राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
राजस्थान में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित की जाएगी. इसमें राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.
![rajasthan news today, देश-प्रदेश की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11727184_c.jpg)
अजमेर में आज 8 केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीनेशन के तहत आज अजमेर में 8 टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मैसेज से आवंटित टीकाकरण केन्द्र पर ही टीका लगवाया जा सकेगा.
![rajasthan news today, देश-प्रदेश की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11727184_k.jpg)
निजी अस्पताल को वेंटिलेटर किराए पर देने का मामला, HC में याचिका पर सुनवाई आज
भरतपुर में निजी अस्पताल को पीएम केयर फंड से खरीदे गए वेंटिलेटर किराए पर देने के मामले में दायर जनहित याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इस याचिका पर सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ सुनवाई करेगी.
![rajasthan news today, देश-प्रदेश की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11727184_b.jpg)
आरटी-पीसीआर टेस्ट की लागत से कम कीमत मामले में HC में सुनवाई आज
प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत लागत से कम तय करने के मामले में दायर निजी लैब संचालकों की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई संभव है. इस याचिका पर सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ सुनवाई करेगी.
![rajasthan news today, देश-प्रदेश की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11727184_a.jpg)
तेलंगाना में आज से 10 दिन का लॉकडाउन
तेलंगाना में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 10 दिन के लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. बताया जा रहा है कि राज्यभर में 12 से 22 मई तक लॉकडाउन रहेगा.
![rajasthan news today, देश-प्रदेश की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11727184_d.jpg)
तरुण तेजपाल मामले में आज फैसला सुनाएगी गोवा की अदालत
गोवा की एक सत्र अदालत पत्रकार तरुण तेजपाल मामले में आज फैसला सुनाएगी. तेजपाल पर साल 2013 में गोवा के एक होटल की लिफ्ट के भीतर एक महिला सहयोगी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था.
![rajasthan news today, देश-प्रदेश की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11727184_e.jpg)
सेंट्रल विस्टा के खिलाफ याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई
राष्ट्रीय राजधानी में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार भारी भरकम और खर्चीला निर्माण करवा रही है, जिसे रोकने की मांग करने वाली एक याचिका के संबंध में केंद्र ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है. इस याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय आज सुनवाई करने की बात कही है.
![rajasthan news today, देश-प्रदेश की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11727184_g.jpg)
हेल्थ एंड वेलनेस सीरिज के तहत सीबीएसई का लाइव वेबिनार आज
सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ एप और मेंटल हेल्थ एंड वेल्बीइंग नामक पुस्तिका जारी करने के बाद आज हेल्थ एंड वेलनेस सीरिज के तहत पहला लाइव वेबिनार का आयोजन कर करेगा. ये वेबिनार शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित होगा.
![rajasthan news today, देश-प्रदेश की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11727184_h.jpg)
यूएई ने पाकिस्तान समेत 4 देशों पर आज से ट्रैवल बैन लगाया
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने 4 एशियाई देशों के नागरिकों के अपने यहां आने पर आज से रोक लगा दी है. इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं. हालांकि, भारत को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है,
![rajasthan news today, देश-प्रदेश की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11727184_f.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस आज
आज देशभर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाएगा. आज के दिन नर्सों के साहस और सराहनीय कार्य के लिए यह दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय नोबेल सर्विस देने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस के मौके पर आयोजित किया जाता है. इसकी शुरुआत सन 1965 में हुई थी.
![rajasthan news today, देश-प्रदेश की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11727184_i.jpg)