- PM मोदी आज राजस्थान सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. इस बैठक में कोरोना संकट पर चर्चा की जाएगी और इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.
- उपचुनाव की जंग: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया आज सहाड़ा में करेंगे चुनावी दौरा
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की आज सहाड़ा का चुनावी दौरा करेंगे. इस दौरान पूनिया विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
- उपचुनाव : अजय माकन आज उदयपुर और गोविंद डोटासरा सुजानगढ़ में करेंगे प्रचार
उपचुनाव को लेकर आज से कांग्रेस पूरे दमखम के साथ उतरने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आज जहां उदयपुर में रहेंगे वहीं प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज सुजानगढ़ में प्रचार की कमान संभालेंगे.
- जवाहर कला केन्द्र का स्थापना दिवस आज, होंगे कई कार्यक्रम आयोजित
आज जयपुर स्थित जवाहर कला केन्द्र के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस दौरान प्रदेश के कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे.
- राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के विद्यार्थियों की मांगों को लेकर बैठक आज
राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स विद्यार्थियों की मांगों पर विचार करने के लिए आज फिर बैठक आयोजित होगी. बता दें कि उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक बुधवार को बिना किसी निर्णय पर पहुंचे ही समाप्त हो गई थी. यह बैठक स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा की अध्यक्षता में होगी.
- महाराष्ट्र सरकार और अनिल देशमुख की अर्जी पर SC में सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को महाराष्ट्र और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगा. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार और उसके पूर्व गृहमंत्री देशमुख ने पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के बंबई हाईकोर्ट के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है.
- काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण पर SC का फैसला
काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस पर आज अहम फैसला आ सकता है.
- भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी आज
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के कंधे की आज सर्जरी होगी. कंधे की चोट के कारण श्रेयस अय्यर को पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर होना पड़ा था.
- साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन का जन्मदिन
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का आज जन्मदिन है. इस मौके पर आज कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.
- कबीर सिंह फेम निकिता की फिल्म 'द बिग बुल' आज होगी रिलीज
कबीर सिंह फेम निकिता की फिल्म 'द बिग बुल' आज रिलीज होगी. द बिग बुल का निर्माण अजय देवगन ने किया है.