जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की उस बात का विरोध किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जल्द ही देश कांग्रेस मुक्त होगा.
सचिन पायलट ने कहा कि जनता के जनादेश का अपमान किसी को नहीं करना चाहिए. प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी हुई है. ऐसे में पूनिया केवल अपनी धाक दल में जमाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
पढ़ेंः पुलिस कस्टडी में 5 महीने के अंदर 5 मौतें...पुलिस मुख्यालय सरकार को सौंपेगा रिपोर्ट
उपचुनाव को लेकर पायलट ने कहा कि कांग्रेस सरकार के काम को देखते हुए जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि बड़ी तादाद में नेता कांग्रेस पार्टी ज्वाइन भी कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि इन चुनावों में जनता स्थानीय मुद्दों और प्रदेश सरकार के अच्छे काम को आधार बनाकर वोट दे. ना कि भावनात्मक मुद्दों और दिल्ली के नेताओं के बयानों को देखकर. पायलट ने ये बातें अपने सरकारी निवास पर जनसुनवाई के दौरान मीडिया से कही.