ETV Bharat / city

Rajasthan Panchayat Election 2021: चार जिलों में पहले चरण के लिए मतदान आज, 11 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे वोटिंग

राजस्थान के चार जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों (Rajasthan Panchayat Election 2021) के पहले चरण का मतदान रविवार सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. चुनाव को लेकर सभी तैयरियां पूर्ण कर ली गई हैं. पहले चरण के मतदान में 11 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Polling for first phase of Panchayat elections 2021 tomorrow
पंचायत चुनाव 2021 के लिए पहले चरण का मतदान कल
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 8:42 AM IST

जयपुर. प्रदेश के बारां, कोटा, श्रीगंगानगर और करौली जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों (Rajasthan Panchayat Election 2021) के पहले चरण के लिए रविवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान की आवश्यक सभी व्यवस्था कर ली हैं. पहले चरण के मतदान में 11 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 4 जिलों में 11 लाख 5 हजार 905 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें से 5 लाख 85 हजार 354 पुरुष, 5 लाख 20 हजार 544 महिला और 7 अन्य मतदाता हैं. पहले चरण में 187 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषदों निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव होंगे. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए 617 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

पढ़ें.rajasthan panchayat election 2021: RLP ने कोटा-बारां पंचायत चुनाव में डाले हथियार...जानिए वजह

मास्क और उचित दूरी के साथ करें मतदान

पहले चरण के मतदान के लिए 1434 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनिटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें.

चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित

उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार, उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ और समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की. मेहरा ने बताया कि चुनाव कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान और आमजन की ओर से भी चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि के बारे में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है.

पढ़ें.Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की रैली में सोनिया गांधी के आने पर संशय...सुरजेवाला बोले- राहुल गांधी को री-लॉन्चिंग की जरूरत नहीं

21 दिसंबर को होगी मतगणना

बता दें कि दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी. इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा.

जयपुर. प्रदेश के बारां, कोटा, श्रीगंगानगर और करौली जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों (Rajasthan Panchayat Election 2021) के पहले चरण के लिए रविवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान की आवश्यक सभी व्यवस्था कर ली हैं. पहले चरण के मतदान में 11 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 4 जिलों में 11 लाख 5 हजार 905 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें से 5 लाख 85 हजार 354 पुरुष, 5 लाख 20 हजार 544 महिला और 7 अन्य मतदाता हैं. पहले चरण में 187 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषदों निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव होंगे. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए 617 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

पढ़ें.rajasthan panchayat election 2021: RLP ने कोटा-बारां पंचायत चुनाव में डाले हथियार...जानिए वजह

मास्क और उचित दूरी के साथ करें मतदान

पहले चरण के मतदान के लिए 1434 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनिटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें.

चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित

उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार, उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ और समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की. मेहरा ने बताया कि चुनाव कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान और आमजन की ओर से भी चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि के बारे में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है.

पढ़ें.Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की रैली में सोनिया गांधी के आने पर संशय...सुरजेवाला बोले- राहुल गांधी को री-लॉन्चिंग की जरूरत नहीं

21 दिसंबर को होगी मतगणना

बता दें कि दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी. इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा.

Last Updated : Dec 12, 2021, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.