- विधानसभा का बजट सत्र, आज भी होंगे कई विधायी कार्य
विधानसभा के बजट सत्र के तहत आज भी सदन में कार्यवाही जारी रहेगी. इस दौरान सदन में कई विधायी कार्य होंगे.
- राजस्थान विधानसभा सत्र: भाजपा विधायक दल की बैठक में तय होगी रणनीति
बुधवार 3 मार्च को सुबह 10 बजे विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में विधायक वासुदेव देवनानी को सदन से बाहर करने के मामले को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है.
- भीलवाड़ा कलेक्टर वैक्सीन को लेकर आम लोगों को करेंगे जागरूक
आज बुधवार को भीलवाड़ा नगर परिषद में जिला कलेक्टर आम लोगों को कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूक करेंगे. वैक्सीन को लेकर कई लोगों में भ्रांतियां हैं. जिसके चलते वैक्सीनेशन का प्रोग्राम प्रभावित हो रहा है.
- आज रेलवे कर्मचारी यूनियन करेगी 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
जोधपुर में 3 मार्च को रेलवे कर्मचारी यूनियन 7 दिवसीय क्रिकट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है. इसका उद्घाटन डीआरएम करेंगी.
- जोधपुर में आज होगा लूप ट्रैफिक व्यवस्था का ट्रायल
जोधपुर में आज 3 मार्च को लूप ट्रैफिक व्यवस्था का ट्रायल होगा. इस दौरान जेडीए, पुलिस अधिकारी, यातायात विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. यह ट्रायल सर्वाधिक ट्रैफिक दबाव वाले नई सड़क चौराहे से जालोरी गेट तक होगा.
- हनुमान बेनीवाल 3 मार्च को वर्चुअली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल 3 मार्च को अपने निवास से दोपहर 1 बजे वर्चुअली पत्रकारों से बातचीत करेंगे.
- आज World Hearing Day है
3 मार्च को दुनिया भर में World Hearing Day मनाया जाएगा. WHO के मुताबिक भारत में 63 मिलियन लोगों की सुनने की क्षमता कम हो चुकी है.
- दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे
दिल्ली में एमसीडी के पांच वार्डों में हुए उपचुनाव के नतीजे 3 मार्च को आएंगे. मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चार केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.
- NZvsAUS: आज खेला जाएगा तीसरा टी-20 मुकाबला
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 2-0 से आगे है.
- IRCON में नॉन रिटेल निवेशकों के लिए ऑफर फॉर सेल खुलेगा आज से
सरकार ने इरकॉन इंटरनेशनल में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. 3 मार्च से नॉन रिटेल निवेशकों के लिए इसका ऑफर फॉर सेल खुल जाएगा.