ETV Bharat / city

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक, 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई. एसोसिएशन ने सरकार से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की मांग की है. वहीं, मांग नहीं माने जाने पर 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

Rajasthan Petroleum Dealers Association,   Jaipur News
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 3:40 AM IST

जयपुर. पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर अब पेट्रोल पंप संचालक विरोध में उतर गए हैं. जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी जारी की है. इससे पहले एक दिन सांकेतिक हड़ताल कर पेट्रोल पंप संचालक अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाएंगे.

पढ़ें- राजसमंद दौरे पर भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, उपचुनाव में किया जीत का दावा

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई. एसोसिएशन ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि यदि पेट्रोल और डीजल पर वैट पड़ोसी राज्यों के समान नहीं किया गया तो 10 अप्रैल को सांकेतिक रूप से राजधानी जयपुर में पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल करेंगे. यदि इसके बावजूद भी सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो 25 अप्रैल से सभी पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

लादू सिंह को चुना गया अध्यक्ष

वहीं, शनिवार को जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के कार्यकारिणी के चुनाव भी जयपुर में आयोजित किए गए. चुनाव में लादू सिंह खंगारोत को जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है. इस मौके पर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई, सचिव शशांक कोरानी और अन्य डीलर्स भी मौजूद रहे. इस दौरान हड़ताल से जुड़ा एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया.

जयपुर. पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर अब पेट्रोल पंप संचालक विरोध में उतर गए हैं. जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी जारी की है. इससे पहले एक दिन सांकेतिक हड़ताल कर पेट्रोल पंप संचालक अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाएंगे.

पढ़ें- राजसमंद दौरे पर भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, उपचुनाव में किया जीत का दावा

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई. एसोसिएशन ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि यदि पेट्रोल और डीजल पर वैट पड़ोसी राज्यों के समान नहीं किया गया तो 10 अप्रैल को सांकेतिक रूप से राजधानी जयपुर में पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल करेंगे. यदि इसके बावजूद भी सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो 25 अप्रैल से सभी पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

लादू सिंह को चुना गया अध्यक्ष

वहीं, शनिवार को जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के कार्यकारिणी के चुनाव भी जयपुर में आयोजित किए गए. चुनाव में लादू सिंह खंगारोत को जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है. इस मौके पर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई, सचिव शशांक कोरानी और अन्य डीलर्स भी मौजूद रहे. इस दौरान हड़ताल से जुड़ा एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.