आसाराम की अंतरिम जमानत की मांग पर आज होगी अगली सुनवाई
यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम ने कोविड-19 सहित अन्य बीमारियों का उपचार कराने के लिए हाईकोर्ट से 2 महीने की अंतरिम जमानत की मांग की है. इस मामले में रिपोर्ट आने पर आज अगली सुनवाई होगी.
जयपुर बम धमाकों की बरसी आज, 13 मई 2008 को हुए थे ब्लास्ट
जयपुर में 13 मई 2008 को सिलिसलेवार 9 बम धमाके हुए थे. आज इन बम धमाकों की बरसी पर मारे गए आमजन और पुलिसकर्मियों को याद कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इन धमाकों में 50 से अधिक लोग मारे गए थे.
जयपुर में आज केवल कुछ ही केन्द्रों पर हो सकेगा वैक्सीनेशन
जयपुर में अधिकांश केंद्रों पर वैक्सीनेशन बंद रहेगा. जयपुर शहर में महज SMS आइसोलेशन सेंटर, UPSC तोपखाना देश, UPSC रामगंज, UPSC तोपखाना हुजूरी, विधानसभा और सचिवालय में केंप लगेगा. वहीं ग्रामीण में 23 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन होगा.
जयपुर के सामोद में आज से शुरू होगा कोविड-सेंटर
जयपुर के सामोद कस्बे में विधायक शर्मा के प्रयासों से शुरू हो रहे कोविड-सेंटर में आज से ओपीडी में मरीजों का इलाज होगा. इसमें 50 बेड लगाए गए हैं, जिनमें 20 बेड साधारण होंगे और 30 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी.
बीवीजी कंपनी के सफाई कर्मचारियों का आज से कार्य बहिष्कार
कोरोना काल में सफाई कार्य में जुटे बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों ने आज से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. सफाई कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन की उदासीनता और कर्मचारियों के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुए कंपनी को एक सफाई कर्मचारी की कोविड-19 से हुई मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर आज होगी सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच नहीं बैठी थी, जिसकी वजह से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले में सुनवाई आज होगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 6 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ करेंगे बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कोरोना के हालात पर देश के 6 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. गौरतलब है कि भारत में कोरोना लगातार बेकाबू हो रहा है.
आज सभी बैंक रहेंगे बंद
आज देश के सभी बैंक रहेंगे बंद. ईद की रहेगी छुट्टी. माना जा रहा है कि इससे ग्राहकों को परेशानी हो सकती है. मई में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे
सुप्रीम कोर्ट में आज ऑक्सीजन और आवश्यक दवा आपूर्ति से जुड़ी याचिका पर सुनवाई संभव
कोरोना महामारी में ऑक्सीजन, दवा की आपूर्ति और अन्य विभिन्न नीतियों से संबंधित विषयों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. बता दें कि संबंधित मुद्दे पर केंद्र ने रविवार को हलफनामा दायर किया था.
ईपीएल में मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल के बीच आज होगा मैच
इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल के बीच आज मैच होगा. बता दें कि कि सुपर सुपर लीग के विरोध में उत्तेजित प्रशंसकों ने ओल्ड ट्रैफर्ड पर हमला कर दिया था, जिसके बाद मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था.