राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत आज लेंगे कैबिनेट की बैठक
सीएम अशोक गहलोत आज कैबिनेट की बैठक लेंगे. यह बैठक आज दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी. बैठक में बजट सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. बता दें, गहलोत सरकार 9 फरवरी को अपना बजट पेश करेगी. इससे पहले होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
कांग्रेस और समर्थित विधायकों के चिंतन शिविर का दूसरा दिन
राजस्थान कांग्रेस और समर्थित विधायकों के चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है. शिविर में आज संगठनात्मक ढांचा, विधानसभा सत्र और दूसरी राजनीतिक चर्चाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. आज सीएम गहलोत, प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा संयुक्त बैठक लेंगे.
सीएस उषा शर्मा आज लेंगी स्कूल, उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक
राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा आज स्कूल, उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की दोपहर 3 बजे बैठक लेंगी. इसके बाद वे श्रम, कौशल विकास और रोजगार विभाग की भी बैठक लेंगी. बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगी.
जोधपुर: नगर निगम दक्षिण की महापौर करेंगी बजट पेश
जोधपुर दक्षिण नगर निगम की महापौर आज वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगी. स्थानीय लोगों को बजट से काफी उम्मीदें है.
उदयपुर: करीब 6 महीने बाद हितेंद्र गरासिया का शव आज पहुंचेगा उनके पैतृक गांव
करीब 6 महीने बाद हितेंद्र गरासिया का शव आज रूस से उनके पैतृक गांव पहुंचेगा. संभावना जताई जा रही है कि आज ही उनका अंतिम संस्कार हो सकता है. बता दें, करीब 6 महीने पहले रूस में नौकरी करने गए गरासिया की मौत हो गई है और उसके बाद उनके शव को वहीं दफना दिया गया था. इसके बाद से परिजन लगातार शव को भारत लाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
रीट परीक्षा अनियमितता मामले में RLP आज करेगी विरोध-प्रदर्शन
रीट परीक्षा अनियमितता मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आज जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी. बता दें, आरएलपी इस मामले को लोकसभा में भी उठा चुकी है और मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही है.
अलविदा लता मंगेशकर: आज एक घंटे स्थगित रहेगी दोनों सदनों की कार्यवाही
महान गायिका लता मंगेशकर के निधन से देशभर में गम का माहौल है. केंद्र सरकार ने 6 और 7 फरवरी को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को उनके सम्मान में राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही एक-एक घंटे के लिए स्थगित की जाएगी.
Parliament: आज संसद में बोलेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे. कोरोना की तीसरी लहर के चलते संसद के बजट सत्र की कार्यवाही दो पालियों में चल रही है. सुबह 10 बजे से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होती है वहीं शाम को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होती है.
दिल्ली: आज से बजेगी स्कूलों में घंटी, खुलेंगे कॉलेज, जिम और स्पा
राजधानी में कोरोना संक्रमण के कम मामलों के बीच आज से दिल्ली खुलने के लिए तैयार है. स्कूलों में जहां सोमवार से घंटी बजेगी तो वहीं कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में भी छात्रों की चहलकदमी होगी. साथ ही स्विमिंग पूल के साथ जिम व स्पा सेंटर भी खोले जा रहे हैं. सभी दफ्तर 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे.
Uttarakhand Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम तय, आज हरिद्वार में संबोधन
उत्तराखंड में चुनावी हवा बनाने के लिए सियासी पिच पर किस्मत आजमा रहे भाजपा प्रत्याशियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरकार है. चुनाव मैदान में उतरे सभी पार्टी प्रत्याशी चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में मोदी की जनसभा हो. हालांकि भाजपा ने प्रदेश के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम दोबारा से तय कर दिए हैं. आज पीएम मोदी हरिद्वार लोकसभा सीट में वर्चुअल संबोधन करेंगे. भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मोदी की भौतिक चुनावी रैली कराने की भी तैयारी कर रही है.