- कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
राजस्थान पुलिस गुरुवार को मोस्टवांटेड गैंगस्टर विक्रम सिंह उर्फ पपला गुर्जर को लेकर जयपुर पहुंची. आज कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर का मेडिकल करवाया जाएगा और बहरोड़ कोर्ट में भी पेश किया जाएगा.
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का दौरा
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 29 और 30 जनवरी को चित्तौड़गढ़, उदयपुर और राजसमंद के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान डोटासरा कांग्रेस विधायक गजेंद्र शक्तावत के निधन पर सांत्वना जताने के साथ ही तीनों सीटों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
- रेलमगरा खेल स्टेडियम में आज से खेल कुंभ का आगाज
राजसमंद के रेलमगरा में आज से खेल कुंभ का आगाज होगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी खेल कुंभ का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सरकार के दो मंत्री हरीश चौधरी और अशोक चांदना भी शामिल होंगे. 29 से 31 जनवरी तक विभिन्न खेलों का आयोजन होगा.
- सैयद मुश्ताक अली टी-20 का सेमीफाइनल आज, तमिलनाडु से भिड़ेगी राजस्थान
सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे. दोपहर में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु की टीम राजस्थान से भिड़ेगी. शाम को पंजाब का मुकाबला बड़ौदा की टीम से होगा. फाइनल 31 जनवरी को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.
- भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में आज बुलाई महापंचायत
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत के आह्वान पर आज मुजफ्फरनगर में जीआईसी मैदान में महापंचायत होगी. इसमें सभी किसानों को 11 बजे तक पहुंचने के लिये कहा गया है.
- संसद के बजट सत्र की आज होगी शुरुआत
संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज होगी. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2021 को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. सीतारमण वित्त मंत्री के रूप में अपना तीसरा बजट पेश करेंगी.
- 29 जनवरी को होगी राज्यसभा की व्यापार सलाहकार समिति की बैठक
केंद्र की मोदी सरकार 1 फरवरी को साल 2021-22 का आम बजट पेश करेगी. वहीं, इससे पहले व्यापार सलाहकार कमेटी की बैठक भी होने जा रही है. यह बैठक आज होगी.
- चारा घोटाला: लालू यादव की जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समर्थकों की उनके जेल से बाहर आने की उम्मीदें फिर बढ़ गई हैं. चारा घोटाला के दुमका ट्रेजरी से जुड़े केस में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. लालू प्रसाद की ओर से हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दाखिल कर जमानत याचिका पर सुनवाई करने का आग्रह किया गया है.
- मुंबई में आज से बहाल होगी 204 लोकल ट्रेनें
मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में आज से 204 विशेष लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के साथ ही उपनगरीय नेटवर्क पर चालू सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 2,985 हो जाएगी.
- अमेजन प्राइम वीडियो पर आज रिलीज होगी 'मास्टर'
तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मास्टर' आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म में तलपति विजय और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की पटकथा लोकेश कंगराज ने लिखी है और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है. 'मास्टर' फिल्म की कहानी जॉन दुराईराज नाम के एक शराबी प्रोफेसर (विजय) के आसपास घूमती है.