ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - arjun rampal

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टूडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

newstoday,  rajasthan newstoday
आज की बड़ी सुर्खियां
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:00 AM IST

  • आज मुख्य सचिव निरजंन आर्य गहलोत सरकार के दो साल के कार्यों को लेकर करेंगे बैठक
    newstoday,  rajasthan newstoday
    आज मुख्य सचिव निरजंन आर्य की अध्यक्षता में होगी बैठक

मुख्य सचिव निरजंन आर्य अधिकारियों के साथ आज 11 बजे शासन सचिवालय में बैठक करेंगे. बैठक में गहलोत सरकार के दो साल पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • RU की विशेष परीक्षाएं आज से होंगी शुरू
    newstoday,  rajasthan newstoday
    RU की विशेष परीक्षाएं आज से होंगी शुरू

राजस्थान यूनिवर्सिटी की विशेष परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू हो रही है. कोरोना के चलते जो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे, उनके लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है.

  • आज पगड़ी बांधने का विश्व रिकॉर्ड बनाने उतरेंगे राजस्थान के पवन व्यास
    newstoday,  rajasthan newstoday
    आज पगड़ी बांधने का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे राजस्थान के पवन व्यास

बीकानेर के रहने वाले पवन व्यास आज 16 दिसंबर को 1475 फीट की पगड़ी बांधने का विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे. पवन इससे पहले हाथ की उंगुलियों से पगड़ी बांध चुके हैं.

  • निजी स्कूलों के फीस वसूली मामले में आज सुनवाई करेगा राजस्थान HC
    newstoday,  rajasthan newstoday
    निजी स्कूलों के फीस वसूली मामले में आज भी सुनवाई करेगा राजस्थान HC

राजस्थान हाइकोर्ट में निजी स्कूलों की फीस वसूली के मामले में 15 दिसंबर को बहस अधूरी रह गई थी. इसलिए अदालत ने मामले की सुनवाई 16 दिसंबर को जारी रखने को कहा है.

  • जयपुर एयरपोर्ट से आज से शुरू होंगी गुवाहाटी, इंदौर, गोवा और दिल्ली के लिए 4 नई फ्लाइट
    newstoday,  rajasthan newstoday
    जयपुर एयरपोर्ट से आज से शुरू होंगी 4 नई फ्लाइट

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज गोवा, इंदौर, गुवाहाटी और दिल्ली के लिए चार नई फ्लाइट शुरू होंगी. चारों फ्लाइट्स एयरलाइन कंपनी इंडिगो शुरू करने जा रही है.

  • एक्टर अर्जुन रामपाल से ड्रग्स मामले में आज पूछताछ करेगी NCB
    newstoday,  rajasthan newstoday
    अर्जुन रामपाल से ड्रग्स मामले में आज पूछताछ करेगी NCB

एंटी ड्रग एजेंसी ने 16 दिसंबर को अर्जुन को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल से पहले भी एक बार पूछताछ हो चुकी है.

  • किसान आंदोलन का आज 21वां दिन...
    newstoday,  rajasthan newstoday
    किसान आंदोलन का आज 21वां दिन

कृषि कानूनों के विरोध को आज 21 वां दिन है. किसान दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेती वो पीछे नहीं हटेंगे.

  • आज देशभर में मनाया जाएगा 'विजय दिवस'
    newstoday,  rajasthan newstoday
    आज देशभर में मनाया जाएगा 'विजय दिवस'

16 दिसंबर 1971 को आज ही के दिन पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. इस युद्ध में पाकिस्तान की हार हुई थी और आज के बांग्लादेश का उदय हुआ था.

  • केरल निकाय चुनावों का आज आएगा रिजल्ट
    newstoday,  rajasthan newstoday
    केरल निकाय चुनावों का आज आएगा रिजल्ट

16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से केरल निकाय चुनावों का रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना के लिए 244 केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 21 दिसंबर को होगा.

  • नौ माह बाद आज शिमला पहुंचेगी विस्टाडोम ट्रेन
    newstoday,  rajasthan newstoday
    नौ माह बाद आज शिमला पहुंचेगी विस्टाडोम ट्रेन

करीब नौ माह बाद विस्टाडोम कोच ट्रेन बुधवार को शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. कोरोना काल के दौरान इस विशेष ट्रेन की सेवा मार्च से रद्द कर दी गई थी. कालका से विस्टाडोम रेलगाड़ी सुबह 7.55 बजे शिमला के लिए प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.15 बजे शिमला पहुंचेगी.

  • आज मुख्य सचिव निरजंन आर्य गहलोत सरकार के दो साल के कार्यों को लेकर करेंगे बैठक
    newstoday,  rajasthan newstoday
    आज मुख्य सचिव निरजंन आर्य की अध्यक्षता में होगी बैठक

मुख्य सचिव निरजंन आर्य अधिकारियों के साथ आज 11 बजे शासन सचिवालय में बैठक करेंगे. बैठक में गहलोत सरकार के दो साल पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • RU की विशेष परीक्षाएं आज से होंगी शुरू
    newstoday,  rajasthan newstoday
    RU की विशेष परीक्षाएं आज से होंगी शुरू

राजस्थान यूनिवर्सिटी की विशेष परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू हो रही है. कोरोना के चलते जो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे, उनके लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है.

  • आज पगड़ी बांधने का विश्व रिकॉर्ड बनाने उतरेंगे राजस्थान के पवन व्यास
    newstoday,  rajasthan newstoday
    आज पगड़ी बांधने का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे राजस्थान के पवन व्यास

बीकानेर के रहने वाले पवन व्यास आज 16 दिसंबर को 1475 फीट की पगड़ी बांधने का विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे. पवन इससे पहले हाथ की उंगुलियों से पगड़ी बांध चुके हैं.

  • निजी स्कूलों के फीस वसूली मामले में आज सुनवाई करेगा राजस्थान HC
    newstoday,  rajasthan newstoday
    निजी स्कूलों के फीस वसूली मामले में आज भी सुनवाई करेगा राजस्थान HC

राजस्थान हाइकोर्ट में निजी स्कूलों की फीस वसूली के मामले में 15 दिसंबर को बहस अधूरी रह गई थी. इसलिए अदालत ने मामले की सुनवाई 16 दिसंबर को जारी रखने को कहा है.

  • जयपुर एयरपोर्ट से आज से शुरू होंगी गुवाहाटी, इंदौर, गोवा और दिल्ली के लिए 4 नई फ्लाइट
    newstoday,  rajasthan newstoday
    जयपुर एयरपोर्ट से आज से शुरू होंगी 4 नई फ्लाइट

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज गोवा, इंदौर, गुवाहाटी और दिल्ली के लिए चार नई फ्लाइट शुरू होंगी. चारों फ्लाइट्स एयरलाइन कंपनी इंडिगो शुरू करने जा रही है.

  • एक्टर अर्जुन रामपाल से ड्रग्स मामले में आज पूछताछ करेगी NCB
    newstoday,  rajasthan newstoday
    अर्जुन रामपाल से ड्रग्स मामले में आज पूछताछ करेगी NCB

एंटी ड्रग एजेंसी ने 16 दिसंबर को अर्जुन को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल से पहले भी एक बार पूछताछ हो चुकी है.

  • किसान आंदोलन का आज 21वां दिन...
    newstoday,  rajasthan newstoday
    किसान आंदोलन का आज 21वां दिन

कृषि कानूनों के विरोध को आज 21 वां दिन है. किसान दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेती वो पीछे नहीं हटेंगे.

  • आज देशभर में मनाया जाएगा 'विजय दिवस'
    newstoday,  rajasthan newstoday
    आज देशभर में मनाया जाएगा 'विजय दिवस'

16 दिसंबर 1971 को आज ही के दिन पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. इस युद्ध में पाकिस्तान की हार हुई थी और आज के बांग्लादेश का उदय हुआ था.

  • केरल निकाय चुनावों का आज आएगा रिजल्ट
    newstoday,  rajasthan newstoday
    केरल निकाय चुनावों का आज आएगा रिजल्ट

16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से केरल निकाय चुनावों का रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना के लिए 244 केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 21 दिसंबर को होगा.

  • नौ माह बाद आज शिमला पहुंचेगी विस्टाडोम ट्रेन
    newstoday,  rajasthan newstoday
    नौ माह बाद आज शिमला पहुंचेगी विस्टाडोम ट्रेन

करीब नौ माह बाद विस्टाडोम कोच ट्रेन बुधवार को शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. कोरोना काल के दौरान इस विशेष ट्रेन की सेवा मार्च से रद्द कर दी गई थी. कालका से विस्टाडोम रेलगाड़ी सुबह 7.55 बजे शिमला के लिए प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.15 बजे शिमला पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.