राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास आज
राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास आज होगा. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. बता दें, 1300 करोड़ रुपए की लागत से सिरोही, दौसा, बांसवाड़ा और हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा.
![Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_3009newsroom_1632965025_261.jpg)
पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ जयपुर कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ जयपुर कांग्रेस आज प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकालेगी.
![Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_3009newsroom_1632965025_223.jpg)
लश्कर तैयबा के आतंकी के खिलाफ आज कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला
अयोध्या में विवादास्पद ढांचे को गिराए जाने की बरसी 6 दिसंबर 1993 को देश के पांच स्थानों पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा और उसके साथी शमशुद्दीन एवं इरफान को 24 सितंबर को अजमेर की टाडा अदालत में पेश किया गया था. टुंडा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था. पेशी के दौरान मामले में चार्ज पर बहस हुई. आज मामले में कोर्ट अपना निर्णय सुनाएगाी.
![Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_3009newsroom_1632965025_1020.jpg)
BVG वायरल वीडियो मामला : राजाराम की जमानत पर आज होगी सुनवाई
राजस्थान हाईकोर्ट ने बीवीजी कंपनी (BVG Viral Video Case) के नगर निगम पर बकाया 276 करोड़ रुपये के भुगतान के बदले 20 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने से जुड़े मामले में आरोपी राजाराम गुर्जर की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी थी. अदालत जमानत याचिका पर अब आज सुनवाई करेगी.
![Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_3009newsroom_1632965025_62.jpg)
मौसम अपडेट: राजस्थान के 29 जिलों में आज येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 29 जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अजमेर, टोंक, करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, सिरोही, उदयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, नागौर, पाली और जोधपुर जिलों में बारिश और कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
![Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_3009newsroom_1632965025_160.jpg)
पश्चिम बंगाल : हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा में आज पड़ेंगे वोट
पश्चिम बंगाल में भवानीपुर समेत तीन सीटों पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा का उपचुनाव होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की उम्मीदवार के तौर पर भवानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं. सीएम के सामने बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीब विश्वास (Shreejib Biswas) मुकाबले में हैं.
![Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6_3009newsroom_1632965025_908.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी आज जयपुर के पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन करेंगे
राजस्थान सरकार और भारत सरकार ने सिपेट पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना जयपुर में की है. यह आत्मनिर्भर है और पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगो की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है. पीएम मोदी आज इसका उद्घाटन करेंगे.
![Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_3009newsroom_1632965025_731.jpg)
जेएनयू दीक्षांत समारोह : 470 से अधिक छात्रों को मिलेगी पीएचडी डिग्रियां
दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में आज 470 से अधिक छात्रों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. यह समारोह कोविड-19 महामारी के कारण आज वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा.
![Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_3009newsroom_1632965025_1055.jpg)
अपहरण मामले में विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर फैसला आज
लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज आज अपहरण मामले में आरोपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ अपना फैसला सुनाएंगे. अगर अमनमणि त्रिपाठी को दो साल या उससे अधिक की सजा होती है तो उनकी विधानसभा की सदस्यता भी खत्म हो जाएगी.
![Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_3009newsroom_1632965025_661.jpg)
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज
आईपीएल 2021 के 44वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होना है. एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई फ्रेंचाइजी अंकतालिका मे शीर्ष पर शुमार है. वहीं, दूसरी ओर केन विलियमसन की टीम है जो पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. हैदराबाद का लक्ष्य अब सम्मान बचाना है.