जयपुर. शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे राजस्थान और आंध्रा के बीच रणजी मुकाबले में आंध्रा ने मैच पर पकड़ बना ली है. पहली पारी में राजस्थान 151 रन पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके बाद आंध्रा ने अपनी दूसरी पारी में 257 रन बनाए और राजस्थान पर 106 रन की बढ़त बनाई.
आंध्रा की ओर से सलामी बल्लेबाज गणेश्वर ने 73 केएस भरत ने 52 और केवी शशिकांत ने 54 रन की पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर पहली पारी में 257 रन पहुंचाया. राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज ऋतुराज सिंह ने चार विकेट लिए तो, वहीं महिपाल लामरोड ने दो विकेट झटके. वहीं दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी राजस्थान की हालत पतली रही.
वहीं महज 96 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद अशोक मेनारिया और राजेश विश्नोई ने पारी को संभाला. टीम का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 243 रन पहुंचाया और अशोक मेनारिया ने 79 और राजेश विश्नोई ने 49 रनों की पारी खेली. लेकिन राजस्थान के कप्तान रोबिन बिष्ट एक बार फिर फ्लॉप रहे और महज 30 रन बनाकर वे पवेलियन लौट गए. हालांकि राजस्थान ने दूसरी पारी में आंध्रा पर 137 रन की बढ़त बना ली है. आंध्रा की ओर से स्टीफन ने तीन और शशिकांत ने दो विकेट झटके.