ETV Bharat / city

Cyber Crime: राजस्थान के पुलिस अधिकारी से 97 लाख की ठगी, जामताड़ा से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार - जामताड़ा के अपराधियों ने रास्थान के पुलिस अधिकारी को लगाया चूना

जामताड़ा के साइबर अपराधी(cyber criminals) देश के कोने-कोने में ठगी के लिए कुख्यात हैं. पिछले कुछ सालों में इन्होंने कई मशहूर व्यक्तियों के खाते से पैसे उड़ाए हैं. ताजा मामले में राजस्थान पुलिस(Rajasthan Police) ने जामताड़ा से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इसने लगभग 97 लाख रुपये की ठगी की गई है.

Rajasthan Police,  Jamtara Cyber Crime
राजस्थान के पुलिस अधिकारी से 97 लाख की ठगी
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 9:52 PM IST

जामताड़ा/जयपुर. झारखंड का जामताड़ा साइबर क्राइम(Jamtara Cyber Crime) के लिए पूरे देश में बदनाम है. यहां के साइबर अपराधी केंद्रीय मंत्री(union minister) से लेकर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन तक को चूना लगा चुके हैं. ताजा मामला राजस्थान के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के खाते से लगभग एक करोड़ रुपए गायब करने का माना जा रहा है. इस मामले में अब राजस्थान पुलिस(Rajasthan Police) ने जामताड़ा साइबर पुलिस (Jamtara Cyber Police) की मदद से एक साइबर अपराधी (cyber criminals) को पकड़ा है. हालांकि इस दौरान एक अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें: साल 2021 में जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त बनाने की तैयारी, जानिए पुलिस ने क्या रणनीति बनाई है ?

14 लाख रुपये नकद बरामद

जामताड़ा साइबर पुलिस(Jamtara Cyber Police) ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लगभग 14 लाख रुपये नकद बरामद किए. माना जा रहा है कि पुलिस रिकॉर्ड में ये रकम सबसे बड़ी बरामदगी है. इस छापेमारी में पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, 18 सिमकार्ड, 4 एटीएम समेत कई अन्य सामान बरामद किए हैं.

सुदर्शन मंडल, डीआईजी, संथाल परगना

लगभग 97 लाख रुपये की ठगी

राजस्थान पुलिस करोड़ों साइबर ठगी के मामले में जामताड़ा पहुंची थी और 2 दिन से जामताड़ा पुलिस के सहयोग से अपराधियों के ठिकाने पर छापामारी कर रही थी. कहा जा रहा है कि राजस्थान के किसी बड़े पुलिस पदाधिकारी के खाते से साइबर अपराधियों ने ठगी की थी. इसे लेकर राजस्थान के जयपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. साइबर ठगों ने कितने पैसे ठगे हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि मामला करीब 97 लाख रुपये की ठगी का है.

ये भी पढ़ें: साइबर क्राइम से कैसे बचें और क्या करें? एसपी ने दी जानकारी

एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक फरार

दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में कलीम अंसारी नाम के साइबर अपराधी ने राजस्थान के एक व्यक्ति के खाते से रुपये उड़ा लिए. इसकी सूचना राजस्थान पुलिस जामताड़ा पुलिस को उपलब्ध कराई. पुलिस ने सूचना पाकर एक टीम का गठन कर पिंडारी गांव के कलीम अंसारी के घर पर छापेमारी की, लेकिन कलीम अंसारी ने अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. कलीम अंसारी के घर से नकद 14 लाख 3 हजार 900 रुपये बरामद किया गया है. उसी गांव में विकास मंडल नाम के साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस कलीम अंसारी की तलाश कर रही है, पुलिस का मानना है कि जल्द ही कलीम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Rajasthan Police,  Jamtara Cyber Crime
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत

डीआईजी ने इस मामले को लेकर सफलता हासिल करने पर पुलिस के कार्यों की सराहना की है. डीआईजी ने कहा कि टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा. डीआईजी ने यहां कहा कि साइबर अपराध के मामले में बैंकों की भूमिका पर सकारात्मक नहीं होता है. साइबर अपराध के अनुसंधान में बैंक के अपेक्षाकृत सहयोग नहीं करते हैं जिसे लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. फिलहाल इस मामले में पकड़े गए साइबर अपराधी को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: साइबर अपराध पर रिसर्च : अमेरिका से झारखंड के जामताड़ा आएगी टीम

लगातार बदनाम हो रहा जामताड़ा

पिछले कुछ सालों में जामताड़ा देश में साइबर अपराध के लिए कुख्यात रहा है. कहा जाता है कि कुछ सालों पहले तक यहां ज्यादातक कच्चे मकान या फिर झोपड़ियां हुआ करती थीं. अब यहां कई आलीशान पक्के मकान हैं. यहां के युवा महंगी गाड़ियों में घूमते हैं, कई के पास बेहद महंगी कार भी है. पिछले कुछ सालों में जामताड़ा के अपराधियों ने दिल्ली, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, पंजाब और अंडमान निकोबार तक के लोगों को ठगी का शिकार बनाया.

माना जाता है कि जामताड़ा से साइबर ठगी की शुरुआत 2013 से हुई. तब से अब तक विभिन्न राज्यों की पुलिस ने जामताड़ा से सैकड़ों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यही नहीं यहां के कई लोग प्रवर्तन निदेशालाय (ED) के रडार पर भी हैं. जामताड़ा से ही की गई साइबर ठगी से एक केंद्रीय मंत्री को 1.80 लाख का नुकसान हुआ. केरल के एक सांसद को तो 1.60 लाख का झटका लगा. यूपी के एक बीजेपी विधायक से 5000 रुपये की ठगी हुई. इन सब अपराधों के तार जामताड़ा से ही जुड़े हुए थे.

जामताड़ा/जयपुर. झारखंड का जामताड़ा साइबर क्राइम(Jamtara Cyber Crime) के लिए पूरे देश में बदनाम है. यहां के साइबर अपराधी केंद्रीय मंत्री(union minister) से लेकर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन तक को चूना लगा चुके हैं. ताजा मामला राजस्थान के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी के खाते से लगभग एक करोड़ रुपए गायब करने का माना जा रहा है. इस मामले में अब राजस्थान पुलिस(Rajasthan Police) ने जामताड़ा साइबर पुलिस (Jamtara Cyber Police) की मदद से एक साइबर अपराधी (cyber criminals) को पकड़ा है. हालांकि इस दौरान एक अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें: साल 2021 में जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त बनाने की तैयारी, जानिए पुलिस ने क्या रणनीति बनाई है ?

14 लाख रुपये नकद बरामद

जामताड़ा साइबर पुलिस(Jamtara Cyber Police) ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लगभग 14 लाख रुपये नकद बरामद किए. माना जा रहा है कि पुलिस रिकॉर्ड में ये रकम सबसे बड़ी बरामदगी है. इस छापेमारी में पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, 18 सिमकार्ड, 4 एटीएम समेत कई अन्य सामान बरामद किए हैं.

सुदर्शन मंडल, डीआईजी, संथाल परगना

लगभग 97 लाख रुपये की ठगी

राजस्थान पुलिस करोड़ों साइबर ठगी के मामले में जामताड़ा पहुंची थी और 2 दिन से जामताड़ा पुलिस के सहयोग से अपराधियों के ठिकाने पर छापामारी कर रही थी. कहा जा रहा है कि राजस्थान के किसी बड़े पुलिस पदाधिकारी के खाते से साइबर अपराधियों ने ठगी की थी. इसे लेकर राजस्थान के जयपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. साइबर ठगों ने कितने पैसे ठगे हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि मामला करीब 97 लाख रुपये की ठगी का है.

ये भी पढ़ें: साइबर क्राइम से कैसे बचें और क्या करें? एसपी ने दी जानकारी

एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक फरार

दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में कलीम अंसारी नाम के साइबर अपराधी ने राजस्थान के एक व्यक्ति के खाते से रुपये उड़ा लिए. इसकी सूचना राजस्थान पुलिस जामताड़ा पुलिस को उपलब्ध कराई. पुलिस ने सूचना पाकर एक टीम का गठन कर पिंडारी गांव के कलीम अंसारी के घर पर छापेमारी की, लेकिन कलीम अंसारी ने अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. कलीम अंसारी के घर से नकद 14 लाख 3 हजार 900 रुपये बरामद किया गया है. उसी गांव में विकास मंडल नाम के साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस कलीम अंसारी की तलाश कर रही है, पुलिस का मानना है कि जल्द ही कलीम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Rajasthan Police,  Jamtara Cyber Crime
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत

डीआईजी ने इस मामले को लेकर सफलता हासिल करने पर पुलिस के कार्यों की सराहना की है. डीआईजी ने कहा कि टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा. डीआईजी ने यहां कहा कि साइबर अपराध के मामले में बैंकों की भूमिका पर सकारात्मक नहीं होता है. साइबर अपराध के अनुसंधान में बैंक के अपेक्षाकृत सहयोग नहीं करते हैं जिसे लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. फिलहाल इस मामले में पकड़े गए साइबर अपराधी को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: साइबर अपराध पर रिसर्च : अमेरिका से झारखंड के जामताड़ा आएगी टीम

लगातार बदनाम हो रहा जामताड़ा

पिछले कुछ सालों में जामताड़ा देश में साइबर अपराध के लिए कुख्यात रहा है. कहा जाता है कि कुछ सालों पहले तक यहां ज्यादातक कच्चे मकान या फिर झोपड़ियां हुआ करती थीं. अब यहां कई आलीशान पक्के मकान हैं. यहां के युवा महंगी गाड़ियों में घूमते हैं, कई के पास बेहद महंगी कार भी है. पिछले कुछ सालों में जामताड़ा के अपराधियों ने दिल्ली, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, पंजाब और अंडमान निकोबार तक के लोगों को ठगी का शिकार बनाया.

माना जाता है कि जामताड़ा से साइबर ठगी की शुरुआत 2013 से हुई. तब से अब तक विभिन्न राज्यों की पुलिस ने जामताड़ा से सैकड़ों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यही नहीं यहां के कई लोग प्रवर्तन निदेशालाय (ED) के रडार पर भी हैं. जामताड़ा से ही की गई साइबर ठगी से एक केंद्रीय मंत्री को 1.80 लाख का नुकसान हुआ. केरल के एक सांसद को तो 1.60 लाख का झटका लगा. यूपी के एक बीजेपी विधायक से 5000 रुपये की ठगी हुई. इन सब अपराधों के तार जामताड़ा से ही जुड़े हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.