ETV Bharat / city

LIVE : प्रदेश के सियासी घमासान ने ली नई करवट, BSP ने 6 विधायकों को जारी किया व्हिप

Rajasthan poilitical crisis live update
Rajasthan poilitical crisis live update
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 9:13 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 11:00 PM IST

22:54 July 26

प्रदेश के सियासी घमासान ने ली नई करवट, बहुजन समाज पार्टी ने 6 विधायकों को जारी किया व्हिप

  • प्रदेश के सियासी घमासान ने ली नई करवट
  • गहलोत खेमे की बढ़ सकती है मुश्किल
  • सियासी संग्राम में आया अब एक नया पेंच
  • बहुजन समाज पार्टी ने 6 विधायकों को जारी किया व्हिप
  • राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से जारी किया गया व्हिप
  • पार्टी के सभी 6 विधायकों को किया गया निर्देशित
  • अगर सरकार के खिलाफ आता है अविश्वास प्रस्ताव..
  • ..तो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दें अपना वोट
  • मिश्रा ने कहा- बसपा है एक राष्ट्रीय पार्टी, कांग्रेस में नहीं हुआ है विलय
  • अवहेलना करने पर की जाएगी दल बदल कानून के तहत कार्यवाही- मिश्रा
  • बसपा के टिकट पर चुनाव जीत कर आए हैं विधायक
  • बसपा विधायक कर रहे हैं कांग्रेस में विलय का दावा
  • सभी विधायकों को पार्टी ने जारी किे हैं नोटिस
  • पार्टी मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी जाएगी

21:17 July 26

कांग्रेस का 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान

  • आज पूरा मुल्क चिंतित है क्योंकि डेमोक्रेसी खतरे में है।#SpeakUpForDemocracy प्रोग्राम जो चलाया गया इसके मायने हैं, इसका अपना सन्देश है, उसको एक तरफ आम जनता को भी समझना पड़ेगा और दूसरी तरफ जो हुकूमत में हैं उनको भी समझना पड़ेगा।आज जिस प्रकार का माहौल देश के अंदर है वो चिंताजनक है। pic.twitter.com/H7VHlhcpL5

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस का 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान

अभियान को लेकर CM अशोक गहलोत ने किया TWEET

आज पूरा मुल्क चिंतित है, क्योंकि डेमोक्रेसी खतरे में है- गहलोत

आज देश में जिस प्रकार का माहौल है वो चिंताजनक है- गहलोत

कई PM आए और चले गए, लेकिन सभी ने लोकतंत्र को मजबूत किया- गहलोत

कर्नाटक, महाराष्ट्र, MP में जो हुआ वो सबको पता है- गहलोत

राजस्थान में सरकार राज्यपाल से विधानसभा में जाने की मांग कर रही है- गहलोत

राज्य में सत्ताधारी पार्टी कर रही है यह मांग, जबकि अक्सर होता है इसका उल्टा- गहलोत

हमें उम्मीद है राज्यपाल जल्द ही हमें विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश देंगे- गहलोत

कल राज्यपाल का जो संदेश आया वह देखकर लगा अच्छा- गहलोत

कोरोना को लेकर राज्यपाल भी हैं चिंतित- गहलोत

राज्यपाल ने राज्य में कोरोना नियंत्रण को लेकर की है तारीफ- गहलोत

विधानसभा में कोरोना के साथ राजनीतिक चर्चा भी होगी- गहलोत

हमारा कर्तव्य है एक-एक व्यक्ति का जीवन बचाएं- गहलोत

17:12 July 26

राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव और डीजीपी पुलिस

Rajasthan poilitical crisis live update
राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव और डीजीपी पुलिस
  • राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव और डीजीपी पुलिस
  • कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ली जानकारी
  • सोमवार को राजभवन के बाहर होने वाला है कांग्रेस का प्रदर्शन

16:40 July 26

लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र का एक विक्टिम और उसका शिकार में भी हूं: हरिश रावत

  • प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री का Tweet
  • पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया गहलोत के समर्थन में Tweet
  • 'लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र का एक विक्टिम और उसका शिकार में भी हूं'
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए रावत ने लिखा
  • 'हां.. प्रधानमंत्री आवास को घेरना ही होगा
  • 'क्योंकि सारा षड्यंत्र यहीं से हो रहा है
  • 'आप तारीख बता दीजिए हम भी हाजिरी लगाएंगे'

16:39 July 26

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के जन्मदिन पर विश्वेंद्र सिंह ने दी बधाई

  • चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के जन्मदिन पर विश्वेंद्र सिंह ने दी बधाई
  • Twitter के जरिए दी बधाई चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को दी बधाई
  • हालांकि अब दोनों विधायक के अलग-अलग खेमों से है जुड़े
  • विश्वेंद्र सिंह है सचिन पायलट के खेमे से
  • डॉ. शर्मा हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे से

16:38 July 26

कांग्रेस के 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान पर भाजपा का पलटवार

  • कांग्रेस के 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान पर भाजपा का पलटवार
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने किया पलटवार
  • कहा- यह अभियान कांग्रेस के पाखंड के अलावा कुछ भी नहीं है
  • कहा- राहुल गांधी के नाना के जमाने से इस देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है
  • कहा- उनकी दादी के जमाने में आपातकाल लगा, चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया
  • कांग्रेस को तो लोकतंत्र की हत्या को लेकर बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है- सतीश पूनिया
  • कांग्रेस ने खुद में यह तय कर लिया कि उसे इस देश की राजनीति से विदा होना है

16:36 July 26

सियासी संकट के बीच यूपी के मंत्री की सतीश पूनिया से मुलाकात

  • सियासी संकट के बीच यूपी के मंत्री की सतीश पूनिया से मुलाकात
  • यूपी सरकार में राज्य मंत्री उदय भान सिंह मिले पूनिया से
  • सतीश पूनिया के निवास पर हुई मुलाकात, दोनों के बीच हुई शिष्टाचार भेंट

16:36 July 26

कांग्रेस के 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान पर भाजपा का पलटवार

  • परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान
  • विधानसभा सत्र बुलाना हमारा अधिकार
  • राज्यपाल बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं, संवैधानिक पद पर हैं
  • राज्यपाल हमारे प्रदेश के मुखिया हैं
  • राज्यपाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की
  • राज्यपाल के ऊपर उठने वाले कंकर की जिम्मेदारी गहलोत की
  • बीजेपी जो आरोप लगा रही वो गलत

13:05 July 26

अब 31 जुलाई को विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह

सरकार की ओर से राजभवन में भेजा गया प्रस्ताव

कैबिनेट बैठक में तैयार किया गया प्रस्ताव  

प्रस्ताव में अब 31 जुलाई को सत्र आहूत करने का आग्रह

राजभवन ने सरकार के छः बिंदुओं का अभी तक नहीं दिया जवाब

12:58 July 26

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान

विधानसभा सत्र बुलाना हमारा अधिकार

राज्यपाल बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं, संवैधानिक पद पर हैं

राज्यपाल हमारे प्रदेश के मुखिया हैं

राज्यपाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की

राज्यपाल के ऊपर उठने वाले कंकर की जिम्मेदारी गहलोत की

बीजेपी जो आरोप लगा रही वो गलत

22:51 July 25

राजस्थान सियासी संग्राम के बीच NSUI की नई मुहिम

  • राजस्थान सियासी संग्राम के बीच NSUI की नई मुहिम
  • पायलट गुट के नाराज विधायकों के घर जाएंगे NSUI के कार्यकर्ता
  • विधायकों के परिजनों को फूल देकर घर वापसी की करेंगे मांग
  • NSUI के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा- कांग्रेस परिवार के सदस्यों को मनाएगा संगठन

20:47 July 25

नरपत सिंह राजवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जताई नाराजगी

  • नरपत सिंह राजवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र
  • राजवी ने गहलोत द्वारा स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत का नाम लेने पर जताई आपत्ति
  • राजवी के अनुसार मीडिया के सामने गलत तथ्य पेश कर रहे हैं गहलोत

18:58 July 25

देशभर में राजभवन के बाहर करेगी धरना-प्रदर्शन

27 जुलाई को देशभर में धरना-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

देशभर में राजभवन के बाहर करेगी धरना-प्रदर्शन 

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने TWITTER पर दी जानकारी

18:17 July 25

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान

  • भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान
  • कहा- कल राजभवन में जो हुआ वो ठीक नहीं था
  • राजभवन को राजनीति का अखाड़ा बनाया गया
  • प्रदेश में कोरोना विकराल रूप ले रहा है, जनता को भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकते

18:02 July 25

राज्यपाल से मिलकर बाहर निकला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

  • भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
  • गुलाबचंद कटारिया ने कहा- राज्यपाल का घेराव करना ठीक नहीं था
  • विस सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल पर दबाव बनाया जा रहा है
  • कांग्रेस द्वारा संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है
  • राजेंद्र राठौड़ का बयान- पंछी किस डाल पर बैठेंगे, ये तो विधायकों को छोड़ो पता लग जाएगा

17:06 July 25

सीएमआर में मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त

  • सीएमआर में मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
  • मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकले सभी मंत्री
  • विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन

17:02 July 25

राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

  • राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल
  • भाजपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नेतृत्व में 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राजभवन

16:54 July 25

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू

  • सीएमआर में मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हो रही बैठक
  • कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा प्रस्ताव
  • विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर लिया जाएगा प्रस्ताव
  • बैठक में प्रस्ताव लेकर भेजा जाएगा राज्यपाल को
  • कई राज्य मंत्री भी पहुंचे हैं सीएमआर

16:10 July 25

कुछ देर में होगी मंत्रिपरिषद की बैठक

  • CMR पहुंचे मुंख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • कुछ देर में होगी मंत्रिपरिषद की बैठक
  • गहलोत ने राज्यपाल से मिलने का कार्यक्रम किया रद्द

15:49 July 25

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा राज्यपाल से मुलाकात

  • भाजपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा राज्यपाल से मुलाकात
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने नेतृत्व में राजभवन जाएंगे भाजपाई
  • शाम 5 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलेंगे भाजपा के 15 बड़े नेता
  • पूर्व में 13 नेताओं के मिलने का था कार्यक्रम
  • ये नेता मिलेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र से..
  • सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रामचरण बोहरा
  • अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, राव राजेंद्र सिंह, कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी
  • अशोक लाहोटी, अलका सिंह, भजन लाल, राम लाल शर्मा और निर्मल कुमावत

15:32 July 25

कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म

  • कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निकले होटल से बाहर
  • चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी निकले होटल से बाहर

14:48 July 25

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

  • कांग्रेस विधायक दल की बैठक
  • विधायक दल की बैठक में विधायकों ने गहलोत के प्रति जताया भरोसा
  • विधायक बोले- 21 दिन रहना पड़ा अगर इस होटल में तो भी रहने को तैयार
  • विधायक बोले- राष्ट्रपति भवन जाना पड़ा तो भी जाएंगे
  • विधायक बोले- प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरना देना पड़ा तो वो भी देंगे

14:19 July 25

फिर बदला राजभवन जाने का समय

  • 4 बजे जाएंगे मुख्यमंत्री राज भवन
  • फिर बदला मुलाकात का समय
  • पहले 2 बजे जाने का था कार्यक्रम

13:49 July 25

विधायक दल की बैठक शुरू

Rajasthan poilitical crisis live update
होटल में जारी विधायक दल की बैठक
  • होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक हुई शुरू
  • बैठक के बाद सीएम जाएंगे राज्यपाल भवन
  • राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपेंगे विधानसभा सत्र के लिए कैबिनेट का नया प्रस्ताव

13:38 July 25

ऑडियो वायरल

  • यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल निमावत के पोस्टरों को लेकर बवाल
  • अपने आप को हाई कोर्ट का वकील बताने वाले किसी शख्स ने दी धमकी
  • ऑडियो हुआ वायरल
  •  

12:41 July 25

सीएम ने मांगा राज्यपाल से समय

  • मुख्यमंत्री ने मांगा राज्यपाल से मिलने के लिए समय
  • दोपहर 2:00 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री राजभवन
  • दे सकते हैं विधानसभा सत्र बुलाने के लिए नया प्रस्ताव

12:36 July 25

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में फिर नोटिस

  • एसीबी ने फिर विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को भेजा नोटिस
  • 20 जुलाई को भी भेजे गए थो नोटिस
  • जवाब नहीं आने पर फिर से भेजे गए नोटिस
  • नोटिस भेजकर एसीबी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया

12:05 July 25

कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में लहराए पायलट विरोधी बैनर

Rajasthan poilitical crisis live update
पायलट विरोधी बैनर लहराए
  • कांग्रेस के प्रदर्शन में सचिन पायलट के पोस्टर पर लगाया क्रॉस का निशान
  • ऐसे ही पोस्टर लहराए गए जयपुर में चल रहे प्रदर्शन में

12:04 July 25

जोधपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग हवा

जोधपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर राजस्थान के सभी जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में जोधपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.

11:50 July 25

विधायक दल और कैबिनेट की बैठक का समय बदला

  • विधायक दल की बैठक के समय मे तब्दीली
  • अब 12.15 बजे होगी विधायक दल की बैठक
  • 4 बजे होगी मंत्री परिषद और कैबिनेट की बैठक
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी ने दी जानकारी

11:48 July 25

वैभव गहलोत का बयान

  • कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए वैभव गहलोत
  • कहा- सब देख रहे है राजनीति के क्या हाल हैं,
  • चुनी हुई सरकार को गिराने का षड़यंत्र हो रहा है
  • मुझे लगता है इस बार भाजपा ने गलत राज्य में हाथ डाल दिया- वैभव गहलोत
  • आश्चर्य है कि कैबिनेट के प्रस्ताव होने के बाद भी सत्र नही बुलाया जा रहा
  • मध्यप्रदेश में बुलाया गया लेकिन राजस्थान में नहीं

11:47 July 25

विधायक संयम लोढ़ा का बयान

  • निर्दलिय विधायक संयम लोढ़ा का बयान
  • कहा- 12.30 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
  • विधानसभा सत्र को लेकर कैबिनेट मीमो किया जाएगा नए सिरे से तैयार
  • इसे फिर भेजा जाएगा राज्यपाल के पास
  • वैसे कल कैबिनेट बैठक में हो चुकी है इस प्रस्ताव पर चर्चा
  • सरकार पूरी तरह सुरक्षित, कल राजभवन में सब ने देख लिया है नजारा- लोढ़ा
  • सत्र बुलाना सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा
  • 6 माह के बीच दूसरा सत्र बुलाना अनिवार्य
  • सत्र बुलाना संवैधानिक अधिकार

11:21 July 25

कांग्रेस का हल्ला बोल

Rajasthan poilitical crisis live update
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
  • कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुरू
  • जयपुर में एनएसयूआई कार्यालय में जुटे कांग्रेसी नेता
  • विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की है मांग
  • वैभव गहलोत भी आये धरने में

11:20 July 25

सियासी संकट अपडेट

  • विधायक दल की बैठक 11.45 बजे होटल फेयर माउंट में होगी
  • वहीं 12.30 मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर

10:04 July 25

आज फिर कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित

  • कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित
  • मुख्यमंत्री आवास में होगी मंत्री परिषद की बैठक
  • दोपहर 12:30 बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक
  • इससे पहले शुक्रवार देर रात सीएम आवास पर हुई थी कैबिनेट की बैठक

09:33 July 25

पूनिया का तंज भरा ट्वीट

  • गहलोत की बाड़ाबंदी पर पूनिया का तंज, ट्वीट कर कहा-
  • फेयरमोन्ट में Three Layer Security और बाडेबंदी से MLAभागने का भय
  • अब पता चला कि राजभवन के धरने से भी भागने के खतरे के input के चलते जल्दी उठा दिया
  • टैंट वाले ने भी मना कर दिया कि पहले बताओ किराया कौन देगा

09:10 July 25

राज्यपाल को नया प्रस्ताव देगी कांग्रेस

  • विधानसभा बुलाने के लिए आज राज्यपाल को कैबिनेट का नया प्रस्ताव देंगे मुख्यमंत्री
  • अभी राजभवन जाने का समय तय नहीं
  • राज्यपाल को नया प्रस्ताव देने से पहले एक बार फिर हो सकती है कैबिनेट की बैठक

09:01 July 25

राजस्थान सियासी संकट LIVE

  • आज 11 बजे कांग्रेस पार्टी का सभी जिला मुख्यालयों पर होगा धरना
  • विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग को लेकर होगा प्रदर्शन
  • जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे कांग्रेसी
  • कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे मंत्री लाल चंद कटारिया और राजयसभा सांसद नीरज डांगी भी
  • जयपुर स्थित यूथ कांग्रेस मुख्यालय पर होगा कार्यक्रम
  • डोटासरा का संदेश कोरोना के चलते 50 से ज्यादा लोग न हो शामिल

22:54 July 26

प्रदेश के सियासी घमासान ने ली नई करवट, बहुजन समाज पार्टी ने 6 विधायकों को जारी किया व्हिप

  • प्रदेश के सियासी घमासान ने ली नई करवट
  • गहलोत खेमे की बढ़ सकती है मुश्किल
  • सियासी संग्राम में आया अब एक नया पेंच
  • बहुजन समाज पार्टी ने 6 विधायकों को जारी किया व्हिप
  • राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से जारी किया गया व्हिप
  • पार्टी के सभी 6 विधायकों को किया गया निर्देशित
  • अगर सरकार के खिलाफ आता है अविश्वास प्रस्ताव..
  • ..तो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दें अपना वोट
  • मिश्रा ने कहा- बसपा है एक राष्ट्रीय पार्टी, कांग्रेस में नहीं हुआ है विलय
  • अवहेलना करने पर की जाएगी दल बदल कानून के तहत कार्यवाही- मिश्रा
  • बसपा के टिकट पर चुनाव जीत कर आए हैं विधायक
  • बसपा विधायक कर रहे हैं कांग्रेस में विलय का दावा
  • सभी विधायकों को पार्टी ने जारी किे हैं नोटिस
  • पार्टी मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी जाएगी

21:17 July 26

कांग्रेस का 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान

  • आज पूरा मुल्क चिंतित है क्योंकि डेमोक्रेसी खतरे में है।#SpeakUpForDemocracy प्रोग्राम जो चलाया गया इसके मायने हैं, इसका अपना सन्देश है, उसको एक तरफ आम जनता को भी समझना पड़ेगा और दूसरी तरफ जो हुकूमत में हैं उनको भी समझना पड़ेगा।आज जिस प्रकार का माहौल देश के अंदर है वो चिंताजनक है। pic.twitter.com/H7VHlhcpL5

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस का 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान

अभियान को लेकर CM अशोक गहलोत ने किया TWEET

आज पूरा मुल्क चिंतित है, क्योंकि डेमोक्रेसी खतरे में है- गहलोत

आज देश में जिस प्रकार का माहौल है वो चिंताजनक है- गहलोत

कई PM आए और चले गए, लेकिन सभी ने लोकतंत्र को मजबूत किया- गहलोत

कर्नाटक, महाराष्ट्र, MP में जो हुआ वो सबको पता है- गहलोत

राजस्थान में सरकार राज्यपाल से विधानसभा में जाने की मांग कर रही है- गहलोत

राज्य में सत्ताधारी पार्टी कर रही है यह मांग, जबकि अक्सर होता है इसका उल्टा- गहलोत

हमें उम्मीद है राज्यपाल जल्द ही हमें विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश देंगे- गहलोत

कल राज्यपाल का जो संदेश आया वह देखकर लगा अच्छा- गहलोत

कोरोना को लेकर राज्यपाल भी हैं चिंतित- गहलोत

राज्यपाल ने राज्य में कोरोना नियंत्रण को लेकर की है तारीफ- गहलोत

विधानसभा में कोरोना के साथ राजनीतिक चर्चा भी होगी- गहलोत

हमारा कर्तव्य है एक-एक व्यक्ति का जीवन बचाएं- गहलोत

17:12 July 26

राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव और डीजीपी पुलिस

Rajasthan poilitical crisis live update
राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव और डीजीपी पुलिस
  • राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव और डीजीपी पुलिस
  • कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ली जानकारी
  • सोमवार को राजभवन के बाहर होने वाला है कांग्रेस का प्रदर्शन

16:40 July 26

लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र का एक विक्टिम और उसका शिकार में भी हूं: हरिश रावत

  • प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री का Tweet
  • पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया गहलोत के समर्थन में Tweet
  • 'लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र का एक विक्टिम और उसका शिकार में भी हूं'
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए रावत ने लिखा
  • 'हां.. प्रधानमंत्री आवास को घेरना ही होगा
  • 'क्योंकि सारा षड्यंत्र यहीं से हो रहा है
  • 'आप तारीख बता दीजिए हम भी हाजिरी लगाएंगे'

16:39 July 26

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के जन्मदिन पर विश्वेंद्र सिंह ने दी बधाई

  • चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के जन्मदिन पर विश्वेंद्र सिंह ने दी बधाई
  • Twitter के जरिए दी बधाई चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को दी बधाई
  • हालांकि अब दोनों विधायक के अलग-अलग खेमों से है जुड़े
  • विश्वेंद्र सिंह है सचिन पायलट के खेमे से
  • डॉ. शर्मा हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे से

16:38 July 26

कांग्रेस के 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान पर भाजपा का पलटवार

  • कांग्रेस के 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान पर भाजपा का पलटवार
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने किया पलटवार
  • कहा- यह अभियान कांग्रेस के पाखंड के अलावा कुछ भी नहीं है
  • कहा- राहुल गांधी के नाना के जमाने से इस देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है
  • कहा- उनकी दादी के जमाने में आपातकाल लगा, चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया
  • कांग्रेस को तो लोकतंत्र की हत्या को लेकर बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है- सतीश पूनिया
  • कांग्रेस ने खुद में यह तय कर लिया कि उसे इस देश की राजनीति से विदा होना है

16:36 July 26

सियासी संकट के बीच यूपी के मंत्री की सतीश पूनिया से मुलाकात

  • सियासी संकट के बीच यूपी के मंत्री की सतीश पूनिया से मुलाकात
  • यूपी सरकार में राज्य मंत्री उदय भान सिंह मिले पूनिया से
  • सतीश पूनिया के निवास पर हुई मुलाकात, दोनों के बीच हुई शिष्टाचार भेंट

16:36 July 26

कांग्रेस के 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' अभियान पर भाजपा का पलटवार

  • परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान
  • विधानसभा सत्र बुलाना हमारा अधिकार
  • राज्यपाल बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं, संवैधानिक पद पर हैं
  • राज्यपाल हमारे प्रदेश के मुखिया हैं
  • राज्यपाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की
  • राज्यपाल के ऊपर उठने वाले कंकर की जिम्मेदारी गहलोत की
  • बीजेपी जो आरोप लगा रही वो गलत

13:05 July 26

अब 31 जुलाई को विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह

सरकार की ओर से राजभवन में भेजा गया प्रस्ताव

कैबिनेट बैठक में तैयार किया गया प्रस्ताव  

प्रस्ताव में अब 31 जुलाई को सत्र आहूत करने का आग्रह

राजभवन ने सरकार के छः बिंदुओं का अभी तक नहीं दिया जवाब

12:58 July 26

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान

विधानसभा सत्र बुलाना हमारा अधिकार

राज्यपाल बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं, संवैधानिक पद पर हैं

राज्यपाल हमारे प्रदेश के मुखिया हैं

राज्यपाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की

राज्यपाल के ऊपर उठने वाले कंकर की जिम्मेदारी गहलोत की

बीजेपी जो आरोप लगा रही वो गलत

22:51 July 25

राजस्थान सियासी संग्राम के बीच NSUI की नई मुहिम

  • राजस्थान सियासी संग्राम के बीच NSUI की नई मुहिम
  • पायलट गुट के नाराज विधायकों के घर जाएंगे NSUI के कार्यकर्ता
  • विधायकों के परिजनों को फूल देकर घर वापसी की करेंगे मांग
  • NSUI के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा- कांग्रेस परिवार के सदस्यों को मनाएगा संगठन

20:47 July 25

नरपत सिंह राजवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जताई नाराजगी

  • नरपत सिंह राजवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र
  • राजवी ने गहलोत द्वारा स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत का नाम लेने पर जताई आपत्ति
  • राजवी के अनुसार मीडिया के सामने गलत तथ्य पेश कर रहे हैं गहलोत

18:58 July 25

देशभर में राजभवन के बाहर करेगी धरना-प्रदर्शन

27 जुलाई को देशभर में धरना-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

देशभर में राजभवन के बाहर करेगी धरना-प्रदर्शन 

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने TWITTER पर दी जानकारी

18:17 July 25

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान

  • भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान
  • कहा- कल राजभवन में जो हुआ वो ठीक नहीं था
  • राजभवन को राजनीति का अखाड़ा बनाया गया
  • प्रदेश में कोरोना विकराल रूप ले रहा है, जनता को भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकते

18:02 July 25

राज्यपाल से मिलकर बाहर निकला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

  • भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
  • गुलाबचंद कटारिया ने कहा- राज्यपाल का घेराव करना ठीक नहीं था
  • विस सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल पर दबाव बनाया जा रहा है
  • कांग्रेस द्वारा संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है
  • राजेंद्र राठौड़ का बयान- पंछी किस डाल पर बैठेंगे, ये तो विधायकों को छोड़ो पता लग जाएगा

17:06 July 25

सीएमआर में मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त

  • सीएमआर में मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
  • मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकले सभी मंत्री
  • विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन

17:02 July 25

राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

  • राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल
  • भाजपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नेतृत्व में 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राजभवन

16:54 July 25

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू

  • सीएमआर में मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हो रही बैठक
  • कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा प्रस्ताव
  • विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर लिया जाएगा प्रस्ताव
  • बैठक में प्रस्ताव लेकर भेजा जाएगा राज्यपाल को
  • कई राज्य मंत्री भी पहुंचे हैं सीएमआर

16:10 July 25

कुछ देर में होगी मंत्रिपरिषद की बैठक

  • CMR पहुंचे मुंख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • कुछ देर में होगी मंत्रिपरिषद की बैठक
  • गहलोत ने राज्यपाल से मिलने का कार्यक्रम किया रद्द

15:49 July 25

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा राज्यपाल से मुलाकात

  • भाजपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा राज्यपाल से मुलाकात
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने नेतृत्व में राजभवन जाएंगे भाजपाई
  • शाम 5 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलेंगे भाजपा के 15 बड़े नेता
  • पूर्व में 13 नेताओं के मिलने का था कार्यक्रम
  • ये नेता मिलेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र से..
  • सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रामचरण बोहरा
  • अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, राव राजेंद्र सिंह, कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी
  • अशोक लाहोटी, अलका सिंह, भजन लाल, राम लाल शर्मा और निर्मल कुमावत

15:32 July 25

कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म

  • कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निकले होटल से बाहर
  • चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी निकले होटल से बाहर

14:48 July 25

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

  • कांग्रेस विधायक दल की बैठक
  • विधायक दल की बैठक में विधायकों ने गहलोत के प्रति जताया भरोसा
  • विधायक बोले- 21 दिन रहना पड़ा अगर इस होटल में तो भी रहने को तैयार
  • विधायक बोले- राष्ट्रपति भवन जाना पड़ा तो भी जाएंगे
  • विधायक बोले- प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरना देना पड़ा तो वो भी देंगे

14:19 July 25

फिर बदला राजभवन जाने का समय

  • 4 बजे जाएंगे मुख्यमंत्री राज भवन
  • फिर बदला मुलाकात का समय
  • पहले 2 बजे जाने का था कार्यक्रम

13:49 July 25

विधायक दल की बैठक शुरू

Rajasthan poilitical crisis live update
होटल में जारी विधायक दल की बैठक
  • होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक हुई शुरू
  • बैठक के बाद सीएम जाएंगे राज्यपाल भवन
  • राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपेंगे विधानसभा सत्र के लिए कैबिनेट का नया प्रस्ताव

13:38 July 25

ऑडियो वायरल

  • यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल निमावत के पोस्टरों को लेकर बवाल
  • अपने आप को हाई कोर्ट का वकील बताने वाले किसी शख्स ने दी धमकी
  • ऑडियो हुआ वायरल
  •  

12:41 July 25

सीएम ने मांगा राज्यपाल से समय

  • मुख्यमंत्री ने मांगा राज्यपाल से मिलने के लिए समय
  • दोपहर 2:00 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री राजभवन
  • दे सकते हैं विधानसभा सत्र बुलाने के लिए नया प्रस्ताव

12:36 July 25

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में फिर नोटिस

  • एसीबी ने फिर विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को भेजा नोटिस
  • 20 जुलाई को भी भेजे गए थो नोटिस
  • जवाब नहीं आने पर फिर से भेजे गए नोटिस
  • नोटिस भेजकर एसीबी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया

12:05 July 25

कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में लहराए पायलट विरोधी बैनर

Rajasthan poilitical crisis live update
पायलट विरोधी बैनर लहराए
  • कांग्रेस के प्रदर्शन में सचिन पायलट के पोस्टर पर लगाया क्रॉस का निशान
  • ऐसे ही पोस्टर लहराए गए जयपुर में चल रहे प्रदर्शन में

12:04 July 25

जोधपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग हवा

जोधपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर राजस्थान के सभी जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में जोधपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.

11:50 July 25

विधायक दल और कैबिनेट की बैठक का समय बदला

  • विधायक दल की बैठक के समय मे तब्दीली
  • अब 12.15 बजे होगी विधायक दल की बैठक
  • 4 बजे होगी मंत्री परिषद और कैबिनेट की बैठक
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी ने दी जानकारी

11:48 July 25

वैभव गहलोत का बयान

  • कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए वैभव गहलोत
  • कहा- सब देख रहे है राजनीति के क्या हाल हैं,
  • चुनी हुई सरकार को गिराने का षड़यंत्र हो रहा है
  • मुझे लगता है इस बार भाजपा ने गलत राज्य में हाथ डाल दिया- वैभव गहलोत
  • आश्चर्य है कि कैबिनेट के प्रस्ताव होने के बाद भी सत्र नही बुलाया जा रहा
  • मध्यप्रदेश में बुलाया गया लेकिन राजस्थान में नहीं

11:47 July 25

विधायक संयम लोढ़ा का बयान

  • निर्दलिय विधायक संयम लोढ़ा का बयान
  • कहा- 12.30 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
  • विधानसभा सत्र को लेकर कैबिनेट मीमो किया जाएगा नए सिरे से तैयार
  • इसे फिर भेजा जाएगा राज्यपाल के पास
  • वैसे कल कैबिनेट बैठक में हो चुकी है इस प्रस्ताव पर चर्चा
  • सरकार पूरी तरह सुरक्षित, कल राजभवन में सब ने देख लिया है नजारा- लोढ़ा
  • सत्र बुलाना सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा
  • 6 माह के बीच दूसरा सत्र बुलाना अनिवार्य
  • सत्र बुलाना संवैधानिक अधिकार

11:21 July 25

कांग्रेस का हल्ला बोल

Rajasthan poilitical crisis live update
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
  • कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुरू
  • जयपुर में एनएसयूआई कार्यालय में जुटे कांग्रेसी नेता
  • विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की है मांग
  • वैभव गहलोत भी आये धरने में

11:20 July 25

सियासी संकट अपडेट

  • विधायक दल की बैठक 11.45 बजे होटल फेयर माउंट में होगी
  • वहीं 12.30 मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर

10:04 July 25

आज फिर कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित

  • कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित
  • मुख्यमंत्री आवास में होगी मंत्री परिषद की बैठक
  • दोपहर 12:30 बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक
  • इससे पहले शुक्रवार देर रात सीएम आवास पर हुई थी कैबिनेट की बैठक

09:33 July 25

पूनिया का तंज भरा ट्वीट

  • गहलोत की बाड़ाबंदी पर पूनिया का तंज, ट्वीट कर कहा-
  • फेयरमोन्ट में Three Layer Security और बाडेबंदी से MLAभागने का भय
  • अब पता चला कि राजभवन के धरने से भी भागने के खतरे के input के चलते जल्दी उठा दिया
  • टैंट वाले ने भी मना कर दिया कि पहले बताओ किराया कौन देगा

09:10 July 25

राज्यपाल को नया प्रस्ताव देगी कांग्रेस

  • विधानसभा बुलाने के लिए आज राज्यपाल को कैबिनेट का नया प्रस्ताव देंगे मुख्यमंत्री
  • अभी राजभवन जाने का समय तय नहीं
  • राज्यपाल को नया प्रस्ताव देने से पहले एक बार फिर हो सकती है कैबिनेट की बैठक

09:01 July 25

राजस्थान सियासी संकट LIVE

  • आज 11 बजे कांग्रेस पार्टी का सभी जिला मुख्यालयों पर होगा धरना
  • विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग को लेकर होगा प्रदर्शन
  • जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे कांग्रेसी
  • कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे मंत्री लाल चंद कटारिया और राजयसभा सांसद नीरज डांगी भी
  • जयपुर स्थित यूथ कांग्रेस मुख्यालय पर होगा कार्यक्रम
  • डोटासरा का संदेश कोरोना के चलते 50 से ज्यादा लोग न हो शामिल
Last Updated : Jul 26, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.