत्येक अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक किया जाएगा जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इसके साथ ही महिला अभ्यर्थी किसी भी तरह के मेटल के आभूषण पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. वहीं अभ्यर्थियों को कपड़े का मास्क पहनकर आने के लिए कहा गया है. मास्क में यदि किसी भी तरह का कोई मैटल का तार लगा होगा तो उस मास्क के साथ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा. इसके साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी को बॉडी फिट कपड़े पहन कर आने पर ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने दिया जाएगा.