- केंद्र सरकार और किसानों के बीच आज हो सकती है वार्ता
केंद्र सरकार ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 40 किसान संगठनों को अगले दौर की वार्ता के लिए 30 दिसंबर को बुलाया है. वहीं, किसान संगठनों ने भी कृषि मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि हम 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे बातचीत के लिए निमंत्रण स्वीकार करते हैं.
- मोदी कैबिनेट की बैठक आज प्रस्तावित, हो सकते हैं कई अहम फैसले
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक लेंगे. ये बैठक सुबह 10:35 बजे प्रस्तावित है. इस बैठक में पीएम कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. बैठक में मोदी मंत्रीमंडल के सभी मंत्री और उच्चाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
- डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2020 प्रदान करेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2020 प्रदान करेंगे. ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जाएगा. डिजिटल इंडिया पुरस्कार डिजिटल प्रशासन में उल्लेखनीय पहल और व्यवहार को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र हर 2 साल में डिजिटल इंडिया पुरसकार का आयोजन करता है.
- राजस्थान से अन्य सेवाओं से आईएएस में प्रमोशन के लिए 4 पदों पर आज होंगे इंटरव्यू
आरएएस एसोसिएशन के विरोध के बीच 2 वर्ष के लिए नॉन स्टेट सिविल सेवा या अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन के जरिए चयन के लिए प्रक्रिया पूरी होने के आसार बने हैं. इसके तहत दिल्ली में आज 4 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे. ये प्रक्रिया 3 साल में पूरी होने जा रही है. इसके लिए राजस्थान सरकार ने 20 नाम दिए गए हैं. इनमें 2017 के 2 और 2018 के 2 पदों के लिए चयन होना है. वहीं 2019 और 2020 में कोई पद खाली नहीं हैं.
- भूख हड़ताल पर बैठी आशा सहयोगिनियां आज निकालेंगी विशाल रैली
जयपुर में आशा सहयोगिनियां 7 दिनों से गांधीनगर महिला और बाल विकास विभाग के बाहर धरने पर बैठी हैं. उनकी मांग है कि या तो उनका मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपये किया जाए या उनको स्थाई किया जाए. आशा सहयोगिनियों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है. साथ ही अपनी मांगों को लेकर आशा सहयोगिनियों ने बुधवार को विशाल रैली निकालने का ऐलान किया है.
- मकरविल्क्कु पूजा के लिए आज खुलेगा सबरीमाला मंदिर
तिरुवनंतपुरम स्थित सबरीमाला मंदिर में आज मकरविल्क्कु पूजा की जाएगी. इससे पहले बीते 26 नवंबर को यहां मंडला पूजा के लिए भी मंदिर खोला गया था. इसके बाद मंदिर का पट बंद कर दिया गया था. अब आज मकरविल्क्कु पूजा के लिए मंदिर का पट फिर से खोला जाएगा.
- आज से शुरू होगा इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन
आज से इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाएगा. लॉकडाउन की वजह से देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे रेलवे मंत्रालय अलग-अलग ट्रेनों का संचालन स्पेशल ट्रेनों के रूप में कर रहा है.
- भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सिरीज : तीसरे टेस्ट के लिए आज टीम के साथ जुड़ेंगे रोहित शर्मा
चोट के कारण दो टेस्ट मैच मिस करने के बाद रोहित शर्मा ने अपना 14 दिन का क्वारेंटाइन भी पूरा कर लिया है. आज भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सिरीज का तीसरा मैच खेलने के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे.
- एकनाथ खडसे आज हो सकते हैं ED के समक्ष पेश
भाजपा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए एकनाथ खडसे को ED ने नोटिस भेजा है. आज वह ED के सामने पेश हो सकते हैं.
- हरियाणा में निकाय चुनाव के नतीजे आज
हरियाणा में आज तीन नगर निगमों, 3 नगर पालिकाओं और एक नगर परिषद के लिए हुए चुनाव के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. यहां बीजेपी-जेजेपी गठबंधन और विपक्षी कांग्रेस की साख दाव पर है.